Intel अपनी नयी फ्लैगशिप CPU सीरीज जल्द ही लॉन्च करने वाला है। इसे Intel Core Ultra 200S सीरीज के नाम से पेश कुया जायेगा। इस बार कंपनी ने गेमिंग और AI पर ध्यान देते हुए अपने नए फ्लैगशिप CPU को तैयार किया है। AI टास्क को बेहतर तरीके से परफॉर्म करने के लिए इसमें NPU और न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट को शामिल किया गया है। गेमिंग या कोई भी हैवी टास्क परफॉर्म करते समय CPU गर्म न हो, इसके लिए इसमें कूलर और भी अच्छे से चलें, इसका खास ध्यान रखा गया है।
इसका कोडनेम Arrow Lake S है। प्रोडक्ट मार्केटिंग क्लाइंट कंप्यूटिंग के वाईस प्प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर के अनुसार ये CPU पिछली जनरेशन की तुलना में कम बिजली खपत पर बेहतर परफॉरमेंस देगा। कंपनी पहला intel AI कंप्यूटर पेश करने वाली है, जो कंप्यूटर और मोबाइल दोनों क्षेत्र के लोगों को काफी पसंद आने वाला है।
कंपनी के अनुसार जब आप सिंगल कोर का उपयोग करेंगे तो आपको लगभग आधी बिजली खपत होती हुई दिखेगी, हालाँकि गेमिंग के दौरान इसमें 50 to 150 watts तक का अंतर देखने को मिल सकता है।
ये पढ़ें: Samsung डिवाइसों की लिस्ट जिनमें मिलेगा One UI 7 (Android 15)
Intel Core Ultra 9 गेमिंग परफॉरमेंस
हाल ही में कंपनी ने अपने नए Intel Core Ultra 9 285K में Assassin’s Creed Mirage की गेमिंग परफॉरमेंस बताई, जिसमें ये गेम 80 वाट पर चला और CPU ने काफी बेहतर परफॉर्म किया। कंपनी का दावा है, कि Call of Duty: Modern Warfare III, F1 24, और Total War: Pharaoh जैसे गेम्स में इसे 58 वाट तक लाया जा सकता है।
टेम्परेचर की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया, कि जब गेम को 360mm all-in-one cooler के साथ 1080p में खेला गया तो इसका टेम्परेचर लगभग 13C के आस पास ही रहा।
Intel Core Ultra 200S सीरीज लॉन्च की तारीख और कीमत
कंपनी इसे 24 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। बात करें कीमत की, तो इस सीरीज में 5 वैरिएंट्स को शामिल किया गया है, इनमें से KF सीरीज के साथ बिल्ट इन GPU नहीं मिलेगा। इनकी कीमत कुछ इस प्रकार है।:
- Ultra 9 285K – $589
- Core Ultra 7 265K – $394
- Core Ultra 5 245K – $309
- Ultra 7 265KF – $379
- Ultra 5 245KF – $294
ये पढ़ें: realme Techlife Studio H1 15 अक्टूबर को भारत में होंगे लॉन्च; जानें प्रमुख फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।




































