Home टिप्स एंड ट्रिक्स PAN Card बनाने के लिए इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई

PAN Card बनाने के लिए इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई

Pan Card Form and How to Apply Online in Hindi. पैन कार्ड क्या है ? भारत में पैन कार्ड क्यों आवश्यक है ? आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भर सकते हैं और इससे सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए आप 18001801961 हेल्पलाइन नंबर पर भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

0

भारत में सभी लोगों के लिए PAN Card (पैन कार्ड) बनवाना अनिवार्य है और साथ ही इसे बैंक अकाउंट नंबर से लिंक करना भी ज़रूरी है। PAN यानि कि परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम या तरीका है, जो देश में टैक्स का भुगतान करने वालों की पहचान करता है। ये 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर (जिसमें अंग्रेजी अक्षर और नंबर दोनों होते हैं) होता है, जिसके साथ किसी व्यक्ति, कंपनी या अन्य संस्था के सभी लेन-देन का रिकॉर्ड रखा जाता है।

आप भारत के नागरिक है, या NRI हैं, या फिर कोई कंपनी या अन्य संस्था, PAN card सभी के लिए अनिवार्य है। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि PAN Card बनवाने के लिए कहीं जाना पड़ेगा, तो ऐसा नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन ही पैन कार्ड के लिए आवेदन भर सकते हैं।

PAN card के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना काफी आसान है और इसके बाद आप इसके स्टेटस को भी ऑनलाइन ही चेक सकते हैं।

पैन कार्ड बनाने के लिए कितनी फीस देनी पड़ती है ?

  • PAN Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको 110 रूपए का शुल्क देना होगा।

एक NRI को पैन कार्ड बनवाने के लिए कितना शुल्क देना होता है ?

  • यदि आप NRI हैं, तो आपके लिए ये फीस 1,011 रूपए है।
  • एक व्यक्ति के पास केवल एक ही PAN Card होना चाहिए, एक से ज़्यादा होने पर 10,000 का जुर्माना देना पड़ सकता है।

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें (How to apply online for PAN Card)

PAN Card के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना काफी आसान है। इसके लिए आप दो सरकारी वेबसाइट NSDL और UTIITSL पर अप्लाई कर सकते हैं। ये दोनों संस्थाएं ही कंपनी, सोसाइटी या व्यक्ति विशेष के लिए PAN Card इशू करती हैं।

  • सबसे पहले NSDL या UTIITSL पर जाएँ।
  • NSDL की वेबसाइट पर जाने के बाद, नीचे एप्लीकेशन टाइप चुनें।
  • UTITISL (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/) पर ‘Apply PAN Card’ चुनने के बाद, नया पेज खुलेगा, जिसमें नीचे स्क्रॉल करने पर आपको अप्लाई करने के लिए विकल्प दिखेंगे।
  • इसके बाद दोनों वेबसाइट आपसे एप्लीकेशन भरने को कहेंगी, जिनमें नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, इत्यादि सभी जानकारी आपको देनी होंगी।
  • इसके बाद आप टर्म और कंडीशंस के लिए Agree करें और CAPTCHA कोड भरकर enter दबाएं।
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन का शुल्क भरना होगा, जिसे आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग या डिमांड ड्राफ्ट द्वारा दे सकते हैं।
  • पेमेंट करने के बाद आपको PAN Card बनवाने के लिए कुछ ज़रूरी कागज़ात भी स्कैन करके, यहां जमा करने होंगे।

ये पढ़ें: भारत में उपलब्ध एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) के साथ बेस्ट TWS इयरफोन और हैडफ़ोन

  • ये पैन कार्ड (PAN Card), व्यक्ति, कंपनी या किसी संस्था के लिए बन रहा है, इसके अनुसार ही ये ज़रूरी कागज़ात आपसे मांगे जायेंगे। इनकी सूची आप नीचे देख सकते हैं।

पैन कार्ड बनवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट / कागज़ात की ज़रुरत पड़ती है ?

  • व्यक्ति विशेष – POI (आइडेंटिटी (पहचान का प्रूफ) / POA (घर के पते का प्रूफ), इनमें आप आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि दे सकते हैं।
  • कंपनी – कंपनी के रजिस्ट्रार द्वारा इशू किया गया रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • फर्म या पार्टनरशिप आर्गेनाइजेशन – फर्म रजिस्ट्रार द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट या पार्टनरशिप डीड
  • ट्रस्ट – चैरिटी कमिश्नर या सोसाइटी रजिस्ट्रार द्वारा दिया गया रजिस्ट्रेशन नंबर का सर्टिफिकेट
  • NRI – पासपोर्ट, भारतीय सरकार द्वारा इशू OCI, जिस देश में रहते हैं वहाँ स्टेटमेंट और भारत में NRE बैंक स्टेटमेंट की कॉपी।

ये पढ़ें: अगर नहीं बना है वोटर कार्ड, तो इन आसान स्टेप्स के साथ ऑनलाइन करें शुरुआत

  • अपने चयन के अनुसार इन डॉक्यूमेंट को स्कैन करके, अपलोड करें। आप इन्हें NSDL या UTIITSL को कूरियर भी कर सकते हैं।
  • इनको अपलोड करने के बाद ये प्रक्रिया पूरी होती है और इसके लगभग 15 दिन के बाद आपका पैन कार्ड उस पते पर डिलीवर हो जायेगा, जो आपने फॉर्म में दिया है।

इसके अलावा, पैन कार्ड क्या है ? भारत में पैन कार्ड क्यों आवश्यक है ? आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भर सकते हैं और इससे सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए आप 18001801961 हेल्पलाइन नंबर पर भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version