Home Uncategorized Google ने पेश किया Android TV के लिए लेटेस्ट Android 10 सॉफ्टवेयर

Google ने पेश किया Android TV के लिए लेटेस्ट Android 10 सॉफ्टवेयर

0

आखिरकार एंड्राइड टीवी के लिए एंड्राइड 10 का अपडेट रोल आउट होना शुरू हो गया है। इस महीने के अंत तक आपके स्मार्टटीवी को यह अपडेट प्राप्त हो जायेगा। इसमें सिर्फ स्मार्टटीवी ही नहीं डिजिटल मीडिया प्लेयर, सेट-टॉप बॉक्स और साउंडबार सभी शामिल है।

सॉफ्टवेयर के अलावा गूगल ने डेवेलपर्स के लिए नयी स्ट्रीमिंग डोंगल भी पेश की है तो चलिए इनकी डिटेल्स जानते है:

एंड्राइड टीवी के लिए एंड्राइड 10

यहाँ पर जो सबसे बड़ा बदलाव है तो Android API Level 29 है। इसके अलावा नया एंड्राइड 10 डिवाइस के परफॉरमेंस और सिक्यूरिटी को और बेहतर बनाता है। लेकिन अगर आप विजुअल बदलाव की उम्मीद करते है तो इतना कोई खास चेंज नहीं है।

इसके साथ यहाँ पर लेटेस्ट TLS प्रोटोकॉल भी देखने को मिलता है। यानि की आपको अप बेहतर डाटा सिक्यूरिटी के साथ ज्यादा सिक्योर स्टोरेज भी देखने को मिलेगी।

परफॉरमेंस में सुधार के अलावा एंड्राइड 10 में खास तौर पर प्लेटफार्म की सुरक्षा पर काफी ध्यान दिया गया है।

वैसे तो अपडेट काफी अच्छा है लेकिन यह अभी पूरी तरफ से दिखाई नहीं देगा क्योकि अभी के लिए मैन्युफैक्चररों के लिए इस हार्डवेयर अपडेट को अभी रोल-आउट करने में थोडा टाइम लगेगा।

ADT-3 स्ट्रीमिंग डोंगल

गूगल ने अपनी इस नयी स्ट्रीमिंग डोंगल को ADT-3 नाम दिया है जो सुनने में काफी अजीब लगता है। पर डेवेलपर्स दे के लिए यह कोई ख़ास मायने नहीं रखता है।

कंपनी ने यह इसलिए पेश की है ताकि डेवेलपर्स आगे के लिए एंड्राइड टीवी के लिए नयी एप्प बना सके जो एंड्राइड 10 पर जल्द ही पब्लिक रिलीज़ भी की जा सके।

यह प्री-सर्टिफाइड TV डोंगल आपको क्वैड कोर A53 प्रोसेसर, 2GB DDR3 रैम और 4K@60fps HDR HDMI 2.1 आउटपुट के साथ मिलती है।

जो यूजर इनको खरीदना चाहते है वो जल्द ही आने वाले महीनो में इसको OEM पार्टनर से जरिये खरीद सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version