Home अफवाहे/लीक्स Huawei Nova 3 हो सकता है 6.3-इंच डिस्प्ले और 4 कैमरा के...

Huawei Nova 3 हो सकता है 6.3-इंच डिस्प्ले और 4 कैमरा के साथ 18 जुलाई को लांच

0

काफी दिनों से चर्चा में रहने के बाद आखिरकार Huawei द्वारा अपनी आगमी डिवाइस Huawei Nova 3 को लांच करने की आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है। यह डिवाइस 18 जुलाई को लांच होगी जिसके मीडिया इनवाइट भी रोल-आउट कर दिए गये है।

इवेंट इनवाइट

कंपनी द्वारा Weibo साईट पर एक टीज़र पोस्टर पोस्ट किया गया है जहाँ साफ़ तौर पर इवेंट डेट और डिवाइस का खुलासा किया गया है। डिवाइस से जुडी काफी लीक और अफवाहे पहले ही सामने आ चुकी है तो डिजाईन और स्पेसिफिकेशन काफी हद तक पता लग गये है।

यह भी पढ़िए: Oppo A3s हो सकता है “सुपर फुल स्क्रीन पैनल” के साथ जल्द ही इंडिया में लांच

Huawei Nova 3 के फीचर

अगर अफवाहों को आधार माने तो, Huawei Nova 3 में आपको 6.3-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी जा सकती है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ पर आपको ओक्टा-कोर Kirin 659 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है।

Huawei Nova 3

फोटोग्राफी के लिए, डिवाइस में आपको 4-कैमरा सेंसर दिए जायेंगे यह तो सुनिश्चित हो चूका है जो इस डिवाइस का ख़ास आकर्षण भी साबित होगा। Nova 3 में आपको पीछे की तरफ 16MP + 24MP का कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जबकि 24MP+2MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

अन्य सुविधाओं में, यहाँ पर आपको पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 3650mAh की सुपर चार्ज सपोर्ट वाली बैटरी भी दी जा सकती है। यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर रन करती हुई मिलेगी।

Huawei Nova 3 की कीमत और उपलब्धता

अभी डिवाइस की कीमत और बिक्री की डेट से जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह डिवाइस आपको लाइट ब्लू, गोल्ड, और ब्लुइश-पर्पल कलर विकल्प में उपलब्ध होगा।

Huawei Nova 3 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Huawei Nova 3
डिस्प्ले 6.3-इंच (19:9) FHD+ फुल व्यू, नौच डिस्प्ले,
प्रोसेसर 1.8GHz ओक्टा-कोर Kirin 659
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB, माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरेओ
सेल्फी कैमरा 24MP+2MP
रियर कैमरा 16MP+24MP, LED फ़्लैश,
बैटरी 3,650mAh सुपर चार्ज
अन्य ड्यूल-सिम, 4G, VoLTE, Wi-Fi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत अभी घोषित नहीं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version