Home टिप्स एंड ट्रिक्स रेलवे का तोहफा: इस तरह अपने पालतू जानवर के लिए भी ट्रेन...

रेलवे का तोहफा: इस तरह अपने पालतू जानवर के लिए भी ट्रेन टिकट करें बुक

0

अगर आपके पास कोई पालतू जानवर है, तो आपको ये ज़रूर मालूम होगा, कि किसी भी सफर पर अपने कुत्ते या बिल्ली को घर पर या किसी रिश्तेदार के पास, छोड़कर जाना काफी बुरा लगता है। लेकिन अब हमें ऐसा करने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब रेलवे पालतू जानवरों के लिए भी ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा देने की तैयारी में है। दरअसल, भारतीय रेलवे इस पर काम कर रहा है कि यात्रियों को उनके पालतू जानवरों के लिए, घर से ही ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा मिल जाए। यानि आपको अब अपने पालतू जानवर के लिए बिना लाइनों में धक्के खाये, टिकट मिल सकती है। आइये जानते हैं कैसे –

ये पढ़ें: IRCTC या Paytm ऐप से तत्काल की टिकट कैसे बुक करें

IRCTC वेबसाइट से पालतू जानवरों के लिए हो सकेगी टिकट बुक

अभी तक जानवरों के लिए 1st क्लास AC टिकट लेने के लिए, आपको सफर के दिन ही, अपनी कन्फर्म टिकट के साथ पार्सल बुकिंग काउंटर की लाइन में खड़ा होना पड़ता था, वो भी अपने कुत्ते या बिल्ली को बांधकर। इसी समस्या को सुलझाने के लिए भारतीय रेलवे ने CRIS (Centre for Railway Information Systems) को सॉफ्टवेयर में इस तरह बदलाव करने के निर्देश दिए हैं, जिससे यात्री घर बैठे ऑनलाइन ही अपने पैट की बुकिंग कर सकें।

इस सुविधा के चलते ट्रेन पर TTE को पालतू जानवरों के लिए सीट बुक करने का अधिकार होगा।

ये पढ़ें: अब IRCTC से आधार लिंक करना हुआ ज़रूरी, नहीं तो आएगी ये बाधा 

हालांकि इस सुविधा को पाने के लिए आपको नीचे दिए नियम भी मानने होंगे।

  • भारतीय रेलवे वेबसाइट IRCTC द्वारा जल्दी ही आप अपने साथ अपने पैट की टिकट भी बुक कर सकेंगे। हालाँकि इसके लिए आपको 1st क्लास AC या AC कूप की टिकट ही लेनी होगी। आप अपने जानवरों के लिए AC2, AC 3 टियर, AC चेयर कार, स्लीपर, जनरल क्लास में टिकट बुक नहीं कर सकते हैं।
  • अपने पालतू जानवर बुक करने से पहले आपकी या जानवर के मालिक की टिकट का कन्फर्म होना आवश्यक है।
  • जिस दिन की टिकट है, उस दिन अपने पालतू जानवर के साथ 3 घंटे पहले लगेज रूम में आना होगा और अपने जानवर के लिए लगेज वाला शुल्क आपको देना होगा।
  • सफर की शुरुआत से पहले जानवर के टीकाकरण के दस्तावेज़ और 48 घंटे पहले तक का जानवरों के डॉक्टर का फिटनेस सर्टिफिकेट जिसमें उसकी नस्ल (ब्रीड), लिंग, इत्यादि की जानकारी हो, दिखाने भी अनिवार्य है।
  • टिकट कैंसिल करने पर या ट्रेन रद्द या लेट हो जाने पर जानवर की टिकट का रिफंड नहीं दिया जायेगा।
  • बड़े पालतू जानवरों जैसे गाय, घोड़े, भैंस, इत्यादि के लिए आप माल गाड़ी में डिब्बा बुक कर सकते हैं, लेकिन उसमें जानवर का ध्यान रखने के लिए किसी व्यक्ति को साथ रहना होगा।
  • आपके जानवर को कोई भी नुकसान होता है, तो जिम्मेदारी आपकी यानि मालिक की ही होगी।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version