Home टिप्स एंड ट्रिक्स Instagram अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे करें

Instagram अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे करें

Instagram account डिलीट करने और डीएक्टिवेट (deactivate) करने में क्या अंतर है ? और ये कैसे करें ?

10

Instagram अकाउंट को बनाना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल हो जाता है इसे पूरी तरह से डिलीट (delete) या बंद (deactivate) करना। अक्सर लोग अकाउंट बना तो लेते हैं, लेकिन इस्तेमाल ना करने पर, अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट नहीं करते, या कर नहीं पाते। तो हमने आप ही के लिए यहां एक-एक स्टेप के साथ ये गाइड तैयार की है, जो इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करें, ये आपको बताती है।

ये पढ़ें: जानें Instagram में स्टोरी में कैसे लगा सकते हैं आप अपना मनपसंद गाना 

Instagram account डिलीट और डीएक्टिवेट (deactivate) करने में क्या अंतर है ? – Difference Between Delete And DeActivate An Instagram Account

लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम से केवल कुछ दिन का ब्रेक लेना चाहते हैं, तो इसे डीएक्टिवेट (deactivate) कर सकते हैं और बाद में जब चाहे रिज़्यूम कर सकते हैं। ऐसे में आप अपने follower या पुराने पोस्ट नहीं खोएंगे, जबकि अकाउंट डिलीट करने पर आप वापस रेज़्युम नहीं कर सकते और दोबारा इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने के लिए आपको नया अकाउंट ही बनाना पड़ेगा।

अगर आप अकाउंट डिलीट करने से पहले अपने पोस्ट, तस्वीरें और वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो वो भी कर सकते हैं।

तो आइये जानते हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें।

Instagram अकाउंट डिलीट कैसे करें ? – How To Delete An Instagram Account

पूर्ण रूप से यानि permanently Instagram account को डिलीट करने का मतलब है, अपनी प्रोफाइल में मौजूद तस्वीरें, उन पर किये गए लोगों द्वारा कमेंट, वीडियो और अपने फॉलोवर पूरी तरह से डिलीट करना। अकाउंट को डिलीट करने का विकल्प आपको सीधे-सीधे पेज पर नहीं मिलता। ऐसा करने के लिए आपको इसके ‘हेल्प सेंटर पेज (Help Center page) पर जाना होगा। यहीं आपको अकाउंट डिलीट करने का विकल्प दिखाई देगा।

  • सबसे पहले instagram में लॉग-इन करें।
  • अब दायीं तरफ ऊपर कोने में अपनी प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकॉन पर क्लिक करें और सेटिंग्स में जाएँ।
  • अब यहां बायीं तरफ नीचे ‘Help’ विकल्प को चुनें।
  • यहां ‘Help Center’ का विकल्प चुनें।
  • अब बायीं तरफ आपको ‘Manage Your account’ का विकल्प मिलेगा।
  • इसे क्लिक करते ही नीचे ‘Delete Your Account’ का विकल्प आएगा।
  • यहां आपको ‘How to delete instagram account’ विकल्प में अकाउंट डिलीट करने के बारे में सारी जानकारी मिलेगी और साथ ही इस जानकारी में ‘Delete Your account’ पेज का लिंक भी है।
  • नहीं तो, आप यहां “Delete your account” क्लिक करके भी सीधे इस पेज तक जा सकते हैं।
  • अब यहां आप अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते है, उसके लिए एक विकल्प चुनें।
  • अब ये आपको कुछ समाधान दिखायेगा, ताकि आप अकाउंट डिलीट ना करें। अगर आप लेना चाहते हैं तो चुनें।
  • नहीं तो पासवर्ड दोबारा भरने को कहेगा, वो डालें और delete का बटन दबा दें।
  • इसके लिए 30 दिन का समय लगता है, अगर आप इन दिनों में वापस अपना अकाउंट पाना चाहें तो आ सकते हैं, लेकिन 30 दिन के बाद ये अकाउंट पूरी तरह डिलीट हो जायेगा।

ये पढ़ें: Android फ़ोन या iPhone पर कैसे रिकवर करें अपना भूला हुआ Google अकाउंट

Instagram अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करें ? – How To Deactivate Instagram Account

जैसे कि हम पहले बता चुके हैं, Instagram अकाउंट को डिलीट करने और डीएक्टिवेट करने में फर्क है। तो अगर आप केवल कुछ दिन के लिए इंस्टाग्राम से दूर रहना चाहते हैं, तो इस विकल्प को चुन सकते हैं। Instagram अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए नीचे लिखे स्टेप दोहराएं।

Follow the below instructions to temporarily disable an Instagram account:

  1. सबसे पहले Instagram में लॉग-इन करें।
  2. अब दायीं तरफ मौजूद प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकॉन पर क्लिक करें, और Settings पर जाएँ।
  • अब सामने आये पेज को स्क्रॉल करें, सबसे नीचे डीएक्टिवेट (Deactivate) अकाउंट का विकल्प होगा।
  • इस पर क्लिक करने पर भी आपसे कारण पुछा जायेगा, वो बताएं और आगे बढ़ें।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

10 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version