Home Uncategorized Corona Virus: रिलायंस जिओ के बाद अब BSNL और वोडाफोन ने पेश...

Corona Virus: रिलायंस जिओ के बाद अब BSNL और वोडाफोन ने पेश किये “वर्क फ्रॉम होम डाटा प्लान”

2

कोरोना वायरस को इंडिया में फैलने से रोकने के लिए कल प्राइम मिनिस्टर श्री नरेंद्र मोदी जी ने फुल लॉक-डाउन का फैसला किया है जिसके बाद से ही सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर कंपनियों ने अपनें सभी कर्मचारी के लिए वर्क फ्रॉम होम यानि की घर से काम करने का निर्णय लिया है।

घर से काम करना जितना सुनने में अच्छा लगता है उतना ही आपको बेहतर कनेक्टिविटी चाहिए होती है वरना काम करना कही ज्यादा मुश्किल हो जाता है और इसी को देखते हुए टेलिकॉम ओपरेटरों जिओ और BSNL के साथ अब वोडाफोने ने भी कम से कम 2GB/दिन वाले प्लान्स पेश किये है जो इस समय यूजर को काफी उपयोगी साबित हो सकते है।

तो चलिए नज़र डालते है इन सभी कंपनियों के डाटा प्लान्स और उनकी वैलिडिटी पर:

“वर्क फ्रॉम होम” के लिए बेस्ट प्लान्स

1. रिलायंस जिओ

जिओ की ओर से हाल ही में 251 रुपए का स्पेशल “वर्क फ्रॉम प्लान” पेश किया गया हाउ जिसमे आपको रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। हालाँकि इसमें वौइस कॉल का फायदा नहीं मिलता है जिस वजह से इनको सिर्फ डाटा प्लान्स के तौर पर देखा जा सकता है।

इसके अलावा आपको 4 एक्स्ट्रा ऐड-ऑन प्लान्स भी दिए गये i ताकि डाटा खत्म होने पर आप एक्स्ट्रा इस्तेमाल कर सके।

रिलायंस जियो प्लान

कीमत कॉलिंग डेटा वैलिडिटी
251 रुपये N/A 2 जीबी प्रतिदिन 51 दिन
249 रुपये अनलिमिटेड जियो से जियो (1000 FUP मिनट) 2 जीबी प्रतिदिन 28 दिन
359 रुपये अनलिमिटेड जियो से जियो (1000 FUP मिनट) 3 जीबी प्रतिदिन 28 दिन

रिलायंस जियो डबल डेटा वाउचर्स

कीमत कॉलिंग डेटा
21 रुपये 200 ऑफ नेट मिनट्स 2 जीबी
11 रुपये 75 ऑफ नेट मिनट्स 400 एमबी
51 रुपये 500 ऑफ नेट मिनट्स 6 जीबी
101 रुपये 1000 ऑफ नेट मिनट्स 12 जीबी

2. BSNL

भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL की तरफ से अभी कोई आधिकारिक नया डाटा प्लान लांच नहीं किया गया है लेकिन कंपनी के मौजूदा कई प्लान्स आपको रोजाना 2GB डाटा ऑफर करती है।

इसके अलावा कंपनी का एक प्लान आपको लगभग 3 महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा भी देता है।

बीएसएनएल प्लान

कीमत कॉलिंग डेटा वैलिडिटी
365 रुपये अनलिमिटेड 2 जीबी प्रतिदिन 60 दिन
485 रुपये N/A 3 जीबी प्रतिदिन 134 दिन
997 रुपये अनलिमिटेड 6 जीबी प्रतिदिन 180 दिन
1098 रुपये अनलिमिटेड अनलिमिटेड 84 दिन

बीएसएनएल डेटा वाउचर्स

कीमत कॉलिंग डेटा वैलिडिटी
56 रुपये N/A 1.5जीबी प्रतिदिन 14 दिन
198 रुपये N/A 2 जीबी प्रतिदिन 54 दिन

3. वोडाफ़ोन-आईडिया

जिओ के अलग प्लान्स पेश करने से अलग वोडाफोन ने अपने मौजूदा प्लान्स में ही डबल डाटा ऑफर करने का निर्णय लिया है। इन प्लान्स में ब्लड डाटा के अलावा आपको अनलिमिटेड कालिंग तो मिलेगी ही साथ ही OTT सब्सक्रिप्शन भी दिए जायेंगे।

इसके अलावा कुछ डाटा वाउचर भी यहाँ पेश किये गये है।

वोडाफोन-आइडिया प्लान

कीमत कॉलिंग डेटा वैलिडिटी
249 रुपये अनलिमिटेड 3 (1.5+1.5) जीबी प्रतिदिन 28 दिन
399 रुपये अनलिमिटेड 3 (1.5+1.5) जीबी प्रतिदिन 56 दिन
599 रुपये अनलिमिटेड 3 (1.5+1.5) जीबी प्रतिदिन 84 दिन

वोडाफोन-आइडिया डेटा वाउचर्स

कीमत कॉलिंग डेटा वैलिडिटी
16 रुपये N/A 1 जीबी प्रतिदिन 1 दिन
48 रुपये N/A 3 जीबी प्रतिदिन 28 दिन
599 रुपये N/A 6 जीबी प्रतिदिन 28 दिन

इसके अलावा अगर देखे तो एयरटेल ने अभी के लिए कोई एक्स्ट्रा डाटा प्लान पेश नहीं किया है लेकिन कंपनी के मौजूदा 398 रुपए के प्लान में आपको डेली 3GB डाटा 28 दिन के लिए दिया जा रहा है। डाटा के साथ यहाँ अनलिमिटेड कॉल्स और Xstream Premium सब्सक्रिप्शन भी मिलते है।

आने वाले दिनों में शायद से टेलिकॉम ऑपरेटरों की तरफ से कुछ और प्लान्स एक्स्ट्रा डाटा के साथ देखने को मिल सकते है तो उनको भी लिस्ट में अपडेट किया जायेगा तब तक बने रहिये हमारे साथ!!!

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version