Home Uncategorized iPhone जैसे Notch और 276,510 AnTuTu Score के साथ आ सकता है...

iPhone जैसे Notch और 276,510 AnTuTu Score के साथ आ सकता है OnePlus 6: बेंचमार्क स्नेपशॉट्स द्वारा

0

पिछले हफ्ते काफी अफवाहे सामने आई की OnePlus 6 प्रोटोटाइप की फोटो लीक हुई है। लीक हुई फोटो में आप देख सकते है की फ़ोन में सामने की तरफ iPhone X की तरह एक Notch दिया जायेगा। अभी हाल ही में OnePlus 6 स्मार्टफोन को AnTuTu पर उसके बेंचमार्क स्कोर(276,510) के साथ देखा गया है।

स्क्रीनशॉट देखने पर आपको पता चलेगा की OnePlus 6 का फ्रंट डिज़ाइन एप्पल के सबसे पहले OLED iPhone जैसे डिज़ाइन से काफी मिलता जुलता होगा।

AnTuTu Benchmark Score

यहाँ बेंचमार्क प्लेटफार्म पर एक OnePlus डिवाइस दिखाई गयी है जिसका कोड नाम OnePlus 6000 रखा गया है। अगर कंपनी के पुराने पैटर्न को देखे तो  OnePlus A5000 और A5010 कोड नाम फ़ोन को OnePlus 5 और 5T नाम से लांच किया गया था तो यहाँ पूरी सम्भावना है की A6000 कंपनी का आगामी OnePlus 6 होगा।

यहाँ पर A6000 को बेंचमार्क पर एवरेज 276,510 स्कोर मिला है जो शाओमी के MI MIx 2S के स्कोर 273,741 से ज्यादा है और अफवाहों के अनुसार फ़ोन में आपको पावरफुल फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी जा सकती है।

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

डिस्प्ले की बात करे तो स्क्रीनशॉट से साफ़ हो जाता है की iPhone जैसा Notch दिया जायेगा तथा Oppo 15 duo की ही तरह इसमें स्क्रीन रेश्यो 19:9 रखा जा सकता है। रियर में साइड में आपको ग्लास पैनल पर वर्टीकल ड्यूल- कैमरा मिलेगा जिसके नीचे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.।

फ़ोन के बारे में अभी कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन हम कह सकते है की यह फ़ोन आपको 6GB रैम और कम से कम 64GB स्टोरेज के साथ दिया जा सकता है जो नवीनतम एंड्राइड 8.1 ओरेओ पर लेटेस्ट OxygenOS पर रन करेगा। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी जून 2018 में यह स्मार्टफोन लांच कर सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version