Home न्यूज़ Dell Inspiron लाइनअप में इंटेल और AMD प्रोसेसर के साथ लांच हुए...

Dell Inspiron लाइनअप में इंटेल और AMD प्रोसेसर के साथ लांच हुए लैपटॉप, जाने कीमत और फीचर

0
Dell Inspiron lineup refreshed with latest Intel and AMD CPUs in India

Dell India ने अब इंडियन मार्किट में 11th जेन इंटेल और AMD Ryzen 5000 सीरीज के साथ नए Inspiron लैपटॉप लांच कर दिए है। नयी सीरीज में आपको Inspiron 13, Inspiron 14 और Inspiron 15 लैपटॉप देखने को मिलते है। यह लैपटॉप दैनिक इस्तेमाल को ध्यान में रख कर पेश किये गये है। नयी चिपसेट के अलावा यहाँ बेकलिट् कीबोर्ड, 65W AC एडाप्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी दिए गये है।

Dell Inspiron 13 के फीचर

इसमें आपको 13.3-इंच QHD+ डिस्प्ले Dell ComfortView Plus TuV ब्लू लाइट फ़िल्टर के साथ दी गयी है। यहाँ 11th जेन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर 2GB GDDR6 Nividia GeForce MX450 GPU, 16GB LPDDR4x रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ एक HDMI पोर्ट, एक USB A पोर्ट, एक थंडरबोल्ट 4.0 और 3.5mm ऑडियो जैक दिए गये है।

Dell Inspiron 14 और 15 के फीचर

जैसा की नाम से ही साफ है यहाँ आपको 14 और 15 इंच का स्क्रीन पैनल दिया गया है। लैपटॉप आपको 300 निट्स की ब्राइटनेस और 100% RGB कलर कवरेज देता है। इसमें 1th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ 16GB DDR4 रैम और 1TB SSD स्टोरेज  का विकल्प दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ एक HDMI पोर्ट, एक USb टाइप C पोर्ट, ब्लूटूथ, Wi-Fi 6, SD कार्ड रीडर, एक USB A पोर्ट, एक थंडरबोल्ट 4.0 और 3.5mm ऑडियो जैक दिए गये है।

Dell Inspiron 2021 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Inspiron 13 को 68,9990 रुपए की कीमत में पेश किया है जिसकी सेल 7 जुलाई से शुरू होगी। Inspiron 14 को कंपनी ने 44,990 रुपए की कीमत में पेश किया है जिसकी सेल 18 जून से शुरू होगी।

अगर आप Inspiron 14 2-इन-1 को खरीदना चाहते है तो आपको इंटेल मॉडल 48,990 रुपए तथा AMD मॉडल 57,990 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version