Home न्यू लांच Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro खरीदें या नहीं ; स्पेसिफिकेशन,...

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro खरीदें या नहीं ; स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन, फ़ीचर के साथ पूरी गाइड

0

Google ने ‘Made by Google’ इवेंट में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 7 और Pixel 7 Pro लॉन्च किये। ये फ़ोन कल देर रात पेश किये हैं और सबसे ख़ास बात ये हैं कि Pixel सीरीज़ के फ़ोन भारत में चार साल बाद आये हैं। इन दोनों स्मार्टफोनों को आप भारत में भी आज से ही प्री-आर्डर कर सकते हैं। इनमें Google का नया Tensor 2 चिपसेट है और बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए जाने जाने वाले Pixel फोनों की ये लेटेस्ट सीरीज़ की कीमत भारत में 59,999 रूपए से शुरू हुई है। आइये इनके बारे में आपको और जानकारी देते हैं।

ये पढ़ें: iPhone की तरह अपने Android फ़ोन में चाहिए Dynamic Island फ़ीचर, तो डाउनलोड करें ये ऐप

Google Pixel 7 सीरीज़ की कीमतें

दोनों स्मार्टफोन एक ही वैरिएंट में लॉन्च किये गए हैं। Google Pixel 7 की कीमत 59,999 रूपए है और Google Pixel 7 Pro को 84,999 रूपए में खरीद सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोनों को आप भारत में 13 अक्टूबर 2022 से Flipkart पर खरीद सकते हैं।

इन दोनों स्मार्टफोनों पर कुछ समय तक के लिए बेहद आकर्षक ऑफर है। सीमित समय के लिए Pixel 7 खरीदने पर 6,000 रूपए का कैशबैक मिलेगा और Pixel 7 Pro खरीदने पर आपको पूरे 8,500 रूपए का कैशबैक मिलेगा।

ये पढ़ें: JioBook, Jio का किफ़ायती लैपटॉप लॉन्च हुआ, कीमतें 20,000 से भी कम

Google Pixel 7 और 7 Pro: डिज़ाइन

Google के इन फोनों में भी Pixel 6 सीरीज़ की तरह ही ‘कैमरा बार’ डिज़ाइन है, लेकिन इस बार ये पूरी तरह काले रंग में नहीं है, जैसा हमने पिछले साल 6 सीरीज़ में देखा। फ़ोन की जितनी चौड़ाई है, उतना ही चौड़ा ये कैमरा स्ट्रिप भी है, जिसमें Pixel 7 में दो कैमरे हैं और Pixel 7 Pro में तीन। दोनों में काले रंग की स्ट्रिप के बीच ब्रश टेक्सचर के साथ अल्युमिनियम जैसा रंग है, जिसमें कैमरा फिक्स किये गए हैं।

Pixel 7 फ़ोन को आप सफ़ेद (Snow), काले (Obsidian) और हल्के हरे (Lemongrass) रंग में खरीद सकते हैं। वहीँ Pixel 7 Pro में भी ग्रेइश हरा (Hazel), काला (Obsidian) और सफ़ेद (Snow) रंग उपलब्ध है।

इसके अलावा ये दोनों Pixel फ़ोन, IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आएंगे। यानि ये पानी और धूल से भी सुरक्षित रहेंगे।

Pixel 7 and Pixel 7 Pro : कैमरा

Google ने दोनों ही स्मार्टफोनों में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया है, और सेकेंडरी 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा Pro वैरिएंट में जो तीसरा कैमरा है, वो 48MP का टेलीफ़ोटो सेंसर है, जो कि Pixel 7 में मौजूद नहीं है। इस कैमरा के साथ Pixel 7 Pro 30x तक OIS और EIS के साथ ज़ूम कर सकता है।

हालांकि दोनों ही फोनों में सेल्फी सेंसर 10.8 MP का ही है।

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro: Tensor G2 चिपसेट

Google ने इन दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोनों को लेटेस्ट चिपसेट के साथ ही पेश किया है। Pixel 7 और Pixel 7 Pro में Google का अपना और नया Tensor G2 4nm प्रोसेसर है। इसमें 2 Cortex X1 कोर, 2 Cortex-A76 कोर और चार Cortex-A55 एफिशिएंसी कोर हैं। इसके अलावा इसमें Titan M2 security चिपसेट भी है।

अब आता है इन स्मार्टफोनों का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट। दोनों स्मार्टफोनों में आपको Android 13 का स्टॉक एंड्राइड वर्ज़न मिलेगा। साथ ही इसमें 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

​Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro: डिस्प्ले

Google Pixel 7 में 6.32-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है। वहीँ Pixel 7 Pro में 6.7-इंच की क्वाड एचडी+ डिस्प्ले है। लेकिन यहां Pixel 7 में FHD+ स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है, जबकि 7 Pro में QHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। साथ ही Pro मॉडल में LTPO पैनल का इस्तेमाल हुआ है।

कंपनी का दावा है कि इस बार ये दोनों फ़ोन, अपने प्रेडेसर के मुकाबले 25% ज़्यादा ब्राइट स्क्रीन के साथ आएंगे। साथ ही दोनों की स्क्रीन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसके अलावा बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए यहां सॉफ्टवेयर आधारित फेस अनलॉक फ़ीचर भी है।

​Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro: बैटरी

Google Pixel 7 Pro इस बार 5000mAh बैटरी के साथ आया है, जबकि Pixel 7 में 4355mAh की बैटरी है। इनमें आपको मात्र 23W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है, जो कि आज के समय में थोड़ी कम ही है। लेकिन इनमें साथ ही 20W+ की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। इन्हें आप किसी भी Qi वायरलेस चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा Pixel प्रोडक्ट्स के लिए रिवर्स चार्जिंग फ़ीचर है, जैसे Pixel Buds, इत्यादि।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version