Home न्यूज़ Coronavirus की वजह से Google का I/O 2020 इवेंट भी हुआ कैंसिल

Coronavirus की वजह से Google का I/O 2020 इवेंट भी हुआ कैंसिल

0

कोरोना वायरस ने टैक्नोलॉजी कम्पनियों को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। MWC 2020 को पिछले महीने सिर्फ Corona-Virus के डर से कैंसिल करने के बाद टेक-कंपनियों के इवेंट कैंसिल करने का दौर शुरू हो चूका है। फेसबुक द्वारा अपनी F8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस को कैंसिल कर देने के बाद अब गूगल ने भी अपनी 2020 I/O डेवलपर कन्फ्रैंस को कैंसिल कर दिया है।

कम्पनी ने ईमेल के जरिए इस बात की जानकारी सार्वजनिक की है। यह इवेंट 12 से 14 मई को आयोजित होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के डर से इसे अब रद्द कर दिया गया है। इंडिया में भी Realme और Xiaomi ने अपने Realme 6-सीरीज और Redmi Note 9-सीरीज के लांच इवेंट को सिर्फ ऑनलाइन रखा गया है।

गूगल I/O 2020 इवेंट कैंसिल

गूगल ने अपने बयान में कहा है कि कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर WHO और अन्य हैल्थ अथॉरिटीज़ ने जो गाइडेंस दी है। इसी बात पर ध्यान देते हुए हमने गूगल I/O इवेंट को कैंसिल किया है। आने वाले हफ्तों में हम अन्य तरीकों की खोज करेंगे जिससे डिवैल्पर कम्युनिटी के साथ कनैक्ट किया जा सके। फिलहाल इस इवेंट में क्या कुछ होने वाला था इसको लेकर गूगल ने कोई जानकारी नहीं दी है।

टिकट प्राइस होगा रिफंड?

गूगल ने कहा है कि जिन लोगों ने इवेंट में पहुंचने के लिए टिकट खरीदे थे उन्हें पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि 2008 से ये इवेंट हर साल लगातार चल रहा है लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे इस बार रोका गया है। इसके अलावा यहाँ पर कुछ यूजर अपने टिकट के रिफंड की जगह अगले साल के इवेंट I/O 2021 के टिकेट को अभी से बुक भी कर सकते है।

इवेंट में गूगल को डेवलपर के लिए लेटैस्ट टूल्स की घोषणा करनी थीं और इसमें अनुमानित 5000 लोग पहुंचने वाले थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version