Indane Gas: घर बैठे कैसे ऑनलाइन बुक करें LPG गैस सिलिन्डर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

LPG गैस सिलिंडर भारत में बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल होते हैं। इन्हें ज़्यादातर बुक करने के लिए या तो हम एलपीजी एजेंसी में फ़ोन लगाते हैं, या खुद वहाँ जाकर बुक करते हैं या फिर उनके पोर्टल या ऐप द्वारा। लेकिन अब भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन बुक करने में समस्या आती है। ऐसे में Indane gas सिलिंडर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए कंपनी ने नयी तरकीब या कहें की सुविधा ढूंढ ली है। Indane gas की मालिकाना कंपनी Indian Oil Corporation ने गैस बुकिंग के लिए नयी IVRS/SMS द्वारा और Whatsapp नंबर से बुक करने का तरीका प्रस्तुत किया है।

वेबसाइट या ऐप पर जाकर भी आप सिलिंडर बुक कर सकते हैं। लेकिन सामने आये नए तरीके में ग्राहक को बस WhatsApp या फिर SMS सेवा द्वारा एक मैसेज भेजना है और आपका गैस सिलिंडर आपके घर पहुँच जायेगा। आइये जानते हैं कि आप किस तरह Indane gas को घर बैठे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। .

इस तरह ऑनलाइन बुक करें Indane gas cylinder (how to book Indane gas cylinder)

  • WhatsApp नंबर पर मैसेज भेजकर
  • SMS भेजकर
  • IVRS नंबर पर कॉल करके।
  • ऐप या वेबसाइट पर जाकर बुक करके।

WhatsApp द्वारा बुकिंग (How to book Indane gas via WhatsApp)

  • Indane gas के ग्राहकों के लिए एक नंबर है – 7588888824। इस नंबर को फ़ोन में ‘Save’ कर लें।
  • WhatsApp में जाकर आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें।
  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड नंबर से इस नंबर पर ‘Refill’ लिखकर मैसेज भेज दें।
  • यदि नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो ‘Refill’ के आगे <16 अंकों वाली Indane ID> लिखकर भेज दें।
  • इसके बाद Indane gas की तरफ से आपको डिजिटल पेमेंट करने के लिए लिंक और बाकी के अपडेट आ जायेंगे।
  • अगर आपके पास 16 अंकों का नंबर नहीं है, तो आप अपने पास उपलब्ध indane की इनवॉइस या कैश मेमो देख सकते हैं, उनमें ये आपको आसानी से मिल जायेगा।

ये भी पढ़ें: Instagram Reels Video फ़ोन में करना चाहते हैं डाउनलोड; ये है आसान तरीका

SMS द्वारा Indane सिलिंडर कैसे बुक करें (How to book Indane gas cylinder via SMS) and IVRS

Indane का नया 10 अंकों का IVRS नंबर 7718955555 है। इसी नंबर से आप देशभर में बुकिंग कर सकते हैं। इसी नंबर पर एक मैसेज करके आप गैस बुकिंग कर सकते हैं। क्या मैसेज करना है, ये आप नीचे देख सकते हैं। मैसेज करने के बाद, कंपनी द्वारा आपको एक Delivery Authentication Code (DAC) भेजा जायेगा। इसके बाद जब आपका गैस सिलिंडर घर पर आएगा, तो आपका डिलीवरी एजेंट यही DAC कोड मांगेगा और आपके बताने पर वो गैस सिलिंडर की डिलीवरी कर देगा।

  • SMS टाइप करें – <16 अंकों की Indane ID> <आधार कार्ड के आखिरी चार अंक>
  • या फिर टाइप करें – <16 अंकों की Indane ID> <सब्सक्रिप्शन वाउचर के आखिरी चार नंबर> 
  • जैसे ही रजिस्टर हो जाए, SMS टाइप करें ‘REFILL’

IVRS द्वारा

इसी IVRS नंबर पर आप कॉल भी कर सकते हैं।

  • उपरोक्त नंबर पर कॉल करें।
  • 16 अंकों की Indane ID कन्फर्म करें।
  • इसके बाद 1 दबाएं।
  • आपकी गैस बुकिंग हो जाएगी और आपको एक रेफ़्रेन्स नंबर दिया जायेगा।
  • Indane द्वारा आपको रजिस्टर्ड नंबर पर बुकिंग की कन्फर्मेशन दे दी जाएगी।

अब जानते हैं कि इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर गैस कैसे बुक कर सकते हैं। (How to book Indane gas online)

  • इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • खुद को मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें (अगर पहले से रजिस्टर नहीं हैं तो)।
  • नंबर के साथ लॉग-इन करने के बाद, Dashboard में LPG लिंक पर क्लिक करें और ‘बुक योर सिलिंडर’ (Book your cylinder) का विकल्प चुनें।
  • इसके बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे, वहाँ ‘Online’ (ऑनलाइन) का विकल्प चुनें।
  • मांगी जा रही डिटेल भरें और ‘Book’ का बटन दबाएं।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर बुकिंग को कन्फर्म करते हुए एक SMS आ जायेगा।

IndianOil ONE से कैसे गैस बुक करें (How to book Indane gas with Indane app)

  • अपने फ़ोन में IndianOil ONE ऐप डाउनलोड करें।
  • अगर अकाउंट नहीं बना है तो, रजिस्टर्ड नंबर के साथ अकाउंट बनाएं।
  • अगर पहले से है, तप अपने रजिस्टर्ड नंबर के साथ लॉग-इन करें।
  • होम पेज पर ही आपको सिलिंडर आर्डर (Order Cylinder) करने का विकल्प दिखेगा, उसे चुनें।
  • सामने पेज पर आयी डिटेल भरें और ‘Order Now’ पर क्लिक करें।

Amazon पर गैस कैसे बुक करें (How to book Indane gas on Amazon)and make online payment on Amazon and Paytm

  • Amazon ऐप खोलें और इसमें नीचे दायीं तरफ दिख रही तीन लाइन पर क्लिक करें।
  • यहां Amazon Pay चुनें।
  • इसके बाद या तो ‘Pay Now’ सेक्शन में साइड में स्क्रॉल करने पर आपको ‘Explore All’ का विकल्प मिलेगा, उसे चुनें और यहां ‘Gas Cylinder’ का विकल्प ढूंढें या ऐप में थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर पाय Bills सेक्शन में ‘Gas Cylinder’ का विकल्प मिलेगा।
  • यहां अपना ऑपरेटर चुनें – ‘Select operator to proceed’
  • अपनी एलपीजी आईडी भरें या रजिस्टर्ड नंबर डालें।
  • इसके बाद ‘Get booking details’ भरकर खुद को verify (वेरीफाई) करें।
  • मौजूद विभिन्न तरीकों में से किसी एक से पेमेंट करें।

Paytm द्वारा कैसे गैस बुक करें (How to book Indane gas on Paytm)

  1. ऐप खोलें और ‘All services’ पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद साइडबार में ‘Recharge and Pay Bills’ का विकल्प चुनें।
  3. यहां आपको ‘Book a cylinder’ का विकल्प मिलेगा, उसे चुनें।
  4. अपना गैस ऑपरेटर चुनें।
  5. LPG ID, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या कंस्यूमर नंबर के साथ रजिस्टर करें।
  6. इसके बाद ‘Gas Agency’ पर क्लिक करें और सामने आये निर्देश मानें।
  7. पेमेंट होते ही आपको मोबाइल नंबर पर बुकिंग की कन्फर्मेशन मिल जाएगी।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

ImageCOVID-19 लॉकडाउन: कैसे करे घर बैठे LPG सिलिंडर की बुकिंग

कोरोना वायरस की गति को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने इंडिया में इसकी सेकंड स्टेज की पुष्ठी की है जिसकी वजह से उम्मीद है की अभी लॉकडाउन खत्म नहीं होगा ख़ास कर उन शहरों में जहाँ पर बीमारी से जुड़ा कोई भी पीड़ित है। इसी के चलते घर की सबसे जरूरी चीजो में शुमार LPG सिलिंडर …

Imageकैसे करे Covid-19 यानि कोरोना वायरस के टेस्ट को ऑनलाइन बुक

आज के समय में टेक्नोलॉजी मनुष्य के जीवन को सरल बनाने में काफी सहायता देती रही है। अगर आपको यह लग रहा है की आपके परिवार में किसी को Covid 19 के लक्षण हो सकते है तो आप अब कोरोना वायरस के लिए टेस्ट को ऑनलाइन भी बुक कर सकते है।जी हाँ, Practo एप्लीकेशन के जरिये …

Imageसीनियर सिटिज़न कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें – How to apply for a senior citizen card online

भारत में सीनियर सिटिज़न (वरिष्ठ नागरिकों) की सुविधाओं का ख़ास ध्यान रखते हुए सरकार ने सीनियर सिटिज़न कार्ड (senior citizen card) की घोषणा की हुई है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है और उसकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर है, उसे सरकारी विभागों, अस्पतालों और आर्थिक संस्थाओं (बैंक) में कई लाभ …

Imageअब WhatsApp से भी बुक कर सकते हैं LPG सिलिंडर: जानिए कैसे

LPG गैस सिलेंडर को बुक करना पहले काफी मुश्किल होता था। फिर धीरे धीरे टोल-फ्री नंबर द्वारा बुकिंग की शुरुआत हुई और अब अपने ग्राहकों के लिए इसे और आसान बनाने के लिए कंपनियों ने WhatsApp द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) बुक करने का तरीका पेश किया है। अभी तक आप एजेंसी जाकर …

Discuss

Be the first to leave a comment.