Home Uncategorized 4G VoLTE सपोर्ट के साथ Infocus A2 भारत में हुआ लॉन्च: जाने...

4G VoLTE सपोर्ट के साथ Infocus A2 भारत में हुआ लॉन्च: जाने मूल्य और स्पेसिफिकेशन

0

इनफोकस ने भारत में अपने किफायती स्मार्टफोन A2 को लांच कर दिया है। इनफोकस A2 में आपको एंट्री-लेवल स्मार्टफोन जैसे हार्डवेयर मिलेंगे जो काफी हद तक रेडमी 5A के विकल्प के रूप में पेश हो सकता है। फ़ोन में कोई खास फीचर नहीं है जो आपका ध्यान आकर्षित कर सके।

Infocus A2 की विशेषताएँ

Infocus A2 1.3GHz क्वाड-कोर Spreadtrum SC9832 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो एंड्रॉइड नोगाट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फ़ोन में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है, जिसको आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा सकते है।

इसमें 2.5 डी ग्लास के साथ 5-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। फ़ोन की मोटाई सिर्फ 8.9mm दी गयी है वही यह फ़ोन आपको ब्लैक और गोल्ड इन दो रंग विकल्पों में मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए, फ़ोन में बैक साइड पर 5MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। अन्य सुविधाओं में ड्यूल-सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और 2400mAh की बैटरी दी गयी है।

जाहिर है की इनफोकस के पिछले फ़ोन Vision 3 की तरह A2 में उतना अधिक आकर्षण नहीं है लेकिन ये फ़ोन शायद ऑफलाइन खरीदारों के लिए वैल्यू फॉर मनी रह सकता है।

Infocus A2 की कीमत और डिस्काउंट ऑफर

इनफोकस A2 की भारत में कीमत 5,199 रुपए रखी गयी है। लेकिन खरीदारों को यह फ़ोन खरीदने पर 300 रुपए का मोबिक्विक डिस्काउंट और रिलायंस जिओ पर 30GB अधिक डाटा मिलेगा।

Infocus A2 का विवरण

मॉडल Infocus A2
डिस्प्ले 5- इंच HD डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.3GHz Quad-Core Spredtrum
रैम 2GB
आंतरिक स्टोरेज 16GB (समर्पित मेमोरी कार्ड स्लॉट)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड नोगट 7.0
प्राथमिक कैमरा 5MP एलईडी फ़्लैश के साथ
सेकेंडरी कैमरा 5MP का सेल्फी कैमरा
बैटरी 2400mah
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 4.0, Audio Jack,
कीमत 5,199 रुपए

 

Nokia 8: भारत का सबसे किफायती Snapdragon 835 स्मार्टफोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version