Home अफवाहे/लीक्स HTC Desire 12, Desire 12 Plus होंगे इंडिया में 6 जून को...

HTC Desire 12, Desire 12 Plus होंगे इंडिया में 6 जून को लांच; जाने क्या हो सकते है स्पेसिफिकेशन

0

HTC अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Desire 12 और Desire 12+ को इंडिया में 6 जून को लांच करने के लिए तैयार है। कंपनी ने इन दोनों फ़ोनों के टीज़र आधिकारिक रूप से पेश कर दिए है। यह दोनों डिवाइस इसी साल मार्च को ग्लोबल रूप से लांच किये गये थे और हम उम्मीद कर सकते है की इंडिया में भी दोनों फोन इन्ही समान स्पेसिफिकेशन के साथ इंडिया में लांच किये जायेंगे।

कंपनी के आधिकारिक टीज़र से स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं होता, लेकिन लॉन्च की तारीख की पुष्टि होती है। लेकिन यह दोनों डिवाइस 18:9 रेश्यो के साथ काफी किफायती कीमत में लांच की गयी थी।

HTC Desire 12 के फीचर

Desire 12 में आपको 5.5-इंच की HD+ (720×1440 पिक्सेल्स) IPS डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ क्वैड-कोर MediaTek MT6739 चिपसेट के साथ 2GB/3GB रैम तथा 16GB/32GB स्टोरेज के विकल्प दिए जा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, रियर साइड आपको 13MP का कैमरा सेंसर दिया गया है जिसमे आपको PDAF, f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ LED फ़्लैश भी दी गयी है। सामने की तरफ आपको 5MP का BSI सेंसर दिया गया है। यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो आधारित HTC sense OS पर रन करती हुई मिल सकती है जिसके साथ 2730mm की बैटरी भी दी जा सकती है।

कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में, 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB, और 3.5mm ऑडियो जैक दिए गये है। इसके अलावा फोन में एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, G-सेंसर और मैग्नेटिक सेंसर दिए गये है।

HTC Desire 12+ के फीचर

Desire 12+ में आपको 6-इंच की HD+ (720×1440 पिक्सेल्स) IPS डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 3GB रैम तथा 32GB स्टोरेज के विकल्प दिए जा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, रियर साइड आपको 13MP + 2MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो आपको बोकेह मोड, फेस अनलॉक, और पैनोरमा मोड की सुविधा भी देता है। जिसमे आपको PDAF, f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ LED फ़्लैश भी दी गयी है। सामने की तरफ आपको 8MP का BSI सेंसर दिया गया है जिसमे आपको ब्यूटी मोड और HDR मोड दिया जा सकता है। यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो 8.0 पर रन करती हुई मिल सकती है जिसके साथ 2965mm की बैटरी भी दी जा सकती है।

कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में, 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB, और 3.5mm ऑडियो जैक दिए गये है। इसके अलावा फोन में एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, G-सेंसर और मैग्नेटिक सेंसर दिए गये है। फोन में आपको पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

HTC Desire 12, Desire 12+ के स्पेसिफिकेशन

मॉडल HTC Desire 12 HTC Desire 12+
डिस्प्ले 5.5-इंच की HD+ IPS, 18:9 स्क्रीन रेश्यो 6-इंच की FHD+ IPS, 18:9 स्क्रीन रेश्यो
प्रोसेसर क्वैड-कोर MediaTek MT6739 चिपसेट ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट
रैम 2GB/3GB 3GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB/32GB 32GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरियो आधारित HTC Sence एंड्राइड ओरेओ आधारित HTC Sence
प्राइमरी कैमरा 13MP, f/2.2 अपर्चर, LED फ़्लैश 13MP+2MP, f/1.7, f/2.2, PDAF, बोकेह मोड, पैनोरमा मोड
सेकंड्री कैमरा 5MP 8MP, ब्यूटी मोड, HDR मोड
बैटरी 2730mAh 2965mAh
अन्य 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB, और 3.5mm ऑडियो जैक 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB, और 3.5mm ऑडियो जैक फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत  अभी घोषित नहीं  अभी घोषित नहीं

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version