Google Pixel 6a मिड-रेंज कीमत में पावरफुल फीचरों के साथ लॉन्च हुआ; Google Pixel Buds Pro ने भी दी दस्तक

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Google ने अपने साल के बड़े Google I/O इवेंट का आगाज़ नए स्मार्टफोन Google Pixel 6a के साथ किया। हालांकि इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की खबर पहले से आ रही थीं, लेकिन कल कम्पनी ने इवेंट में इसकी घोषणा भी कर दी। ये फ़ोन भी Android 12 के साथ आएगा, जिस पर 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा है। इसी के साथ कंपनी ने Pixel Buds Pro से भी पर्दा उठाया है।

आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कीमतें और उपलब्धता

Google Pixel 6a

Google Pixel 6a का केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट सामने आया है। फ़ोन में 6GB रैम के 128GB स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत $449 (लगभग 34,750 रूपए) है और यू.एस. में इसकी सेल 28 जुलाई 2022 से शुरू होगी। इसके अलावा कंपनी ने ये भी साफ़ कहा है कि ये स्मार्टफोन भारत में भी बाद में सेल के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, सिंगापुर, स्पेन, और यूनाइटेड किंगडम में भी ये जल्दी ही लॉन्च किया जायेगा।

Google Pixel Buds Pro

Google Pixel Buds Pro की कीमत $199 (लगभग 15,400 रूपए) है। ये भी 28 जुलाई से अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध होगा। भारत में इसका लॉन्च बाद में किया जायेगा। इसमें काफी आकर्षक कलर वैरिएंट Lemongrass (हल्का हरा), Charcoal (काला), Fog (सफ़ेद), और Coral (लाल) उपलब्ध होंगे।

Google Pixel 6a स्पेसिफिकेशन

Pixel 6a में 6.1-इंच की FHD+ OLED HDR डिस्प्ले दी गयी है, जिस पर गोरिल्ला ग्लास ३ प्रोटेक्शन मौजूद है। फ़ोन में आपको Google Tensor चिपसेट मिलेगा, जिसमें Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी शामिल है। इसके अलावा 6GB की LPDDR5 RAM और 128GB की UFS 3.1 स्टोरेज इसमें मिलेगी।

फ़ोन में आपको ग्लास बैक नहीं बल्कि 3D थर्मोफॉर्म्ड बैक पैनल दिया गया है। हालांकि पहले सामने आ चुके Pixel 6 और 6 Pro में ग्लास बैक मौजूद है।

इसके अलावा फ़ोन में 12+12 MP के ड्यूल रियर कैमरा मौजूद हैं और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी सेंसर मिलेगा। फ़ोन में 4680mAh की बैटरी दी गयी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग केवल 18W तक ही है। फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP67 रेटिंग के साथ पानी से सुरक्षा, USB Type-C ऑडियो, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.2 LE, NFC जैसे फीचर भी शामिल होंगे।

Google Pixel Buds Pro स्पेसिफिकेशन

Pixel Buds Pro को कंपनी ने चार आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है। साथ ही एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) के साथ आने वाले ये पहले Pixel बड्स हैं, जिनमें साइलेंट सील भी मौजूद है, जो बाहरी आवाज़ को आने से रोकती है। IPX4 रेटिंग के साथ ये पानी से भी सुरक्षित हैं और इनमें आपको ट्रांसपेरेंसी मोड भी मिलता है।

Pixel Buds Pro में 11mm के ड्राइवर हैं और इनमें 5-बैंड वॉल्यूम EQ के साथ वॉल्यूम लेवल के अनुसार ऑडियो ट्यूनिंग भी की जा सकती है। इसी के साथ आपके कानों में आरामदायक फिट देने के लिए इनमें प्रेशर सेंसर भी हैं, लेकिन वो किस तरह काम करते हैं, ये अभी बताया नहीं गया है।

इनमें तीन माइक्रोफोन, वॉइस एक्सेलेरोमीटर और विंड ब्लॉक करने के लिए मेष कवर हैं। इसके अलावा इनका केस भी IPX2 सर्टिफकेशन के साथ आता है। चार्ज करने के लिए टाइप-सी पोर्ट है और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। कंपनी के अनुसार ये बड्स आपको एक चार्ज के बाद 11 घंटे का ऑडियो टाइम देते हैं, हालांकि ANC के साथ ये 7 घंटे तक चल पाते हैं और केस के साथ ये कुल 31 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageOppo Find X9 Series भारत में लॉन्च: 2 दिन चलने वाली बैटरी और धमाकेदार फीचर

Oppo ने चीन में अपनी प्रीमियम Oppo Find X9 Series को पेश करने के लगभग 20 दिन बाद ही, इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Find X9 और Find X9 Pro में दमदार चिपसेट, फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचरों के साथ बड़ी बैटरी भी हैं, जिनके साथ ये लगभग 2 दिन तक …

ImageGoogle Pixel 6a भारत में 43,999 रूपए की कीमत पर लॉन्च हुआ, लेकिन इस तरह मिल सकता है 6,000 रूपए का डिस्काउंट

Google ने आज भारत में Google Pixel 6a लॉन्च किया है। मई 2022 में Google I/O इवेंट में इस फ़ोन को लॉन्च करने के बाद, आज कम्पनी ने इसे भारतीय बाज़ार में पेश किया है। फ़ोन में OLED HDR डिस्प्ले, Google Tensor चिपसेट और UFS 3.1 स्टोरेज जैसे आकर्षक फ़ीचर मौजूद हैं। कंपनी का दावा …

ImageGoogle Pixel 4 और PixelBook GO के अलावा और भी डिवाइसें हुई लांच: जाने सभी की खास बातें

तो आखिरकार गूगल ने कल रात अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस Pixel 4-सीरीज को अपने Big Hardware Event को लांच कर दिया है। टेक जायंट ने इवेंट में सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं इसके अलावा सेकंड जेन Pixel buds, Nest Wi-Fi, Pixelbook Go, और सेंकंड जेन Gogle Home Mini को भी पेश किया है। Google ने इवेंट …

ImagePixel 10 Pro Fold भारत में लॉन्च – Pixel 9 Fold के मुकाबले बड़ा डिस्प्ले और ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस

Google ने Pixel 10, 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के साथ नया Google Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन भी भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन है, जिसमें 8-इंच की बड़ी LTPO OLED फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.4-इंच की आउटर स्क्रीन दी गयी है। दोनों ही पैनल 120Hz …

ImageVivo T4 Pro भारत में लॉन्च: दमदार कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ आया नया स्मार्टफोन

Vivo ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo T4 Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार ये फोन प्रीमियम डिज़ाइन और एडवांस AI फीचरों के साथ आया है। ख़ास बात ये है कि इसमें 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर, 3x optical zoom सपोर्ट के साथ मौजूद है। इसके अलावा पूरे दिन आराम …

Discuss

Be the first to leave a comment.