Home टिप्स एंड ट्रिक्स COVID-19 लॉकडाउन: कैसे करे घर बैठे LPG सिलिंडर की बुकिंग

COVID-19 लॉकडाउन: कैसे करे घर बैठे LPG सिलिंडर की बुकिंग

3
How to book LPG Cylinder using Umang app

कोरोना वायरस की गति को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने इंडिया में इसकी सेकंड स्टेज की पुष्ठी की है जिसकी वजह से उम्मीद है की अभी लॉकडाउन खत्म नहीं होगा ख़ास कर उन शहरों में जहाँ पर बीमारी से जुड़ा कोई भी पीड़ित है। इसी के चलते घर की सबसे जरूरी चीजो में शुमार LPG सिलिंडर भी अब प्राप्त करना थोडा मुश्किल हो रहा है क्योकि बहार जाना इस समय सही नहीं है। इसलिए आज हम आपके लिए सिलिंडर को घर बैठे बुक करने का सबसे आसान तरीका।

आप अब आसानी से Umang एप्लीकेशन के इस्तेमाल से LPG सिलिंडर की बुकिंग कर सकते है। ये एप्लीकेशन भारतीय सरकार द्वरा पिछले साल लौंच की गयी थी। तो चलिए नज़र डालते है पूरी प्रोसेस पर:

Umang एप्लीकेशन के जरिये कैसे करे LPG सिलिंडर बुक

1. सबसे पहले एप्पल एप्प स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।

2. एप्लीकेशन को खोले और अपने मोबाइल नंबर को सबमिट करके वेरीफाई करवाएं।

3. अपने अपने प्रोवाइडर को चुने। आप इसको सर्च भी कर सकते है। उदहारण के लिए हमने भारत गैस सर्विस को चुना है। आप सुनिश्चित कर ले की आपके सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर पहले से अकाउंट बनाया गया हों।

4. अब आपको रिफिल आर्डर पर टैप करना है और सामने आई डिटेल्स को कन्फर्म बटन दबा कर सुनिश्चित करना है।

5. एप्लीकेशन से जरिये आप कैश-ऑन-डिलीवरी के विकल्प को भी चुक सकते है। इसके बाद आर्डर ओके कन्फर्म करने के लिए Order Now या ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Pay Now पर क्लिक कर सकते है।

प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके पास टेक्स्ट मैसेज भी आ जायेगा तो अब आपको सिर्फ डिलीवरी का इन्तजार करना है।

 

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version