Home न्यूज़ Realme Flash के साथ Realme MagDart वायरलेस चार्जर की परफॉरमेंस की पहली...

Realme Flash के साथ Realme MagDart वायरलेस चार्जर की परफॉरमेंस की पहली झलक; आइये जानें पूरी खबर

0

Realme का एक प्रोडक्ट लॉन्च होता नहीं, कि दूसरा कोई चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में कंपनी ने अपने IoT प्रोडक्ट लॉन्च किये, इसके बाद से ही Realme Flash की चर्चा शुरू हुई और अब कुछ समय से हम मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग तकनीक के बारे में सुन रहे हैं, जिसका ऑनलाइन लॉन्च इवेंट कंपनी कल (3 अगस्त) को होस्ट करने वाली है। Realme ने इसे MagDart का नाम दिया है और ये Apple की तकनीक MagSafe की तरह ही है। ये कंपनी का एक हाई-स्पीड वायरलेस चार्जर है, जो Realme Flash के पीछे लगाया जा सकता है। जी हाँ ! आप सही पढ़ रहे हैं। Realme Flash कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा और पहला ऐसा एंड्राइड फ़ोन होगा जो मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा।

हालाँकि, ये पारंपरिक चार्जरों की तुलना में काफी तेज़ चार्जिंग क्षमता देने में सक्षम है और ये 66W तक की चार्जिंग सपोर्ट करता है। हाल ही में XDA Developers ने Realme MagDart चार्जर पर अपना हाथ आजमाया और नतीजा सामने ये आया कि ये टेक्नोलॉजी उतनी फ़ास्ट नहीं है, जितना कि कंपनी इसे Realme Flash को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए प्रमोट कर रही है।

ये भी पढ़ें: Realme GT सीरीज़ के चार फ़ोन जल्दी ही होंगे भारत में लॉन्च

इसी के साथ हमें Realme Flash का भी पहला लुक देखने को मिला जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। आप तस्वीर में ये स्मार्टफोन और Realme MagDart दोनों को देख सकते हैं। यहाँ अच्छी बात ये है कि Realme Flash के साथ ये वायरलेस चार्जर आपको कई मिड-रेंज स्मार्टफोनों में मिलने वाली वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग से ज्यादा बेहतर परिणाम देता है। इसके कुछ फ़ीचरों की बात करें तो ये4.4 ampere, 4 volts का चार्जर है जो आपको 17.6 वाट की चार्जिंग देता है। और क्योंकि Realme Flash में ड्यूल-सेल बैटरी होगी तो उसमें आपको 35.2W की चार्जिंग मिलेगी। और कंपनी यहां इसे 66W से फ़ास्ट बता रही है। हालांकि ये वास्तव में इतना नहीं है, लेकिन फिर भी काफी है।

हालांकि ये अपने आप में काफी बड़ी बात है कि Realme के किसी स्मार्टफोन को अब जल्दी ही हम magnetic wireless charging के साथ देखेंगे। हालांकि वायर या तारों से मुक्ति पाकर फ़ास्ट चार्जिंग मिलना काफी सुविधाजनक है, लेकिन वहीँ इसमें काफी ज्यादा ऊर्जा की खपत भी होती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version