Home न्यू लांच Honor 9A गया ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAH की बड़ी बैटरी के...

Honor 9A गया ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAH की बड़ी बैटरी के साथ ग्लोबली लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Huawei के सब ब्रांड Honor ने आज ग्लोबल मार्किट में अपने Honor 9A को मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में पेश किया गया है। यह डिवाइस पिछले महीने Honor 9C और 9S के साथ रूस में लांच किया गया था। हॉनर का यह स्मार्टफोन Huawei की App Gallery एप्लीकेशन स्टोर और HMS के साथ मिलता है।

Honor 9A के फीचर और प्राइस

Honor 9A में आपको सामने की तरफ 6.3-इंच की डिस्प्ले 1560×720 रेज़ोलुशन और वाटरड्राप नौच के साथ दी गयी है। पीछे की तरफ आपको यहाँ पर 13MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP के अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। सामने की तरफ आपको 8MP का कैमरा सेंसर सेल्फी और विडियो कॉल के लिए दिया गया है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में Helio P22 ओक्टा-कोर चिपसेट आपको 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ दी गयी है। स्टोरेज को आप माइक्रोSD कार्ड की सहायता दे बढ़ा सकते है। पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी यहाँ पर दिए गये है।

Honor 9A की कीमत और उपलब्धता

डिवाइस को मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कीमत यहाँ पर 149 यूरो रखी गयी है। यह डिवाइस जुलाई महीने में यूरोप के बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अभी के लिए डिवाइस के इंडिया में लांच किये जाने से जुडी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है की जुलाई महीने के अंत तक यह लांच किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version