Infinix Smart 5 हुआ ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Smart 5 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, स्पेसिफिकेशन्स देखने से साफ़ है की ये एक एंट्री-लेवल या बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी। सिंगल रैम एंड स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Infinix Smart 5 की कीमत

डिवाइस के लिस्ट होने के बाजवूद अभी कंपनी ने इसकी किमटके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। फोन आपको आइस ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और क्वेटज़ल सियान कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन की सेल  डेट का भी अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

Infinix Smart 5 के फीचर

फोन में आपको सामने की तरफ 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले 720×1600 रेज़ोलुशन और IPS पैनल के साथ मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर 1.8Ghz प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जिसके अलावा कंपनी ने प्रोसेसर के बार में कुछ नहीं बताया है। Smart 5 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है। 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 QVGA कैमरा सेंसर दिए गये है। सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए फोन  सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए ग्लोबल वेरिएंट में वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन में आपको 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सेंसर्स के लिए इसमें एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। फोन का डायमेंशन 165.4×73.4×8.75mm का है।

Related Articles

ImageThe Family Man 3: किसने ली सबसे ज़्यादा फीस? और सबसे बड़ा सरप्राइज़, कौन चुरा ले गया शो

अगर आप The Family Man यूनिवर्स के फैन हैं, तो The Family Man Season 3 आपके वीकेंड को एकदम मनोरंजन से भरपूर और हाई-ऑक्टेन बना सकता है। मनोज बाजपेयी दोबारा लौट आए हैं और ट्विस्ट से है कि इस बार वो एजेंट नहीं, बल्कि वॉन्टेड बनकर आये हैं। यही ट्विस्ट इस बार की कहानी का …

ImageInfinx S5 की स्पेसिफिकेशन और इमेज आई लांच के पहले सामने: 4GB रैम और पंच होल डिस्प्ले होगा खास

Infinix S5 को हाल ही में Android Exterprise Solutions Directoryपर लिस्ट किया गया है जहाँ इसकी काफी स्पेसिफिकेशन सामने आ गयी है। ऑनलाइन एक्सक्लूसिव ब्रांड इन्फिन्क्स ने ट्विटर पर भी इस डिवाइस को तीज किया था जिसमें सुपर सिनेमा डिस्प्ले या कहे पंच होल डिस्प्ले को दिखाया गया है। इसके अलावा फ्लिप्कार्ट पर भी …

ImageInfinix Zero 8 हुआ 64MP क्वॉड कैमरा और 90Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च

Infinix Zero 8 स्मार्टफोन को आज इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Infinix Zero 6 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है, जो पिछले साल मार्च में लॉन्च हुआ था। डिवाइस को ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, क्वैड रियर कैमरा सेटअप और हाई-रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ पेश किया है। फोन में डायमंड …

Imageबड़ी बैटरी और ट्रिपल-फोल्ड डिस्प्ले के साथ इसी दिन लॉन्च होगा Samsung Galaxy Z TriFold

Samsung अब फोल्डेबल फोनों को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी में है। लंबे समय से चर्चाओं में चल रहा Galaxy Z TriFold, जो कंपनी का पहला triple-folding smartphone होगा, अब आखिरकार 5 दिसंबर 2025 तक लॉन्च हो सकता है। ये दवा एक नए लीक में किया गया है। माना जा रहा है कि …

Image8,000 से भी कम में 7000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये फोन

Motorola ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G06 Power लॉन्च कर दिया है। इस नए Motorola बजट फोन की कीमत 8,000 रुपये से भी कम है, लेकिन फीचर्स देखकर यकीन करना मुश्किल है। कंपनी ने इस फोन में काफी कम दाम में 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर दिए हैं। …

Discuss

Be the first to leave a comment.