Home न्यू लांच भारत में शुरू हुई ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन की सुविधा, हर महीने खर्च...

भारत में शुरू हुई ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन की सुविधा, हर महीने खर्च करने होंगे इतने रुपये

0

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फर्म OpenAI ने भारत में ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन को रोल आउट कर दिया है। ChatGPT Plus का मासिक शुल्क ₹1650 होगा। OpenAI ने एक ट्वीट में इसकी अनाउंसमेंट की है। प्लस सर्विस के जरिए यूजर बेहतर और नए फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा हाई डिमांड के बाद भी यूजर AI Chatbot को यूज कर पाएंगे।

यह भी पढ़े :- Flipkart पर आज से शुरू हुई Oppo Find N2 Flip की सेल, जानिए कीमत और बैंक ऑफर्स

OpenAI के ट्वीट को कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने रिट्वीट किया है। इसके अलवा OpenAI इंडियन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo के साथ भी काम कर रही है। इस बीच कुछ यूजर्स ने दावा किया है, कि भारत में ChatGPT Plus Subscription उपलब्ध होने के बाद भी पेमेंट में दिक्कत आ रही है। इसकी वजह RBI के नए नियम हो सकते हैं, जो ऑटो-डिडक्शन की इजाजत नहीं देते।

ChatGPT Plus Subscription की कीमत

OpenAI ने फरवरी में ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया था। इसकी कीमत हर महीन के हिसाब से 20 डॉलर (लगभग 1,650 रुपये) है। फिलहाल कंपनी ने अपने ट्वीट में भारत के लिए कीमतों का जिक्र नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है, कि कंपनी ने भारत के लिए कीमतों में बदलाव नहीं किया है। यानी यूजर्स को इसके लिए USD में पेमेंट करनी होगी।

GPT-4, इस सप्ताह की शुरुआत में OpenAI द्वारा जारी किया गया सुव्यवस्थित AI मॉडल, ChatGPT Plus में शामिल है। प्रारंभ में, कंपनी ने पहले से ही प्रतीक्षा सूची पर साइन अप करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए सशुल्क सब्सक्रिप्शन का क्रमिक रोलआउट शुरू किया था। यह सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है और ग्राहक कंपनी के अनुसार किसी भी समय रद्द भी कर सकते हैं।

कंपनी ने शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से घोषणा की कि भारत में चैटजीपीटी उपयोगकर्ता भी प्रीमियम चैटबॉट सेवा के लिए साइन अप कर सकते हैं। कंपनी ने स्ट्राइप के साथ भागीदारी की है, जो आरबीआई के मानदंडों के अनुसार आवर्ती भुगतान के लिए ई-मैंडेट का समर्थन करती है।

फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं GPT-4

अगर आप GPT-4 टेक्नोलॉजी का मुफ्त में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसका भी तरीका है। Microsoft ने हाल में बताया है कि उसका Bing Chat GPT-4 के साथ चल रहा है। भारत में Bing Chat का इस्तेमाल फ्री है। इसका ऐप वर्जन भी उपलब्ध है।

बिंग चैट को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया गया था। हालांकि पहले यह लिमिटेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब माइक्रोसॉफ्ट इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहा है। इसका इस्तेमाल बिलकुल मुफ्त होगा।

  • आप किसी भी ब्राउजर पर Bing Search खोलें और ऊपर बाईं तरफ चैट ऑप्शन ढूंढें।
  • अब Join the Waitlist पर जाएं और Microsoft अकाउंट से लॉग इन करें।
  • अगर आप क्रोम या किसी दूसरे ब्राउजर पर हैं तो आपको दूसरे पेज पर रिडायरेक्ट किया जा सकता है।
  • इसके बाद जब आप Edge पर जाएंगे तो GPT-4 के साथ Bing Chat एक्टिव हो जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :- UPI Lite को अपने स्मार्टफोन पर कैसे सेटअप करें और इस्तेमाल करें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version