Home टिप्स एंड ट्रिक्स फ्री में कैसे करे जिओ पोस्टपेड से जिओ प्रीपेड सर्विस में नंबर...

फ्री में कैसे करे जिओ पोस्टपेड से जिओ प्रीपेड सर्विस में नंबर स्विच

0

रिलायंस जियो हमेशा से ही आपको काफी अलग-अलग सर्विसेज पेश करता आया है। इंडियन टेलीकॉम सेक्टर में कंपनी पोस्टपेड और प्रीपेड के अलावा अब फाइबर इंटरनेट सर्विस भी उपलब्ध कराती है। अपने यूजर बेस को बढ़ाने के लिए कंपनी काफी अलग -लग रणनीति अपनाती हुई हमेशा दिखाई दी है और इसी कारण से यह इंडिया की सबसे ज्यादा सब्सक्राइब टेलीकॉम सर्विस है।

जिओ की प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही सर्विस काफी लोकप्रिय है। जहां पर प्रीपेड प्लान सिर्फ ₹10 से शुरू होता है वहीं पर पोस्टपेड प्लान आपको 199 की काफी कम कीमत पर भी उपलब्ध हो जाता है। अगर आपके पास जिओ पोस्टपेड है और आप उसको प्रीपेड में बदलना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ सिंपल स्टेप जिनके जरिए यह काम आप आसानी से घर बैठे ही कर सकते हैं।

जिओ पोस्टपेड से जिओ प्रीपेड सर्विस से कैसे करें स्विच

हम आपको पहले ही बता दें कि प्रीपेड प्लान एक्सपायरी डेट के साथ आते हैं, साथ ही एक बार अपने पोस्टपेड प्लान के साथ-साथ प्रीपेड प्लांस को भी देखें और पूरी तरह सुनिश्चित होने पर ही अपने सर्विस को बदलें।

  1. सबसे पहले जिओ के आधिकारिक पेज पर जाएं।

2. अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम और जियो ना जियो मोबाइल नंबर को सबमिट करें अब एक ओटीपी को जनरेट करें।

3. फोन पर यह ओटीपी आपको प्राप्त हो जाएगा और इसको अपने ओटीपी बॉक्स में सबमिट करें।

4. अब एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा जिसमें अलग-अलग ऑप्शन दिए जाएंगे उसमें से “I am interested in Prepaid” को सेलेक्ट करें।

5. अब जिस पते पर आप सिम चाहते हैं उस डिलीवरी ऐड्रेस को सबमिट करें प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

6. अब 3 से 4 दिन में एक जिओ रिप्रेजेंटेटिव आपके एड्रेस पर होम KYC के लिए आएंगे। आपको उनको अपना आइडेंटिफिकेशन और एड्रेस वेरिफिकेशन कराना होगा जिसके लिए आप ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड पासपोर्ट आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

7. आप अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर जाकर भी केवाईसी डॉक्युमेंट्स को सबमिट कर सकते हैं और जिओ सिम को तभी या थोड़ी देर में प्राप्त कर सकते हैं।

हम यहां बता दें कि कंपनी पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड नंबर में स्विच करने के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेती है लेकिन यूजर को अपना पुराना बकाया भरना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version