Home टिप्स एंड ट्रिक्स CEIR से अपने चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल को कैसे ब्लॉक...

CEIR से अपने चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल को कैसे ब्लॉक करें

2

आज के समय में स्मार्टफोन खोना सबसे ज़्यादा नुकसानदायक है। इसके साथ सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट ही नहीं खोते, बल्कि और भी काफी डाटा चला जाता है। आपका स्मार्टफोन कॉलिंग के अलावा और कई काम करता है, जैसे ऑफिस के मेल-मीटिंग, पैसों की लेन-देन, तस्वीरों और ज़रूरी डॉक्यूमेंट का आदान-प्रदान, इत्यादि। इसीलिए स्मार्टफोन खो जाने पर चिंता होना जायज़ है, लेकिन इस चिंता को कम करने के लिए भारत सरकार के टेलीकॉम विभाग ने एक नयी वेबसाइट Central Equipment Identity Register (CEIR) बनायी है, जहाँ आप अपने चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कर सकते हैं

ये पढ़ें: फ़ोन में Digilocker पर कॉलेज डिग्री, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट कैसे सेव करें

CEIR वेबसाइट पर आप पुलिस स्टेशन की तरह ही, खोये हुए किसी भी गैजेट की IMEI नंबर के साथ शिकायत कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आप अपने चोरी हुए / खोए हुए मोबाइल को तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं, फ़ोन मिल गया है तो उसे अनब्लॉक कर सकते हैं।

 CEIR वेबसाइट द्वारा आप अपने सेकंड हैंड स्मार्टफोन को भी ढूंढ या ब्लॉक कर सकते हैं .

CEIR वेबसाइट से मोबाइल कैसे ब्लॉक करें? – How to use CEIR Website/Application?

सबसे पहले आपको अपने खोए हुए मोबाइल या चोरी हुए फ़ोन की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपको CEIR वेबसाइट पर फ़ोन को ब्लॉक करने के लिए इसका IMEI नंबर चाहिए होगा, तो फ़ोन के बॉक्स को अपने पास रखें, इसी पर आपको ये नंबर मिलेगा। फ़ोन के बिल पर भी IMEI नंबर होता है, आप वहाँ से भी इसे देख सकते हैं।

फ़ोन का IMEI नंबर जानने के लिए आप फ़ोन से *#06# भी डायल कर सकते हैं, लेकिन जिसका IMEI नंबर चाहिए, उसी फ़ोन से ये नंबर डायल करना है। तो खोये हुए फ़ोन के लिए आपको फ़ोन के बॉक्स या बिल से ही इसे पता करना होगा।

ये पढ़ें: PF अकाउंट के लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन कैसे भरें

CEIR पर खोए हुए मोबाइल की रिपोर्ट कैसे करें ?

सबसे पहले आप CEIR वेबसाइट पर जाएँ या इसकी ऐप को फ़ोन में डाउनलोड करें। ये ऐप पूरी तरह से मुफ्त है। अब वेबसाइट या ऐप को खोलें और यहां फ़ोन में मौजूद सिम का नंबर (मोबाइल नंबर), फ़ोन का 15 अंकों का IMEI नंबर, खोने की जगह, फ़ोन का ब्रैंड, मॉडल नंबर, इत्यादि जानकारी देनी होगी। साथ ही पुलिस में दर्ज शिकायत की डिजिटल कॉपी और फ़ोन जिसके नाम से ख़रीदा गया हो, उनकी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आप इसे ब्लॉक कर पाएंगे। जैसे ही आप फ़ोन को ब्लॉक करेंगे, इसे सरकारी डेटाबेस से ब्लॉकलिस्ट कर दिया जायेगा और फिर कोई भी फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा।

ये पढ़ें: इन आसान स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें अपने Instagram से फ़ोटो और वीडियो

खोया हुआ फ़ोन मिल जाए, तो उसे अनब्लॉक कैसे करें ? – How to unblock your found phone?

वैसे तो खोये हुए फ़ोन, बहुत मुश्किल से मिलते हैं, और अगर आप भी उन किस्मतवालों में से हैं, तो आप CEIR वेबसाइट या ऐप पर जाकर ब्लॉक करते समय आपको जो रिक्वेस्ट आईडी मिली थी, उसे भरें, मोबाइल नंबर, IMEI नंबर भरें और अनब्लॉक करने का उचित कारन देते हुए, फ़ोन को अनब्लॉक करें। अब आप अपने फ़ोन को इस्तेमाल कर पाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version