HONOR 90 5G की भारत में 14 सितंबर को लॉन्चिंग, आंखों के लिए सबसे सुरक्षित डिवाइस का वादा

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

तीन साल बाद भारत में वापसी करने जा रहे HONOR ने अपने नए HONOR 90 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर HTech एकाउंट से एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस आंखों के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित होगी। इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। उसके बाद यूरोप और यूएई के बाज़ार में उतारा गया। अब इसे भारत में पेश किया जाने वाला है।

ये पढ़ें: Apple 2024 की पहली छमाही में उतार सकता OLED डिस्प्ले के साथ 4TB स्टोरेज वाले iPad Pro

HTech एकाउंट के जरिए जानकारी दी गई कि भारत में यह फोन 14 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसको Amazon.in पर बेचा जाएगा। वैसे भी फोन की डेडिकेटेड माइक्रोसाइड पहले से इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाइव है। इसमें बता दिया गया है कि हैंडसेड एमराल्ड ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह फोन 35,000 रुपये के आसपास हो सकता है।

कंपनी 3840Hz PWM डिमिंग पर सबसे ज्यादा जोर डाल रही है। इसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह दुनिया की सबसे ज्यादा डिमिंग है और आंखों के लिए सबसे सुरक्षित है। इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने पुष्टि की थी कि इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 आधारित MagicOS 7.1 पर चलेगा। नए OS को क्रॉस-प्लेटफॉर्म, क्रॉस-डिवाइस एक्सपीरियंस में बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

अपनी दूसरी पारी की शानदार शुरुआत करने के लिए कंपनी ने डिवाइस का इंटरफेस क्लीन रखने की मंशा जाहिर की है। इसमें कोई ब्लॉटवेयर नहीं दिया जाएगा। भारत में Honor 90 Maps, Chrome और अन्य Google ऐप के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में दो प्रमुख OS अपग्रेड और तीन साल के सिक्यॉरिटी पैचेज़ भी मिलेंगे।

ये पढ़ें: Google Pixel 8 Pro के रेंडर लॉन्च से पहले आए सामने

संभावित स्पेसिफिकेशन

HONOR 90 5G में 6.67 इंच की बड़ी FHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसके 120Hz रिफ्रेश के सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। डिस्प्ले पर 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलने की संभावना है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए कंपनी Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दे सकती है और बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 644 GPU। फोन को लंबे वक्त तक चलाने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जिसके साथ 66W सुपरचार्ज फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है।

इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें AI क्षमताओं से युक्त f/1.9 अपर्चर वाला एक प्रभावशाली 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। यह 8GB+256GB और 12GB+512GB इंटरनल स्टोरेज के दो वैरिएंट के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax (2.4GHz/5GHz), ब्लूटूथ 5.2, GPS, एक USB टाइप-C पोर्ट और NFC का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImageRealme GT 8 Pro Hindi Review: स्वैप होने वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ क्या ₹73,000 में ये सबसे पावरफुल फ्लैगशिप है? जानें सच

realme GT 8 Pro इस्तेमाल करते ही यह महसूस होता है कि realme इस बार एक अलग दिशा में आगे बढ़ी है। यह फोन GT 7 Pro की कॉपी नहीं है, बल्कि ज़्यादा फोकस्ड, ज़्यादा बेहतर और कई मामलों में ज़्यादा ambitious लगता है। कंपनी ने अपने गेमिंग वाली पहचान को इस बार कैमरा, डिज़ाइन …

ImageRedmi 9i होगा एक और किफायती स्मार्टफोन के तौर में इंडिया में लांच, जाने फीचर और प्राइस

Xiaomi भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन रेडमी 9i लाने जा रही है जिसकी लॉन्चिंग 15 सितंबर को होगी। लॉन्चिंग डेट की घोषणा कंपनी ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए की है। Redmi 9 सीरीज में कंपनी पहले ही भारत में तीन स्मार्टफोन Redmi 9, Redmi 9A, Redmi 9 Prime लॉन्च कर चुकी है। 📢 Entertaℹ️nment & excℹ️tement …

ImageHonor X10 होगा 20 मई को 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच

काफी समय से Huawei के सब-ब्रांड Honor के अपकमिंग X10 फोन को लेकर जानकारी सामने आ रही है। संभावना है कि स्मार्टफोन Honor 9X का अपग्रेड मॉडल होगा जो कि 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, इन लीक खबरों के बीच अब कंपनी ने जानकारी दी है कि वह अपनी घरेलू मार्केट चीन में 20 मई …

ImageMoto G67 Power भारत में लॉन्च – ₹16,000 से भी कम में मिलेंगे 7000mAh बैटरी और Snapdragon 7s Gen 2 जैसे धांसू फीचर

Motorola ने आखिरकार भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G67 Power 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने वादा किया था कि ये फोन “पावर सीरीज़” का अब तक का सबसे पावरफुल डिवाइस होगा और वाकई में इसमें 16,000 के बजट में, वो सब कुछ है जो किफायती फ़ोन वाले यूज़र को चाहिए। Snapdragon 7s …

ImageVivo T4R 5G इस तारीख को मचाएगा भारत में धूम, होगा भारत का सबसे स्लिमेस्ट क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले फोन

Vivo जल्द ही अपनी T4 सिरीज़ में एक और नए मेंबर Vivo T4R 5G को शामिल करने वाला है। कंपनी ने इसे भारत का स्लिमेस्ट क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले फोन बता का टीज करना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में फोन के इंडिया लॉन्च की तारीख भी सामने आ गई है। आगे Vivo T4R …

Discuss

Be the first to leave a comment.