Home न्यूज़ Honor 30 Pro+ हुआ 50MP कैमरा और 50x ज़ूम सपोर्ट के साथ...

Honor 30 Pro+ हुआ 50MP कैमरा और 50x ज़ूम सपोर्ट के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Honor ने आज अपने लेटेस्ट Honor 30, Honor 30 Pro और Honor 30 Pro+ को लांच किया है। इस से पहले कंपनी इस सीरीज के ही Honor 30S को भी लांच किया था। सीरीज में आपको 50MP  ट्रिपल कैमरा सेटअप, Kirin 990 चिपसेट के साथ 40W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है तो चलिए तीनो ही फ़ोनों के फीचरों पर नज़र डालते है:

Honor 30 Pro, Honor 30 और Honor 30 Pro+ की कीमत और उपलब्धता

  • सीरीज के बेस मॉडल यानि Honor 30 को 3 रैम और स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को मार्किट में 2999 युआन (लगभग 32,000 रुपए) की कीमत में उतारा गया है। डिवाइस के 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज की कीमत युआन 3199 (लगभग 34,000 रुपए) और 8GB रैम व 256GB की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत युआन 3499 (लगभग 37000 रुपए) है।
  • Honor 30 Pro को कंपनी ने एक रैम व दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। डिवाइस के 8GB + 128GB वेरिएंट को युआन 3,999 (लगभग 43,300 रुपए) और 8GB + 256GB वेरिएंट युआन  4,399 (लगभग 47,600 रुपए) में पेश किया गया है।
  • हॉनर 30 Pro+ के 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज की कीमत युआन 4999 (लगभग 54,000 रुपए) और 12GB रैम व 256GB की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत युआन 5499 (लगभग 60000 रुपए) है।

Honor 30 Pro+ के फीचर

हॉनर 30 Pro और 30 Pro+ दोनों ही फ़ोनों में 6.57-इंच OLED डिस्प्ले QHD+ रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है। इसके अलावा फ़ोनों में 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट भी दिया गया है।

इसके अलावा दोनों फोन में फ्लैगशिप Kirin 990 5G चिपसेट Mali-G76 GPU दिया गया है। वहीं, फोन के Pro वेरिएंट 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB की स्टोरेज व Pro+ वेरिएंट 8GB और 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है। साथ ही फ़ोनों की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए Honor 30 Pro में 40MP कैमरा Sony IMX600 सेंसर f/1.8 अपर्चर, 16MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर, 8MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा f/3.4 अपर्चर है। इसके अलावा कैमरा में OIS, 5x ऑप्टिकल जूम, 10x हाइब्रिड जूम 50x डिजिटल जूम जैसे फीचर्स भी दिए गये हैं। वहीं, Honor 30 Pro+ में 50MP अल्ट्राविजन Sony IMX700 RYYB 1.22μm सेंसर f/1.9 अपर्चर के साथ है। इसके अलावा फोन में 16MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर, 8MP पेरीस्कोप टेलीफोट कैमरा f/3.4 अपर्चर भी है।

इसके अलावा फ़ोनों में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP + 8MP सुपर वाइड एंगल कैमरा सेटअप है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी 40W फास्ट चार्जिंग और 27W फास्ट वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, फोन एंडरॉयड 10-आधारित Magic UI 3.1.0 पर कार्य करते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version