कई बार ऐसा होता है, कि हमारा फोन कोई भी दोस्त या रिश्तेदार चलाने के लिए मांग लेता है, ऐसे में हमारे फोन में कुछ ऐसे कॉन्टैक्ट्स होते हैं, जो हम नहीं चाहते हैं, कि सामने वाला व्यक्ति देखे। इसके लिए Android phone में एक फीचर है, जिसकी सहायता से आप किसी भी कांटेक्ट को हाइड कर सकते हैं। यदि आप भी अपने किसी खास दोस्त या पार्टनर के कॉन्टेक्ट को हाइड करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़े। इस लेख में हमनें बताया है, कि Android फोन में कॉन्टैक्ट्स कैसे हाइड करें? आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Android से iPhone में कॉन्टैक्ट्स कैसे ट्रांसफर करें?
Android फोन में कॉन्टैक्ट्स कैसे हाइड करें?
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में “Contacts” ऐप ओपन करें।
- यहां पर एक “Group” बनाएं। ग्रुप का नाम कुछ भी रख सकते हैं। कुछ फोन्स में “Group” की जगह “Labels” का ऑप्शन होता है।
- अब जिन कॉन्टैक्ट्स को हाइड करना चाहते हैं, उन सभी कॉन्टैक्ट्स को उस ग्रुप में मूव करें।
- कॉन्टेक्ट्स को मूव करने के लिए “Add Contacts” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर सभी कॉन्टेक्ट्स को सिलेक्ट करके दायीं ओर ऊपर की तरफ बने राइट के निशान पर क्लिक करें।
- अब “Customise View” के ऑप्शन पर जाएं, ये ऑप्शन ज्यादातर आपको होम स्क्रीन पर “All Contacts” पर क्लिक करने पर मिल जाएगा।
- यहां जो Group बनाया था उसे छोड़ कर बाकी सब पर टिक करें। इसके बाद दाएं तरफ ऊपर की और बने “Save” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने पर उस ग्रुप में जोड़े गए सभी कॉन्टैक्ट्स हाइड हो जाएंगे।
निष्कर्ष
तो अब आपको समझ आ ही गया होगा, कि Android फोन में कॉन्टैक्ट्स कैसे हाइड करते हैं? यदि आपके पास कोई पुराना एंड्राइड वर्जन है, जिसमें ये फीचर नहीं है, तो आप जिन कॉन्टेक्ट्स को हाईड करना चाहते हैं, उन्हें Sim में मूव करके “Contacts” ऐप में सेटिंग्स के माध्यम से Sim कॉन्टेक्ट्स को हाईड कर सकते हैं।
ये पढ़े: Find My device सेटअप कैसे करें: जानें उपयोग का तरीका, फ़ोन गुम होने पर काम आएगा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।