Home Uncategorized How to Book JioPhone Online (in Hindi)

How to Book JioPhone Online (in Hindi)

0

Update: JioPhone की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है, आप अपना फ़ोन यहाँ से सीधा बुक कर सकते हैं – https://goo.gl/Jui6vC

मुकेश धीरूभाई अम्बानी के स्वामित्व वाली कम्पनी Reliance JIO ने अपना 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। जैसा कि मालूम है कि फोन को रिफंडेबल सिक्योरिटी अमाउंट के साथ पूरी तरह नि:शुल्क बेचा जाएगा। इस बहुचर्चित JIO Phone की प्री बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अगर आप भी JIO के इस फोन को खरीदने के इच्छुक हैं, तो आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे इस फोन के लिए अपना नाम रजिस्टर करें। (Read in English)

यह भी पढ़ें: Android O के 5 ख़ास फीचर्स जो बनाते हैं इसे Android Nougat से बेहतर

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में MyJio app लांच करना होगा

इसके बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Step 1 : अपने MyJio app में “Pre-book Now” विकल्प पर टैप करें
  • Step 2 : एक विंडो पॉप-अप होगी जिसमें आपको आपका मोबाइल नंबर और उस क्षेत्र का पिन कोड दर्ज करने को कहा जाएगा जहाँ आप फ़ोन की डिलीवरी चाहते हैं।
  •  Step 3 : अब  “Proceed“ पर टैप करें, अब ऐप आपको 500 रुपये के भुगतान करने को कहेगा लिए कहेगा जो कि जियो फोन कि सुरक्षा राशि का हिस्सा है।
  • Step 4 : भुगतान करते ही आपका जिओ फोन रजिस्टर हो जाएगा।

शेष 1000 रूपये का भुगतान आपको फ़ोन प्राप्त हो जाने के बाद करना है। सबमिट बटन को क्लिक करते ही जियो की ओर से आपको आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर और मेल ID पर सन्देश प्राप्त हो जाएगा।

इसके साथ ही Reliance का 4G JIO Phone खरीदने की दिशा में आपके रजिस्ट्रेशन का पहला चरण पूरा हो जाएगा। इसके माध्यम से आपको फोन खरीदने में कम से कम इंतज़ार करना होगा। यह फोन सितंबर से उपभोक्ताओं को उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: आपका स्मार्टफोन हर समय कर रहा है आपकी लोकेशन को ट्रैक, इस तरह करें बचाव

गौरतलब है कि VoLTE फीचर वाले इस फोन की कीमत पूरी तरह नि:शुल्क रखी गयी है, जो कि भारत के ग्रामीण और कस्बाई इलाकों के कम आय वाले उपभोक्ताओं के लिहाज़ से काफी उपर्युक्त है, JIO का उद्देश्य इसी उपभोक्ता वर्ग में अपनी पैठ बनाने का है, जो इस बेहद सस्ते फीचर फोन के माध्यम से सच होता दिख रहा है।
इस लॉन्च के बाद रिलायंस भारत के ग्रामीण बाजार तक अपनी मजबूत पहुंच बना लेगा, जहाँ फीचर फोन खरीदारों की संख्या अब भी बहुत ज्यादा है, साथ ही देश के अधिकतम लोगों को 4G नेटवर्क से जोड़ने का काम भी हो सकेगा।

ये हैं JioPhone के Tariff plans

  • फोन पूरी तरह फ्री है, लेकिन सिक्योरिटी के लिए 1500 रुपये जमा कराने होंगे।
  • 3 साल के बाद फोन वापस करके 1500 रुपये वापस लिए जा सकते हैं।
  • Jio फ़ोन पर voice कॉल हमेशा के लिए मुफ्त रहेगी।
  • जियो फोन उपभोक्ताओं को 15 अगस्त से मिलेगा. 24 अगस्त से प्री बुकिंग होगी।
  • इस फीचर फ़ोन पर अनलिमिटेड डाटा सिर्फ 153 रुपये प्रतिमाह खर्च कर के पाया जा सकता है।
  • जियो फोन में टीवी केबल की भी सुविधा होगी।
  • इस फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट कर केबल टीवी का आनंद उठाया जा सकता है।
  • केबल टीवी के लिए हर महीने 309 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
  • टीवी के लिए दो दिनों का प्लान 24 रुपए का और एक सप्ताह के लिए 54 रुपए का प्लान पेश किया गया है।

How to book jio phone offline | जिओ फोन को ऑफलाइन बुक कराने का तरीका

जियो फोन की बुकिंग करने के लिए आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों विकल्प मिलेंगे। यदि आप ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन बाजार से फोन खरीदना पसंद करते हैं तो भी आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपको 24 अगस्त 2017 से नजदीकी जियो रिटेलर से सम्पर्क कर जिओफोन की प्री बुकिंग करानी होगी। जिसके बाद सितंबर तक आपको यह फोन प्राप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:  लॉन्च हुआ AADHAAR का एंड्राइड एप्प, अब अपने मोबाइल से ही कर पाएंगे आधार कार्ड का प्रयोग

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version