Home टिप्स एंड ट्रिक्स MIUI में आने वाले विज्ञापनों से है परेशान तो करे इन तरीकों...

MIUI में आने वाले विज्ञापनों से है परेशान तो करे इन तरीकों का इस्तेमाल

1

आज के समय में स्मार्टफोनों में आपको समय-समय पर विज्ञापन देखने को मिलते है खासकर जो यूजर कस्टम यूजर इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करते है वो इन ऐड से काफी परेशानी रहते है। अगर हम बात करे Xiaomi फ़ोनों की तो MIUI में आपको काफी विज्ञापन देखने को मिलते है।

वैसे तो MIUI अनेक कस्टम फीचरों के साथ आती है जो इसकी लोकप्रियता की मुख्य वजह भी है लेकिन कुछ प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशन यहाँ पर आपको ऐड दिखाते है तो अगर आप भी इनसे परेशान है तो चलिए जानते है की कैसे पाएंगे इसके छुटकारा:

यह भी पढ़िए: TRAI के नए नियम के बाद सभी चैनलों की कीमत एक ही नजार में 

कैसे करे MIUI Ads को बंद (डिसएबल)?

1. MIUI सिस्टम ऐड

अगर आपने अपनी शाओमी डिवाइस में MI अकाउंट से लॉग-इन किया है तो यह ऐड आपको काफी देखने को मिल सकते है। यह मुख्य रूप से प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशनों में मिलते है।

  • सबसे पहले सेटिंग्स को ओपन करे।
  • इसके बाद Additional Settings पर टेप करे।
  • अब Authorization & revocation को ओपन करके नीचे दिख रहे msa विकल्प को डिसएबल करे।
  • यहाँ पर आपको एक पॉप-अप देखने को मिलेगा जिसपर एक एरर मेसेज ‘Couldn’t revoke authorization’ लिखा दिखाई देगा। लेकिन 2 से 3 बार प्रक्रिया को दोहराने पर आपको Revoke किये जाने का एक मैसेज आ जाता है।

2. Mi ब्राउज़र

Mi ब्राउज़र को शुरू करने पर भी आपको कुछ ऐड देखने को मिलते है जिनसे बचने के लिए करे:

  • Mi ब्राउज़र को ओपन करे।
  • नीचे किनारे पर दिए 3-लाइन पर टेप करे और फिर सेटिंग्स को ओपन करे।
  • अब सबसे पहले मेनू में से नोटिफिकेशन को ऑफ करे और फिर नीचे Privacy & Security को ओपन करे।
  • अब Recommended for you को भी डिसएबल करे।

3. MIUI सिक्यूरिटी

MIUI सिक्यूरिटी एप्प से दिखने वाले ऐड को रोकने के लिए करे ये काम:

  • सबसे पहले खोले MIUI Security एप्लीकेशन।
  • दांये उपरी किनारे पर दिए सेटिंग्स बटन पर टैप करे।
  • अब नीचे स्क्रॉल करे और Receive Recommendation को ऑफ करे।

4. Mi फाइल मैनेजर एप्प

Mi के खुद से File Manager एप्प में भी ऐड दिखाई देते है इनसे बचने के लिए करे:

  • सबसे पहले फाइल मैनेजर को ओपन करे।
  • लेफ्ट साइड बने 3-लाइन वाले आइकन पर टेप करे और सेटिंग को ओपन करे।
  • इसके बाद About विकल्प को ओपन करे तथा Recommendation को ऑफ करे।

5. MIUI क्लीनर एप्प

  • सबसे पहले सिक्यूरिटी एप्लीकेशन को ओपन करे।
  • फिर ऊपर किनारे पर बने सेटिंग्स बटन को ओपन करे और क्लीनर विकल्प को ओपन करे।
  • नीचे स्क्रॉल करे और Receive Recommendations को डिसएबल करे।

6. Mi Video / Mi Music एप्प

Mi Video और Mi Music दोनों ही एप्लीकेशन Mi द्वारा पेश की गयी है जिनमे आप ऑनलाइन कंटेंट का इस्तेमाल भी कर सकते है जिस कारण यहाँ पर भी आपको ऐड देखने को मिले है जिनको बंद करने के लिए:

 

  • सबसे पहले Mi Video / Mi Music को ओपन करे।
  • Mi Music में बायीं तरफ बने 3-लाइन आइकन पर टैप करे और सेटिंग को ओपन करे।
    Mi Video में नीचे बने अकाउंट आइकन पर टैप करे।
  • Mi Music में Advance Settings पर टेप करे और नीचे स्क्रॉल करके Receive Recommendation को डिसएबल करे।
    वही Mi Video में सेटिंग ओपन होने के बाद Online Recommendation और Push Notification को ऑफ करे।

7. MIUI फोल्डर

MIUI में आपको कुछ फोल्डर में आपको प्रमोटेड एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने का विकल्प भी दिया जाता है। जिनको बंद करने के लिए:

  • सबसे पहले कोई भी फोल्डर ओपन करे।
  • फोल्डर के नाम पर टैप करे।
  • Promoted apps को डिसएबल करे।

8. MIUI डाउनलोड

MIUI डाउनलोड में अब आपको विज्ञापन देखने को मिलते है जिसने छुटकारा पाने के लिए:

  • सबसे पहले डाउनलोड एप्प को ओपन करे।
  • दाई तरफ वर्टीकल डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स को ओपन करे।
  • Show recommended content को डिसएबल करे। इसके बाद आपको एक पॉप-अप देखने को मिलेगा जिसके अनुसार अब आप Recommended Content नहीं देख पाएंगे। आप इसपर ओके करके प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version