Home न्यूज़ Hisense Tornado 4K TV सीरीज हुई 102W JBL स्पीकर के साथ लांच,...

Hisense Tornado 4K TV सीरीज हुई 102W JBL स्पीकर के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

HiSense ने आज इंडियन मार्किट में Tornado 4K TV सीरीज को लांच कर दिया है। सीरीज में 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन टीवी को पेश किया है। इन टीवी सेट्स में डॉल्बी सपोर्ट वाले 6 JBL स्पीकर मिलते है। यहाँ 4 फुल रेंज स्पीकर और 2 हाई फ्रीक्वेंसी स्पीकर दिए है जो मिलाकर 102W का ऑडियो आउटपुट देते है।

यह LED टीवी एंड्राइड 9 सॉफ्टवेयर पर रन करते है। इसमें बिल्ट इन क्रोम कास्ट, गूगल अस्सिस्टेंट इंटीग्रेशन मिलता है। आप यहाँ नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, यूट्यूब आदि एप्लीकेशनों का इस्तेमाल कर सकते है।

टीवी पैनल HDR के साथ डॉल्बी विज़न, HLG, HDR 10 का सपोर्ट भी देती है। कंपनी के अनुसात यहाँ पर अल्ट्रा डिममिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो आपको ब्राइट वाइट और डीप ब्लैक कलर देती है।

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने 55 इंच मॉडल को Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर 24 दिसम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाने की जानकरी शेयर की है। 65 इन्च के मॉडल को साल 2021 की Q1 में पेश करने की बात भी कही है। अभी के लिए स्मार्ट टीवी की कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version