Home न्यूज़ शुरू हुई India vs Bangladesh ODI सीरीज, Sony Liv पर लाइव स्ट्रीम...

शुरू हुई India vs Bangladesh ODI सीरीज, Sony Liv पर लाइव स्ट्रीम होगा मैच

0

India vs Bangladesh ODI सीरीज (एक दिवसीय मैच श्रृंखला) 4 दिसम्बर से बांग्लादेश में शुरू हो चुकी है। इस एक दिवसीय श्रृंखला में पांच मैच खेले जायेंगे, जिसमें तीन One-Day मैच और 2 टैस्ट मैच शामिल हैं। इस श्रृंखला का पहला मैच बांग्लादेश के Sher-e Bangla स्टेडियम में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने भारत को मात्र एक रन से हराया है। अगर आप भी क्रिकेट फैन हैं, तो इन सभी मैचों का आनंद अपने टेलीविज़न के साथ-साथ OTT पर भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े:- Netflix के नाम पर 74 साल के बुज़ुर्ग का हुआ बंटाधार, गंवाए 1.22 लाख रूपए

किस OTT प्लेटफार्म पर लाइव स्ट्रीम होगी India vs Bangladesh ODI सीरीज

OTT पर लाइव क्रिकेट के चलन ने क्रिकेट प्रेमियों की आधी समस्याओं का समाधान कर दिया है। जो दर्शक किसी कारणवश टीवी पर मैच का आनंद नहीं ले पाते उन्हें निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं हैं। अब आप OTT प्लेटफार्म की सहायता से कहीं भी लाइव मैच देख सकते हैं। टीवी और डिजिटल दोनों के लिए India vs Bangladesh ODI सीरीज की स्ट्रीमिंग राइट्स Sony Sports नेटवर्क के पास हैं। अर्थात आप टीवी पर Sony Sports Ten चैनल पर विभिन्न भाषाओं में मैच देख पाएंगे। OTT दर्शक कहीं भी बैठकर Sony LIV ऐप द्वारा इन सभी मैचों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। भारतीय समय के अनुसार मैच को सुबह 11.30 बजे से प्रसारित किया जायेगा।

Sony Liv मेंबरशिप प्लान/ टीवी प्लान

Sony Liv पर यह सीरीज देखने के लिए आपके पास Sony Liv का सब्सक्रिप्शन होेना जरूरी है। इस OTT प्लेटफॉर्म में मूवी, सीरीज और शो के अलावा आप लाइव गेम्स भी देख सकते हैं। प्लेटफॉर्म के प्रीमियम मासिक सदस्यता की कीमत 299 रुपये है, जबकि वार्षिक और छह महीने की सदस्यता की कीमत क्रमशः 699 रुपये और 999 रुपये है।

वहीं टीवी पर यह Sony Sports Ten नामक चैनल पर अलग-अलग भाषाओ में प्रसारित किया जायेगा। वह चैनल इस प्रकार है:-

  • Sony Sports Ten 3 – Hindi | Rs 20.6
  • Sony Sports Ten 3 HD – Hindi | Rs 20.6
  • Sony Sports Ten 4 – Tamil/Telugu | Rs 20.6
  • Sony Sports Ten 4 HD – Tamil/Telegu | Rs 20.6
  • Sony Sports Ten 5 – English | Rs 20.6
  • Sony Sports Ten 5 HD – English | Rs 20.6

दूरदर्शन पर भी प्रसारित होगा मैच

जिन घरों में OTT या महंगे डिश नहीं खरीदे जा सकते उनका भी बड़ा ख्याल रखा गया है। Sony Liv और Sony Sports के अलावा DD Sports पर भी मैच को एकदम फ्री में देखा जा सकता है। यह एक्सक्लिसूव तौैर पर DD Free Dish set-top box पर उपलब्ध है। DD Sports को channel number 77 पर ट्यून कर सकते हैं।

India vs Bangladesh, किस-किस को शामिल किया गया है टीम में

तकरीबन सात सालों के बाद बांग्लादेश की ज़मीन पर ODI मैच खेला जा रहा है। बताया जा रहा है कि 2023 में होने वाले एक दिवसीय वर्ल्डकप के अभ्यास के लिए इन मैचों को आयोजित किया गया है और टीमों को को भी उसी रूप में बनाया गया है। टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), के.एल राहुल, विराट कोहली सहित रविंदर जाडेजा, श्रेयस ऐय्यर, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज आदि दिग्गज खिलाडी है।

इसे भी पढ़े:- Amazon Prime पर रिलीज़ हुई, अक्षय कुमार की फिल्म “राम सेतु”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version