Home न्यूज़ Infinx S5 की स्पेसिफिकेशन और इमेज आई लांच के पहले सामने: 4GB...

Infinx S5 की स्पेसिफिकेशन और इमेज आई लांच के पहले सामने: 4GB रैम और पंच होल डिस्प्ले होगा खास

0
Infinix S5

Infinix S5 को हाल ही में Android Exterprise Solutions Directory  पर लिस्ट किया गया है जहाँ इसकी काफी स्पेसिफिकेशन सामने आ गयी है। ऑनलाइन एक्सक्लूसिव ब्रांड इन्फिन्क्स ने ट्विटर पर भी इस डिवाइस को तीज किया था जिसमें सुपर सिनेमा डिस्प्ले या कहे पंच होल डिस्प्ले को दिखाया गया है। इसके अलावा फ्लिप्कार्ट पर भी इसकी पेज लाइव हो गया है। यह 15 अक्टूबर को इंडिया में लांच किया जायेगा। तो चलिए नज़र डालते है इसके लीक हुए फीचरो पर:

यह भी पढ़िए: Realme C2 का रिव्यु: बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 6000?

Infinx S5 के आपेक्षित फीचर

डिवाइस के नाम के अलावा कंपनी ने वैसे आधिकारिक रूप से अभी कोई जानकारी सहरे नहीं की है लेकिन गूगल प्ले कंसोल और एंड्राइड एंटरप्राइज लिस्टिंग के अनुसार यहाँ 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले 320PPI के साथ दी गयी है। फोन में सामने की तरफ 32MPका सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

अगर पीछे की तरफ देखे तो यहाँ माइक्रो लेंस, पोर्ट्रेट लेंस, वाइड एंगल लेंस के अलावा प्राइमरी सेंसर भी दिया गया है।

डिवाइस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी। प्रोसेसर के लिए मीडियाटेक ओक्टा कोर हेलिओ P22 चिपसेट के साथ एंड्राइड पाई देखने को मिल सकता है।

डिवाइस लांच के बाद 21 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी, जिसकी कीमत 10,000 रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version