Home न्यूज़ 45,999 की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है iPhone 14, एक्सचेंज ऑफर...

45,999 की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है iPhone 14, एक्सचेंज ऑफर भी होगा उपलब्ध

0

iPhone 14 को पिछले साल सितंबर में तीन और मॉडलों के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं। डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में यह iPhone 13 से काफी मेल खाता है। iPhone 14 Apple की वेबसाइट पर 79,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन दूसरी ओर, यदि आप नवीनतम iPhone खरीदना चाहते हैं, तो आप Flipkart पर ई-कॉमर्स के रूप में छूट और सौदों के साथ iPhone 14 प्राप्त कर सकते हैं। Big Saving Days सेल में प्लेटफॉर्म फोन पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है।

यह भी पढ़े :- IP Rating: जानिए स्मार्टफ़ोन में मिलने वाली IP ​​​​रेटिंग से सम्बंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी यहाँ

iPhone 14 डिस्काउंट ऑफर

Flipkart ने iPhone 14 की कीमत ₹79,990 से घटाकर ₹66,999 कर दी है, अनिवार्य रूप से इसपर 12,901 रूपए की छूट मिल रही है। इसके साथ ही, फ्लिपकार्ट ने अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड पर 1000 रूपए की छूट और ICICI क्रेडिट कार्ड पर 750 रूपए की छूट की पेशकश की है। फोन पर 20,000 रुपये का एक बड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यदि आपके पास पुराना फोन अच्छी स्थिति में है, तो आप इसे नए iPhone 14 के साथ बदल सकते हैं और आप iPhone पर 20,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इससे फोन की कीमत सीधे 45,999 रुपये हो जाएगी।

यह भी पढ़े :- Dimensity 930 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला फ़ोन है Moto G73; जानें स्पेसिफिकेशन और कीमतें

iPhone 14 स्पेक्स

iPhone 14 1170 x 2532 पिक्सल के रेज़ॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले पैनल HDR10 और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। फोन में 12MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 12MP के 120-डिग्री अल्ट्रावाइड लेंस के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 12MP का सेल्फी शूटर है।

यह A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है और iOS 16 पर चलता है, लेकिन इसे iOS 16.2 में अपग्रेड किया जा सकता है। Apple का दावा है, कि iPhone 14 में 3,279mAh की बैटरी है जिसे 30 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है। iPhone 14 का डिज़ाइन iPhone 13 से काफी मिलता-जुलता है। डिस्प्ले और नॉच काफी हद तक iPhone 13 जैसी ही है। लेकिन iPhone 14 से वज़न में थोड़ा हल्का है और iPhone 13 की तुलना में मोटाई में भी बहुत मामूली अंतर है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :- Amazon 5G Store: 5G स्मार्टफोन खरीदने का बेहतरीन मौका साथ ही साल भर के लिए मिलेगी फ्री Amazon Prime मेम्बरशिप

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version