Home न्यू लांच HTC Desire 12 और 12+ हुए 18:9 रेश्यो डिस्प्ले के साथ इंडिया...

HTC Desire 12 और 12+ हुए 18:9 रेश्यो डिस्प्ले के साथ इंडिया में लांच; कीमत 15,800 से शुरू

0

HTC ने आज अपने 2 मिड-रेंज स्मार्टफोन Desire 12 और Desire 12+ को इंडिया में लांच कर दिया है जिनकी कीमत 15,800 रुपए से शुरू होती है जो इन्हें अभी तक का सबसे किफायती HTC स्मार्टफोन बनाता है। HTC की ये दोनों डिवाइस काफी पतले बेज़ेल डिस्प्ले के 18:9 रेश्यो के साथ लांच की गयी है।

HTC Desire 12 और 12+ के मुख्य आकर्षण:

  • 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो
  • नवीनतम एंड्राइड ओरियो 8.1
  • 2TB तक माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट
  • किफायती कीमत (15,800 से शुरू)

यह भी पढ़िए: Xiaomi Redmi 6-सीरीज हो सकती है 12 जून को चीन में लांच

HTC Desire 12 और Desire 12+ के फीचर

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो HTC Desire 12 में आपको 5.5-इंच की 720×1440 पिक्सेल रेज़ोलुशन वाली IPS डिस्प्ले दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 रखा गया है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ पर क्वैड-कोर MediaTek MT6739 चिपसेट के साथ आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है, जिसको आप 2TB तक बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़िए: HTC Desire 12, Desire 12 Plus होंगे इंडिया में 6 जून को लांच; जाने कीमत

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 13MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में आपको फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस, BSI सेंसर, f/2.2 अपर्चर, LED फ़्लैश, बोकेह मोड, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर भी दिए गये है। सामने की तरफ f/2.4 अपर्चर युक्त 5MP का BSI सेंसर दिया गया है।

दूसरी तरफ, HTC Desire 12+ में आपको थोडा बड़ी स्क्रीन और बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहाँ पर आपको 6-इंच की HD+ IPS 18:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ पर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड के द्वारा 2TB तक बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़िए: Moto G6 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro; कौन साबित होता है बेहतर

फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ 13MP + 2MP का ड्यूल कैमरा कॉम्बिनेशन दिया गया है। जिसके साथ आपको फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस, BSI सेंसर, f/2.2 अपर्चर, LED फ़्लैश, बोकेह मोड, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर भी दिए गये है। सामने की तरफ f/2.0 अपर्चर युक्त 8MP का BSI सेंसर दिया गया है जो लो-लाइट में बेहतर इमेज आउटपुट देने में सक्षम है. यहाँ पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर की  सुविधा भी दी गयी है।

HTC Desire 12 और Desire 12+ की कीमत और उपलब्धता

HTC की ये दोनों डिवाइस स्पेसिफिकेशन के हिसाब से थोडा ज्यादा कीमत के साथ पेश की गयी है। जहाँ HTC Desire की कीमत 15,800 रुपए रखी गयी है वहीँ Desire 12+ आपको 19,790 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होता है। दोनों डिवाइस ब्लैक और स्लिवर कलर विकल्प में पेश की गयी है।

HTC Desire 12, Desire 12+ के स्पेसिफिकेशन

मॉडल HTC Desire 12 HTC Desire 12+
डिस्प्ले 5.5-इंच की HD+ IPS, 18:9 स्क्रीन रेश्यो, 2.5D कर्वड ग्लास 6-इंच की FHD+ IPS, 18:9 स्क्रीन रेश्यो, 2.5D कर्वड ग्लास
प्रोसेसर क्वैड-कोर MediaTek MT6739 चिपसेट ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट
रैम 2GB/3GB 3GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB, 2TB तक बढ़ा सकते है 32GB, 2TB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरियो आधारित HTC Sence एंड्राइड ओरेओ आधारित HTC Sence
प्राइमरी कैमरा 13MP, f/2.2 अपर्चर, LED फ़्लैश 13MP+2MP, f/1.7, f/2.2, PDAF, बोकेह मोड, पैनोरमा मोड
सेकंड्री कैमरा 5MP 8MP, BSI सेंसर, LED फ़्लैश
बैटरी 2730mAh 2965mAh
अन्य 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB, और 3.5mm ऑडियो जैक 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB, और 3.5mm ऑडियो जैक फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत 15,800 रुपए 19,790 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version