Home अफवाहे/लीक्स एक्सक्लूसिव: Realme 9 Pro सीरीज़ के डिज़ाइन स्केच में AMOLED डिस्प्ले, Sony...

एक्सक्लूसिव: Realme 9 Pro सीरीज़ के डिज़ाइन स्केच में AMOLED डिस्प्ले, Sony सेंसर जैसे फ़ीचर लीक

0

Realme की किफ़ायती स्मार्टफोन सीरीज़ और Realme 8 की सक्सेसर Realme 9 सीरीज़ का इंतज़ार सभी को है। भारत में Realme के ये स्मार्टफोन बेहद लोकप्रिय भी हैं और एक बड़ी संख्या में सेल भी होते हैं। कंपनी ने Realme 8 Pro सीरीज़ पिछले साल लॉन्च की थी और अब लगता है कि कंपनी Realme 9 Pro सीरीज़ को लाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, Realme, Realme 9 Pro सीरीज़ पर तेज़ी से काम कर रही है।

ये पढ़ें: Realme ने किये Snapdragon 8 Gen 1 और Snapdragon 888 के साथ साल के पहले फ्लैगशिप लॉन्च

हम Smartprix में OnLeaks के सहयोग से Realme 9 Pro सीरीज़ के कुछ डिज़ाइन स्केच (design sketches) पाने में कामयाब हुए। इन स्केचों में Realme 9 Pro के फ़ोन के फ्रंट, रियर पैनल और साइडों के स्केच हैं।

Realme 9 Pro Design Sketch

जो स्केच आप ऊपर देख रहे हैं, ये Realme 9 Pro सीरीज़ के ही हैं। इनमें आप देख सकते हैं कि काफी स्लिम बेज़ेल के बीच बड़ी डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले के बायीं तरफ में, ऊपर एक पंच-होल कटआउट है। रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछली तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, इसका मतलब है कि या तो साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर है या इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेंगे। इसके अलावा साइड में आप पावर बटन और दूसरी साइड पर वॉल्यूम रॉकर देख सकते हैं।

अफवाहों के अनुसार, Realme 9 Pro में 6.43-इंच की अमोलेड डिस्प्ले आ सकती है। इसके मुख्य कैमरा में Sony के सेंसर मिल सकते हैं। आसार हैं कि इसमें आपको Sony के कस्टमाइज्ड सेंसर मिलेंगे। इसके अलावा अभी कोई और स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आया है। लेकिन अच्छी बात ये है कि लॉन्च नज़दीक आते-आते, और भी मुख्य स्पेसिफिकेशन सामने आ सकते हैं, जिनकी खबर हम आपको देते रहेंगे।

Realme 9 Pro सीरीज़ का लॉन्च मार्च-अप्रैल में ही हो सकता है, क्योंकि पिछले साल भी Realme 8 सीरीज़ इसी समय पर आयी थी। आपकी इस सीरीज़ से क्या उम्मीदें हैं या आप सीरीज़ में क्या नए स्पेसिफिकेशन देखना चाहते हैं, हमें कमेंट के ज़रिये बता सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version