Home अफवाहे/लीक्स Honor Note 10 की स्पेसिफिकेशन आई सामने; आधिकारिक लिस्टिंग से हुआ खुलासा

Honor Note 10 की स्पेसिफिकेशन आई सामने; आधिकारिक लिस्टिंग से हुआ खुलासा

0

Honor Note 10 के बारे में 4 जुलाई को प्रेसिडेंट Zhao Ming ने कहा था की यह कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी की यह नयी डिवाइस बड़ी स्क्रीन के साथ पेश की जा सकती है जबकि इसके अलावा कोई और जानकारी सामने नहीं आई थी लेकिन आज कंपनी द्वारा Weibo चीनी सोशल साईट, पर डिवाइस से जुडी कुछ इमेज लीक हुई है जिनके अनुसार यह फोन जल्द ही चीन में लांच होने वाला है।

यह भी पढ़िएरिलायंस का नया धमाका Jio Phone 2 किया लांच; जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Honor Note 10 से जुडी जानकारी (लीक)

चीनी ब्लॉग साईट CNMO ने दावा किया है की Honor.cn पर गलती से फोन को लिस्ट कर दिया गया था जिसके बाद फोन से जुडी काफी जानकारी सामने आ गयी है। लीक हुई इमेज के अनुसार Honor Note 10 में आपको 6.9-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका रेज़ोलुशन 2K हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर किरिन 970 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हुवावे डिवाइस में बेहतर ग्राफ़िक्स के लिए अपनी GPU टर्बो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी कर सकता है।

यह भी पढ़िए: Reliance ने की Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस लांच; जाने सब कुछ

Honor Note 10 में आपको 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है। वही पर फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 16MP का AI आधारित ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जबकि सामने की तरफ आपको ड्यूल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। हैंडसेट में आपको 6000mAh की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाली बैटरी भी दी जा सकती है।

वैसे तो इमेज में देखने से लगता है की यहाँ पर यूनीबॉडी डिजाईन के साथ-साथ आपको सामने की तरफ ऊपर और नीचे की तरह पर्याप्त बेज़ेल भी दिए जा सकते है। अभी ऊपर दी गयी इमेज के अलावा फोन से जुडी कोई जानकरी सामने नहीं आई है तो यहाँ पर उम्मीद की जा सकती है की आधिकारिक लांच से पहले डिवाइस में कुछ बदलाव किये जा सकते है।

Honor Note 10 की उपलब्धता

अभी कोई आधिकारिक सोर्स से डिवाइस से जुडी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन हम उम्मीद कर सकते है की यह डिवाइस साल के अंत तक लांच की जा सकती है।

(सोर्स)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version