AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की तरफ लोगों के तेज़ी से बढ़ते हुए कदम देखकर, सैन फ्रांसिस्को की कंपनी OpenAI ने अब भारत में अपने चैटबॉट, ChatGPT को Android यूज़र्स के लिए रिलीज़ कर दिया है। यानि अब आप एंड्राइड स्मार्टफोन पर ChatGPT ऐप को Google Play Store से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। एंड्राइड उपयोगकर्ताओं के लिए ये ऐप भारत के साथ साथ बांग्लादेश, ब्राज़िल, और यू.एस. में भी रिलीज़ की गयी है।
ChatGPT को सबसे पहले नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया। इसके बाद iOS के लिए इसे इसी साल मई में पेश किया गया और अब इस AI ऐप के फायदे Android स्मार्टफोन यूज़र्स भी उठा सकेंगे।
ChatGPT App, Android फोनों पर उपलब्ध
एंड्राइड स्मार्टफोन पर ChatGPT ऐप को आप अपने फ़ोन पर Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप पूरी तरह फ्री में उपलब्ध है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में Android 6 या उससे ऊपर के वर्ज़न होना अनिवार्य है।
एंड्राइड स्मार्टफोन पर ChatGPT कैसे करें इस्तेमाल ?
चैटजीपीटी के वेब वर्ज़न की ही तरह, इसमें भी यूज़र चैटबॉट से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं या जो भी जानकारी चाहते हैं, मांग सकते हैं। सामने आये जवाब के आधार पर आप आगे भी अपनी बातचीत जारी रख सकते हैं। साथ ही अब तो ये हिंदी में भी उपलब्ध है।
Android यूज़र्स के लिए ChatGPT ऐप को रोलआउट करते हुए OpenAI ने एक ट्वीट भी किया है – “ChatGPT for Android is now available for download in the US, India, Bangladesh, and Brazil! We plan to expand the rollout to additional countries over the next week.” (चैटजीपीटी अब यू.एस, भारत, बांग्लादेश, और ब्राज़िल में एंड्रॉइड डिवाइसों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है! हम अगले हफ्ते में इस सर्विस को और भी कई देशों में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।)
आइये आपको बताते हैं कि आप एंड्राइड पर ChatGPT का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
एंड्राइड पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें ? – How to Use ChatGPT Android app ?
- ये Google Play स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि डाउनलोड से पहले जांच लें कि ये ऐप OpenAI की ही हो।
- डाउनलोड करते ही, सबसे पहले अपनी गूगल आईडी के साथ साइन-अप करें।
- ये आपको चैटजीपीटी की जानकारी देगा, इसके बाद Continue की बटन दबाएं।




- अब अपनी रेजिस्टर्ड आईडी के साथ लॉग-इन करें।
- जैसे ही आप लॉग-इन करते हैं, आपके सामने होमपेज पर ही message का विकल्प होगा, यहां आप अपने सवाल जवाब शुरू कर सकते हैं।




- ऊपर दायीं तरफ दिए तीन लाइनों से आप इसका मेनू देख सकते हैं, जो आपको चैट हिस्ट्री देख सकते हैं और इसमें किसी भी हिस्ट्री को टैप करके होल्ड करने पर ये आपको चैट का नाम बदलने या उसे डिलीट करने के विकल्प भी देता है। इसके अलावा आप जहां मैसेज टाइप करने का ऑप्शन है, वहीँ बायीं तरफ बने माइक के आइकॉन से वौइस् कमांड देते हुए भी अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।




- इसके Settings मेनू में भी काफी अच्छे फ़ीचर हैं, जैसे “data control” जिससे आप चाट हिस्ट्री को enable या disable कर सकते हैं। इसके अलावा कलर, हैप्टिक फीडबैक को अपने अनुसार एडजस्ट करना या भाषा बदलना, इत्यादि।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।