Home Uncategorized Huawei Nova 8 हुआ किरिन 820E प्रोसेसर और 64MP क्वैड कैमरा के...

Huawei Nova 8 हुआ किरिन 820E प्रोसेसर और 64MP क्वैड कैमरा के साथ ग्लोबली लांच, जाने क्या है ख़ास

0

Huawei ने Nova 8 सीरीज के तहत Nova 8 और Nova 8 Pro दो स्मार्टफ़ोनों को पिछले साल लांच किया था। दोनों ही फोन अभी तक सिर्फ चीन के मार्किट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध थे लेकिन आज कंपनी ने Huawei Nova 8 के ग्लोबल एडिशन को लांच कर दिया है। इसमें आपको Kirin 985 की जगह Kirin 820E चिपसेट देखने को मिलती है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Huawei Nova 8 की कीमत

रशियन मार्केट में यह फोन RUB 39,999 में लॉन्च हुआ है जो इंडियन मार्किट के अनुसार 40,000 रुपये के आसपास होती है।

HUAWEI Nova 8 ग्लोबल वैरिएंट के फीचर

Nova 8 में सामने की तरफ 6.57-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली OLED डिस्प्ले पंच होल के साथ दी गयी है। डिस्प्ले आपको यहाँ पर 90Hz रिफ्रेश रेट और दोनों किनारों पर कर्व के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ भी 4G सपोर्ट वाली चिपसेट Kirin 820E दी गयी है जिसको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया है।

फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 64MP+8MP+2MP+2MP का क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप पंच होल के तहत दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 11 आधिरत EMUI 12 OS पर रन करती है।

अन्य फीचरों में, 3,800mAh की बड़ी बैटरी, 66W फ़ास्ट चार्जिंग, ड्यूल सिम, टाइप-C, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी शामिल किये गये है। बायोमीट्रिक के लिए यहाँ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और face अनलॉक दोनों का ही विकल्प दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version