Home डिवाइसों की तुलना जानें पुराने Galaxy Fold के मुकाबले कितना अलग है नया Galaxy Z...

जानें पुराने Galaxy Fold के मुकाबले कितना अलग है नया Galaxy Z Fold 4

0

Samsung ने Galaxy Unpacked event में नए फोल्डेबल फ़ोन Galaxy Z Fold 4 को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन में आपको पिछले साल के Galaxy Z Fold 3 के मुकाबले कई अपग्रेड या सुधार देखने को मिलेंगे। Samsung का ये चौथा फोल्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन है और अगर हम Samsung के फोल्डेबल फोनों के सफर के बारे में बात करें तो, पहले दो फोल्डेबल स्मार्टफोनों में बिल्ड-क्वालिटी संबंधित व अन्य कुछ खामियाँ थीं, जिन पर कंपनी ने काफी ध्यान दिया और सुधार किये। इन सबके बाद पिछले साल जो फ़ोन आया Galaxy Z Fold 3, वो पहला फोल्डेबल प्रीमियम फ़ोन था, जिसमें कोई बिल्ड क्वालिटी या अन्य समस्या नहीं आयी।

और अब, ज़ाहिर है कि नया फोल्डेबल और Fold 3 का सक्सेसर आया है, तो यहां भी कुछ नए बदलाव नज़र आएंगे। तो आइये जानते हैं कि Fold 3 के मुकाबले इस बार Galaxy Z Fold 4 में कंपनी क्या अलग या बेहतर पेश करने वाली है।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy Fold 4 और Flip 4 लॉन्च; जानें इन प्रीमियम फोनों के फ़ीचर और कीमतें

Galaxy Fold 4 Vs Galaxy Fold कम्पैरिज़न हिंदी में


डिज़ाइन और डिस्प्ले

हालांकि पहले लुक में आपको Galaxy Fold 4 और Fold 3 देखने में एक जैसे ही लगेंगे, लेकिन गौर करने पर इन दोनों के डिज़ाइन में आपको कुछ अंतर नज़र आएगा।

नए फोल्डेबल फ़ोन में पिछले साल के मुकाबले स्क्रीन के चारों तरफ बेज़ेल और पतले हैं, जिसकी वजह से स्क्रीन थोड़ी और चौड़ी लग रही है, जो कि Fold 3 की स्क्रीन के मुकाबले बेहतर है। हालांकि मुख्य स्क्रीन का साइज़ अब भी वही 7.6 इंच ही है, लेकिन बेज़ेल स्लिम होने के बाद वीडियो देखने, कुछ पढ़ने या ऐप्स के इस्तेमाल का अनुभव पहले से बेहतर है। जबकि Fold 3 की स्लिम कवर स्क्रीन के मुकाबले इसकी कवर स्क्रीन स्लिम बेज़ेल के साथ टाइपिंग को थोड़ा आसान कर देती है।

साथ ही Fold 3 के मुकाबले ये फ़ोन थोड़ा स्लिम भी है और थोड़ा हल्का भी। ये स्मार्टफोन IPX8 सर्टिफिकेशन के साथ वॉटर प्रूफ भी है। इसके अलावा फ़ोन में रियर पैनल का डिज़ाइन भी हल्का सा बदला हुआ है और मुख्य कैमरा भी यहां पहले से बेहतर है।

ये पढ़ें: वो घड़ी आ गयी ! भारत के इन 13 शहरों में सबसे पहले शुरू होगा 5G नेटवर्क

फ़ोन में स्क्रीन और रियर पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा है और इन दोनों के बीच आर्मर एल्युमिनियम का फ्रेम है। Z Fold 4, 2,00,000 बार तक फोल्ड होने के लिए सर्टिफाइड (प्रामाणिकता प्राप्त) भी हैं, तो यहां फोल्ड को लेकर भी आपको चिंता करने की ज़रुरत नहीं है।

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

जैसे कि उम्मीद थी, ये प्रीमियम फ़ोन Qualcomm के नए प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen1 के साथ ही आया है। हालांकि इसकी उम्मीद तो थी, लेकिन जिन क्षेत्रों में Samsung अपने फ़ोन Exynos चिपसेट के साथ लॉन्च करता है, उनके लिए ये काफी अच्छा है कि वहाँ भी ये Snapdragon चिपसेट के साथ ही उपलब्ध होगा। जबकि पिछले Fold 3 में Snapdragon 888 चिपसेट है।

दोनों स्मार्टफोन Galaxy Fold 4 और Fold 3 में 12GB तक की LPDDR5 रैम है। लेकिन Fold 4 के बेस मॉडल में ही 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है, जो कि अपने आप में काफी है। इसके अलावा इसमें 512GB और 1TB स्टोरेज मॉडल भी उपलब्ध हैं। 1TB स्टोरेज के साथ आने वाला ये Samsung का पहला फोल्ड है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो, Z Fold 4 में नया Android 12L है। यहां AndroidL में L उस स्पेशल एडिशन के लिए है, जिसे इन फोल्डेबल फोनों के अनुसार तैयार या कस्टमाइज़ किया गया है। इस पर One UI 4.1 इंटरफ़ेस मौजूद है। हालांकि कंपनी ने OneUI 5.1 का बीटा वर्ज़न भी पेश कर दिया है, लेकिन इसे आने में अभी थोड़ा वक़्त है।

कंपनी ने Fold 3 की तरह ही, Fold 4 पर भी 4 सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।

ये पढ़ें: 2022 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

कैमरा

जैसे कि हमने पहले भी कहा, Galaxy Fold 4 और Fold 3 के रियर पैनल डिज़ाइन को देखकर बताना कि इनमें क्या अंतर है, ये काफी मुश्किल है। लेकिन कैमरा स्पेसिफिकेशन में आपको काफी अंतर देखने को मिलेगा। नए Galaxy Fold 4 में भी पिल शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ही है, लेकिन यहां मुख्य कैमरा 50MP का है, जो EIS और OIS के साथ आएगा। वहीँ Fold 3 में 12MP प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा इसमें पिछले फोल्डेबल के मुकाबले 3X टेलीफ़ोटो लेंस ज़ूम है। सेकेंडरी कैमरों में आपको 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है।

इसके अलावा यहां कैमरा के लिए सॉफ्टवेयर अल्गोरिथम को भी पहले से बेहतर किया गया है, जिससे आपको Fold 3 के मुकाबले काफी बेहतर तस्वीरें मिलेंगी। कुल मिलाकर, यहां कैमरे में आपको अच्छा अपग्रेड मिल रहा है।

हालांकि सेल्फी के लिए कवर डिस्प्ले में इन दोनों ही स्मार्टफोनों में 10MP का सेंसर और फोल्ड खुलने पर मुख्य स्क्रीन में 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलता है।

बैटरी

बैटरी यहां पर नहीं बदली है। Galaxy Fold 4 में पिछले साल के फोल्डेबल के बराबर ही 4400mAh की बैटरी है। हालांकि बैटरी बैकअप को लेकर कोई ख़ास शिकायत नहीं है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग यहां अब भी वही 25W की है। जबकि अब हमें कई फ़ोन 100W फ़ास्ट चार्जिंग तक या उससे ऊपर के देखने को भी मिल रहे हैं।

लेकिन कंपनी यहां दावा कर रही है कि 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ भी ये फ़ोन मात्र 30 मिनटों में 50% तक चार्ज हो जाता है। यहां वायरलेस चार्जिंग भी 10W पर मिलती है, जो काफी कम है।

Galaxy Fold 4 Vs Galaxy Fold 3 स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Fold 3 Samsung Galaxy Fold 4
7.6-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले (1768 x 2208 पिक्सल)
6.2-इंच डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले ( 832 x 2268 पिक्सल)
120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट
1200 निट्स ब्राइटनेस
7.6-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले (1812 x 2176 पिक्सल)
6.2-इंच डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले ( 904 x 2316 पिक्सल)
120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट
1200 निट्स ब्राइटनेस
Snapdragon 888 5G 5nmSnapdragon 8+ Gen 1 (4 nm)
12GB LPDDR5 रैम
256GB / 512GB / 1TB UFS 3.1 स्टोरेज
12GB LPDDR5 रैम
256GB / 512GB / 1TB UFS 3.1 स्टोरेज
 Android 12 आधारित One UI 4.1Android 12L आधारित One UI 4.1.1
12MP मुख्य रियर कैमरा (f/1.8 अपर्चर, 26mm वाइड, ड्यूल पिक्सल PDAF, OIS
12MP अल्ट्रा वाइड (f/2.2, 123- डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस)
12MP टेलीफ़ोटो लेंस (f/2.4, OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम)
50MP मुख्य रियर कैमरा (f/1.8 अपर्चर, 24mm वाइड, ड्यूल पिक्सल PDAF, OIS, EIS)
10MP टेलीफ़ोटो लेंस (f/2.4 अपर्चर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम) 12MP (f/2.2 अपर्चर, 123- डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस)
4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा
10MP पंच-होल सेल्फी कैमरा (कवर डिस्प्ले)
4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा
10MP पंच-होल सेल्फी कैमरा (कवर डिस्प्ले)
4400mAh बैटरी
25W फ़ास्ट चार्जिंग
10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
4400mAh बैटरी
25W फ़ास्ट चार्जिंग
10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version