Home टिप्स एंड ट्रिक्स इस तरह अपने फ़ोन पर दो नम्बरों से चलाएं दो WhatsApp अकाउंट

इस तरह अपने फ़ोन पर दो नम्बरों से चलाएं दो WhatsApp अकाउंट

0

इसमें कोई शक नहीं है, कि WhatsApp इस समय की सबसे बेहतरीन मैसेजिंग ऐप है, लेकिन फिर भी लोगों को अक्सर ये शिकायत होती है कि ये ऐप आपको एक ही समय पर दो अलग WhatsApp अकाउंट बनाने की आज्ञा या परमिशन नहीं देती है। ख़ासतौर से ये परेशानी उन लोगों के लिए ज़्यादा है, जो अपने फ़ोन पर ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ दो नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं।

लेकिन अक्सर सभी बड़ी कंपनियां जो आपको फोनों में dual SIM सपोर्ट देती हैं, अब उनके सभी फोनों में ड्यूल ऐप्स (Dual Apps) या ड्यूल मोड (Dual Mode) फीचर के साथ आप ऐप्स को दो अलग अकाउंट के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि Samsung, Vivo, OnePlus, Realme, Redmi, Xiaomi सभी स्मार्टफोनों में आप WhatsApp को एक ही फ़ोन पर दो अलग नम्बरों के साथ दो अकाउंट बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये पढ़ें: WhatsApp पर आने वाले हैं ये 6 नए दिलचस्प फ़ीचर; आपको इनमें से है किसका इंतज़ार?

एंड्राइड फ़ोन पर इस तरह चलाएं दो WhatsApp अकाउंट

सबसे पहले बात करते हैं सैमसंग फोनों पर आप किस तरह एक ही फ़ोन पर दो WhatsApp अकाउंट चला सकते हैं।

Samsung स्मार्टफोनों पर इस तरह चलाएं दो WhatsApp अकाउंट

  • अगर आप Samsung का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो सबसे पहले सेटिंग्स में जाएँ।
  • Settings < advanced features < ड्यूल मैसेंजर (Dual Messengers) पर जाएँ।
  • यहां आप उन ऐप्स के टॉगल ऑन कर सकते हैं, जिन्हें आप दूसरा अकाउंट बनाकर, उसी फ़ोन पर नए अकाउंट के साथ इस्तेमाल करना चाहें।
  • WhatsApp का टॉगल ऑन करने के बाद ऐप Install करें और फ़ोन की होमस्क्रीन पर जाकर इस ऐप का दूसरा आइकॉन जहां दिखे, वहाँ उसे खोलें और दूसरे नंबर से दूसरा WhatsApp अकाउंट बनाकर, इस्तेमाल करें।

OnePlus स्मार्टफोन पर ऐसे चलाएं दो नम्बरों से अलग-अलग WhatsApp अकाउंट

  • OnePlus फ़ोन पर Settings में जाएँ।
  • Settings < Utilities < Parallel Apps < WhatsApp चुनें।
  • यहां भी टॉगल ऑन करने पर आपका parallel WhatsApp आपके होमस्क्रीन पर आ जायेगा।
  • इस दुसरे आइकॉन को खोलें और दूसरे नंबर के साथ दूसरा WhatsApp अकाउंट इसी फ़ोन चलाएं।

ये पढ़ें: WhatsApp पर किसी नंबर को बिना Save किये कैसे करें चैटिंग

Vivo स्मार्टफोन पर इस तरह चलाएं दो WhatsApp अकाउंट

  • Vivo स्मार्टफोन के उपयोगकर्ता भी सेटिंग्स में जाएँ और App clone विकल्प को चुनें।
  • Settings < App Clone < WhatsApp चुनें।
  • WhatsApp चुनते ही इस ऐप की क्लोनिंग शुरू हो जाएगी
  • इसके बाद आपके होमस्क्रीन पर WhatsApp का डुप्लीकेट आइकॉन आ जायेगा।
  • इस WhatsApp 2 को आप खोलकर नए नंबर के साथ दूसरा अकाउंट बना सकते हैं।

Redmi स्मार्टफोन पर इस तरह चलाएं दो WhatsApp अकाउंट

  • Redmi, Poco, xiaomi या Mi कोई भी फ़ोन हो, इनमें आपको सेटिंग्स में ड्यूल ऐप्स का विकल्प मिल जायेगा।
  • Dual Apps चुनने पर आपको प्रीव्यू स्क्रीन दिखाई देगी। यहां आप ‘Create’ को चुनें।
  • यहां आपको WhatsApp के साथ कुछ और ऐप भी नज़र आएँगी, जिनकी आप क्लोनिंग कर सकते हैं।
  • यहां WhatsApp चुनें और टॉगल को ऑन करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आये इससे सम्बंधित मैसेज में ‘Turn On’ को चुनें।
  • इसके बाद आपके होमस्क्रीन पर ये ऐप आपको ड्यूल ऐप के निशान के साथ दिखाई देगी।

Realme स्मार्टफोन पर कैसे चलाएं दो WhatsApp अकाउंट

  • Realme के फ़ोन पर भी इसी तरह सेटिंग्स में जाकर App Cloner पर जाएँ या फिर यहां आपको App Management जाकर भी App Cloner का विकल्प मिल सकता है।
  • Settings < App Cloner < WhatsApp चुनें।
  • इसके बाद WhatsApp को चुनकर Clone Apps को चुनें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको ड्यूल WhatsApp दिखाई देंगे और इसमें दूसरे आइकॉन का आप नाम भी बदल सकते हैं। साथ ही आप यहां नए नंबर के साथ उसी फ़ोन पर दूसरा WhatsApp अकाउंट भी शुरू कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version