Home न्यूज़ जल्दी ही लॉन्च होगा Realme का नया फ़ोन, क्या 2023 में कंपनी...

जल्दी ही लॉन्च होगा Realme का नया फ़ोन, क्या 2023 में कंपनी का पहला फ़ोन होगा Realme GT Neo 5

0
Realme GT Neo 5

Realme GT Neo 5 की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सबसे पहले हमने यहां आपको Smartprix पर दिखाईं और अब लगता है कि कंपनी ने इसे टीज़ करना भी शुरू कर दिया है। ये स्मार्टफोन 2023 में Realme का पहला स्मार्टफोन हो सकता है और इसकी ख़ासियत ये बतायी जा रही है कि 240W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। फ़ोन के डिज़ाइन को दिखाते हुए रेंडर अभी पिछले हफ्ते ही सामने आये हैं और अब कंपनी के वाईस प्रेज़िडेंट और ग्लोबल मार्केटिंग के प्रेज़िडेंट Xu Qi Chase ने चीनी सोशल मीडिया पर Realme फैंस के लिए एक टीज़र पोस्ट किया है।

ये पढ़ें: Realme 10 Pro+ रिव्यु: एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ स्मूथ परफॉरमेंस

इस पोस्ट में Xu Qi Chase ने Realme फैन्स से Realme UI 4.0 के साथ आने वाले अगले स्मार्टफोन के नाम का अंदाज़ा (guess) लगाने को कहा है। और अब तक सामने आयी अफवाहों के अनुसार ये फ़ोन Realme GT Neo 5 ही हो सकता है। आइये देखते हैं क्या है ये पोस्ट –

Chase के पोस्ट में लिखा है कि Realme 10 Pro+ realme UI 4.0 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है, अब guess करें कि realme UI 4.0 के साथ अगला कौन सा स्मार्टफोन आने वाला है।

Realme GT Neo 5 में होगा realme UI 4.0

अब तक सामने आ रही खबरों के अनुसार, कंपनी जल्दी ही Realme GT Neo 5 को लॉन्च कर सकती है। साथ ही इस स्मार्टफोन में दो बैटरी वैरिएंट्स आने के कयास लगाए जा रहे हैं, जिनमें से एक में 5,000mAh बैटरी, 150W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है और दूसरे में आपको 4600mAh बैटरी और 240W फ़ास्ट चार्जिंग मिल सकती है।

इसके अलावा GT Neo 5 में 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 50+8+2 MP के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फ़ीचर मिल सकते हैं। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version