Home Uncategorized How to delete offline Youtube videos (in Hindi)

How to delete offline Youtube videos (in Hindi)

0

ऑनलाइन वीडियो की बात की जाए तो यूट्यूब किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है, आज यूट्यूब ने ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग में अपना वह स्थान बना लिया है जिसे वर्तमान में चुनौती देना बहुत मुश्किल है। शुरुआत में यूट्यूब में सिर्फ वीडियो देखने और शेयरिंग की ही सुविधा थी, न तो वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता था और ना ही सेव, इस कारण यूजर्स को थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर और वेबसाइटों के माध्यम से वीडियो को डाउनलोड करना होता था।

यह भी पढ़ें: Android O के 5 ख़ास फीचर्स जो बनाते हैं इसे Android Nougat से बेहतर

मगर 2014 में पहली बार ऑफलाइन स्टोरेज का विकल्प दिया गया, जिससे यूजर्स अपने पसंद की वीडियोस को सेव करके बाद में इच्छानुसार देख सकते हैं। मगर क्योंकि ये वीडियो आपके डिवाइसमें सेव होते हैं, तो फिर कुछ स्टोरेज भी प्रयोग करते हैं।

ऐसे में उपयोग के बाद इन वीडियोस को डिलीट करना आपेक्षित होता है, मगर ये कहाँ सेव होते हैं, इसकी जानकारी सभी को नहीं होती , ऐसे में उन्हें डिलीट करना मुश्किल हो जाता है, यहाँ हम आपको वह तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप सेव किये हुए यूट्यूब वीडियोस को डिलीट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सरकार ने बंद किये लाखों PAN cards, कहीं आपका पैन कार्ड भी तो इस सूची में नहीं? इस तरह जानिये

इस तरह करें यूट्यूब को ऑफलाइन वीडियो को डिलीट

  • अपने फोन/टैबलेट में में यूट्यूब एप्प को शुरू करें।
  • नीचे की तरफ मौजूद ‘Library’ आइकॉन पर टैप करें
  • यहाँ दिए गए ‘Available Offline’ विकल्प को चुनें। इसके बाद आपको ‘Offline Videos’ के ऑप्शन पर टैप करना है।
  • अब आपके सामने ऑफलाइन स्टोर किये गए सभी वीडियोस की सूची आ जायेगी।
  • अब जिस भी वीडियो को आप इस सूची से हटाना चाहते हैं उसके साथ बने डॉट बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद ‘Remove From Offline Videos’ पर टैप कर आप वीडियो डिलीट कर सकते हैं।

अगर आप अपने एप्प में सेव किये गए सभी ऑफलाइन यूट्यूब वीडियोस को एक साथ डिलीट करना चाहते हैं तो

  • अपने अकाउंट सेक्शन में जाकर सेटिंग को चुनें।
  • सामने दिख रहे ‘Offline’ विकल्प को खोलें।
  • अब मेनू में नीचे ‘Clear Offline’ पर टैप करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल में सेव सभी ऑफलाइन यूट्यूब वीडियो डिलीट हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Youtube को चुनौती देगा Facebook Watch, देख सकेंगे अपने पसंदीदा वीडियो

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version