Home न्यूज़ Google करेगा 30 सितम्बर को Pixel 5 के अलावा Smart Speaker और...

Google करेगा 30 सितम्बर को Pixel 5 के अलावा Smart Speaker और Chromecast को लांच

0

गूगल ने आज अपने फ्लैगशिप

हार्डवेयर इवेंट की डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी अपना यह वर्चुअल इवेंट 30 सितम्बर को आयोजित करेगी। कंपनी ने मीडिया इनवाइट में क्रोमकास्ट, नए स्मार्ट स्पीकर और

नए पिक्सेल फ़ोनों के लांच की तरफ इशारा किया है।

Google Pixel 5 के आपेक्षित फीचर

अफवाहों की माने तो Pixel 5 में आपको 6.0-इंच की OLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जाएगी। डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट को लेफ्ट साइड जगह मिलेगी जिसके तहत 8MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी देखने को मिल सकता है। पीछे की तरफ आपको 12.2MP का प्राइमरी सेंसर और 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया जायेगा।

डिवाइस से जुड़े रेंडर जो सामने आये है उनके हिसाब से फोन में आपको पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जायेगा। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा। Pixel 5 में आपको 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। फोन आपको एंड्राइड 11 पर रन करता हुआ मिलेगा।

इसके अलावा इवेंट में आपको Pixel 4a के साथ Pixel 5s भी देखने को मिल सकता है। गूगल के सेंकंड जेन Nest Smart Speakers और Sabrina क्रोमकास्ट डोंगल को भी इवेंट में पेश किया जायेगा जिनसे जुडी जानकारी अभी कुछ ख़ास सामने नहीं आई है।

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version