Home Uncategorized 18:9 डिस्प्ले और Dual Camera वाला Honor 7X हुआ लांच; जानिए क्या...

18:9 डिस्प्ले और Dual Camera वाला Honor 7X हुआ लांच; जानिए क्या है ख़ास इसमें

0

Huawei के उप-ब्रांड के Honor ने Honor 7x के रूप में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जो कि एंड्रॉइड-संचालित स्मार्टफोन Honor 6 X का नया संस्करण है, यह फोन एक फुल विज़न डिस्प्ले और ड्यूल मुख्य कैमरे के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: 18:9 डिस्प्ले और Dual Camera वाला Xiaomi Redmi Note 5 हुआ लीक; जानें क्या है सबसे ख़ास

Huawei Honor 7X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Honor 7X में सामने की ओर 5.93-इंच 1080 × 2160 पिक्सल रेसोलुशन वाली फुल-विज़न फुल HD घुमावदार डिस्प्ले दी गयी है, जो कि 18:9 अनुपात वाली और न्यूनतम बेज़ल्स वाली स्क्रीन है।

मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन वाला Honor 7X स्मार्टफोन 2.36GHz 4 कोर क्लस्टर और अन्य 1.7GHz वाले ओक्टा-कोर कॉर्टेक्स-ए 53 HiSilicon Kirin 659 चिपसेट द्वारा के साथ संचालित है। प्रोसेसर को 4GB रैम और वेरियंट के आधार पर तीन स्टोरेज विकल्पों – 32GB, 64GB, और 128GB द्वारा समर्थित किया जाता है।

फोटोग्राफी के लिए, Honor 7X में 16MP और 2MP का मुख्य कैमरा सेटअप और सामने की ओर 8MP का कैमरा दिया गया है।

ड्यूल-हाइब्रिड सिम सेटअप वाला यह फोन एंड्रॉइड नोगाैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और फोन में 3340mAh की बैटरी दी गयी है। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पैनल पर रखा गया है और इसके कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.1 LE और GPS / GLONASS शामिल हैं।

Huawei Honor 7X मूल्य और उपलब्धता

Huawei Honor 7X को तीन वेरिएंट – 32GB, 64GB और 128GB में पेश किया गया है- Huawei Honor 7X की कीमत क्रमशः CNY,299 (लगभग 12,890 रुपये), CNY 1,699 (लगभग 16,850 रुपये) और CNY 1999 (लगभग 19,820 रुपये) है। फोन को Aurora Blue, Gold और Black रंग विकल्पों में उपलब्ध कराया जा रहा है जिनकी चीन में बिक्री 17 अक्टूबर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: AMOLED डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy J2 (2017) स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च; जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Honor 7X के स्पेसिफिकेशन्स

Model Huawei Honor 7X
Display 5.93-inch (1080×2160 pixels), 18:9 screen aspect ratio
Processor 2.36GHz Octa-Core Kirin 659 Processor
RAM 4GB
Internal Storage 32GB/64GB/128GB, expandable up to 256GB
Software Android Nougat
Primary Camera 16MP+2MP with LED flash
Secondary Camera 8MP
Dimensions 156.5×75.3×7.6 mm; 165g
Battery 3450mAh
Others 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth, GPS, and Fingerprint sensor
Price to be announced

यह भी पढ़ें: Xolo Era 3X, Era 2V और Era 3 हुए भारत में लांच: जानिये इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version