Home टिप्स एंड ट्रिक्स ऐसे करें Instagram के नए फीचर नोट्स (Notes) का इस्तेमाल

ऐसे करें Instagram के नए फीचर नोट्स (Notes) का इस्तेमाल

0

इंस्टाग्राम समय- समय पर अपने यूज़र्स के मनोरंजन के लिए App में कुछ न कुछ अपडेट्स करता रहता है। कंटेंट शेयरिंग App Instagram ने नोट्स (Notes) के नाम से एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है। इस नए फीचर के जरिए अब इंस्टाग्राम यूज़र बिना DM (Direct Message) या स्टोरी पोस्ट किए भी अपने फॉलोवर्स से कोई भी जानकारी शेयर कर पाएंगे। आइये जानते है कैसे करे इस नए फीचर का इस्तेमाल ?

यह भी पढ़े :- Realme 10 Pro रिव्यु: मिड-रेंज में एक और बेहतर विकल्प ?

क्या है ये नोट्स (Notes) फीचर ?

नोट्स (Notes) इंस्टाग्राम का एक नया फीचर है। इस नए फीचर के माध्यम से आप बिना वीडियो या तस्वीर के केवल टेक्स्ट के माध्यम से अपनी कोई भी जानकारी, अपडेट या सन्देश अपने फॉलोवर्स तक पहुँचा सकते हैं। ये टेक्स्ट अधिकतम 60 कैरेक्टर का होगा। इंस्टाग्राम यूजर ये भी तय कर पाएंगे कि उनके नोट्स को कौन से फॉलोवर्स देख सकते हैं और आप चाहे तो किसी भी यूज़र के नोट्स म्यूट भी कर सकते हैं। इस फीचर के आ जाने के बाद इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर, कंटेंट क्रीएटर और बिजनेसमैन को काफी सहूलियत हो गई है। अब नोट्स फीचर के जरिए इंस्टाग्राम यूज़र 60 कैरेक्टर में कोई न्यूज, अपडेट और जरूरी जानकारी अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

ऐसे कर पाएंगे लेटेस्ट फीचर का इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपने Instagram App को ओपेन करें और फिर टॉप पर दिखाई दे रहे डायरेक्ट मैसेज ऑप्शन पर क्लिक करें या फिर पेज को दाहिने तरफ स्क्रॉल करें।
  • अब सामने नजर आ रहे योर नोट (Your Note) ऑप्शन पर क्लिक करें ऐसा करते ही आपके सामने एक नया टैब खुल जाएगा।
  • App पर खुले इस टैब पर अपने मनमुताबिक टेक्स्ट को टाइप करें, याद रहे आपके द्वारा टाइप किया गया कंटेंट 60 कैरेक्टर से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • टाइप किया गया कंटेंट एक बार शेयर हो जाने के बाद उसे सेलेक्टेड फॉलोवर्स अगले 24 घंटे तक देख सकते हैं।
  • जिन फॉलोवर्स को आपने प्रतिक्रिया देने की अनुमति दी हुई होगी वह शेयर किए गए टेक्स्ट कंटेंट (Note) पर चाहें तो अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकेंगे।

आप एक दिन में जितने चाहें उतने नोट्स अपने अकॉउंट पर पोस्ट कर सकते हैं। एक समय पर केवल एक ही नोट आपके फॉलोवर्स को दिखाई देगा। आपके सभी नोट के रिप्लाई आपको चैट बॉक्स में ही दिखाई देंगे।

यह भी पढ़े :- मात्र 56,600 रूपए में मिल रहा है iPhone 14, जानिए इस ख़ास ऑफर के बारे में

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version