Home Uncategorized HTC U12 / U12+ के प्रेस रेंडर हुए लीक; होगा Quad-Camera और...

HTC U12 / U12+ के प्रेस रेंडर हुए लीक; होगा Quad-Camera और 18:9 डिस्प्ले युक्त

0

HTC का आगामी फोन 2018 का फ्लैगशिप फोन साबित होगा जो मई की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। यहाँ पर फोन के नाम को लेकर थोडा संशय बना हुआ है की इसका नाम HTC U12 होगा या HTC U12+। लेकिन फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई संशय नहीं है क्योकि यह पिछले महीने ही लीक हो गयी थी। (Read in English)

अब इन्टरनेट पर फोन के रेंडर लीक होने पर फोन के बारे में काफी कुछ सामने आ गया है। यहाँ पर इसका क्रेडिट ताइवान के एक स्क्रीन प्रोटेक्टर मैन्युफैक्चरर को जाता है जिन्होंने अपनी वेबसाईट पर फोन की लाइव इमेज पोस्ट की।

यह भी पढ़िए: Nokia 7 Plus हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

HTC U12 (U12+) के फीचर (आपेक्षित)

इमेज में साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है की HTC U12 में 18:9 रेश्यो डिस्प्ले और रियर तथा फ्रंट दोनों तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा। डिजाईन के बारे में बात करे तो फोन में HTC U11+की ही तरह थोडा घुमावदार बैक पैनल दिया जा सकता है। यहाँ पर फिंगरप्रिंट सेंसर को भी रियर साइड में जगह दी गयी है। सामने की तरफ फोन में काफी पतले बेज़ेल और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गयी है।

पहले प्राप्त लीक्स के अनुसार, HTC U12 (U12+) में 6-इंच की (2880 x 1440 पिक्सेल्स) QHD+ सुपर LCD डिस्प्ले और ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ-साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़िए: Nokia 6 (2018) हुआ स्नैपड्रैगन 630 के साथ भारत में लांच; जाने कीमत 

फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर साइड में 12MP के HTC अल्ट्रापिक्सल्स प्राइमरी कैमरे के साथ 16MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फ़ोन में रियल टाइम बोकेह इफ़ेक्ट की सुविधा वाला 8MP का ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है।

HTC U12 में उम्मीद है की एंड्राइड ओरियो आधारित HTC Sense UI दिया जा सकता है। अन्य विशेषताओ में 3,420mAh बैटरी, USB टाइप-C पोर्ट, IP68 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट, 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ, GPS और NFC शामिल की गयी है।

HTC U12/U12+ का विवरण

मॉडल HTC U12
डिस्प्ले 6-इंच (2880×1440) QHD+ Super LCD Display, Gorilla Glass 5
प्रोसेसर ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 प्रोसेसर, Adreno 630 GPU
रैम 6GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB/128GB (मेमोरी कार्ड द्वारा बढ़ाई जा सकती है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरियो (HTC Sence UI)
प्राथमिक कैमरा 12MP +16MP कैमरा एलईडी फ़्लैश के साथ
सेकेंडरी कैमरा 8MP+8MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 3,420mAh, फ़ास्ट चार्जिंग
अन्य  हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G VoLTE,IP68 water and dust resistant, Wi-Fi, GPS, Bluetooth 5, Finger print sensor, OTG, NFC, GPS, USB टाइप- C
प्राइस अभी घोषित नहीं

 

7 Smartphones Expected to Launch In April 2018 In India

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version