Home न्यूज़ Google Pixel 7a 11 मई को होगा भारत में लॉन्च, कीमतें भी...

Google Pixel 7a 11 मई को होगा भारत में लॉन्च, कीमतें भी आयीं सामने

0

Pixel 7a की ख़बरें काफी समय से आ रही हैं, लेकिन आज Google ने खुद ये एलान कर दिया है कि ये स्मार्टफोन इसी महीने भारत में लॉन्च होने वाला है। Google Pixel 7a भारत में 11 मई, 2023 को लॉन्च किया जायेगा। Pixel 6a के इस सक्सेसर को विश्व स्तर पर Google I/O 2023 इवेंट में 10 मई को पेश किया जा सकता है, जिसके बाद ही ये भारत में दस्तक देगा। फ़ोन के स्पेसिफिकेशनों की बात की जाए तो हाल ही में इसके सभी फ़ीचर और रंगों की जानकारी लीक हुई है। ये स्मार्टफोन इस बार नए और अनोखे रंगों में देखने को मिल सकता है।

ये पढ़ें: Google Pixel 7a की पूरी स्पेसिफिकेशन शीट लीक; मिड-रेंज बाज़ार में दिखेगी इसकी ताकत

भारत में कब लॉन्च होगा Pixel 7a

Google India ने ट्विटर पर Pixel 7a के भारत में लॉन्च की ख़बर दी है। 11 मई को ये फ़ोन भारतीय बाज़ार में आएगा। साथ ही ये भी पुष्टि हो गयी है कि इस स्मार्टफोन को आप भारत में Flipkart पर खरीद सकते हैं। कुछ दिन पहले सामने आयी लीक के अनुसार, ये फ़ोन भारत में पांच -काले (Dinuguan Black), हरे (Crispy Kale), सफ़ेद (Mayo Cream), नारंगी (Tide Orange) और बैंगनी (Vibrant Ube) रंगों में आ सकता है।

Google Pixel 7a स्पेसिफिकेशन (संभावित)

लॉन्च से पहले ही, इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार Pixel 7a में 6.1-इंच की फुल एचडी+ 90Hz OLED डिस्प्ले आएगी। फ़ोन में पावर देने के लिए Google Tensor G2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा, जिसके साथ 128GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी।

इसके अलावा फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलने के आसार हैं। रियर पैनल पर Pixel 7 जैसी ही आड़ी स्ट्रिप मौजूद होगी, जिसमें ड्यूल रियर कैमरे आने की बात सामने आयी है। इनमें मुख्य कैमरा 64MP (Sony IMX787) का हो सकता है और दूसरा सेकेंडरी 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा आने के आसार हैं। वहीँ सेल्फी के लिए इसमें 10.8 MP का पंच-होल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

ये पढ़ें: Google Pixel Fold का लाइव-वीडियो लीक हुआ, दमदार फीचरों से लैस होगा फ़ोन

इसके अलावा Pixel 7a को पावर देने के लिए 4,400mAh की बैटरी आने के आसार हैं, जो इसे लगभग 72 घंटों का बैकअप दे सकती है। लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग यहां काफी धीमी या कम है। बताया जा रहा है कि ये फ़ोन केवल 20W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फ़ोन में आपको Android 13 सॉफ्टवेयर मिलेगा और सबसे अच्छी बात ये है कि यहां इस पर कोई अन्य UI नहीं है।

Pixel 7a की कीमतों को लेकर भी लीक आयी है, जिसके अनुसार ये फ़ोन $450 से $500 (लगभग 32,000 रूपए से 40,000 रूपए) के बीच बाज़ार में आएगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version