Home न्यूज़ Boat Rockerz 255 Pro+ नैकबैंड स्टाइल इयरफोन हुए 1,499 रुपए कीमत में...

Boat Rockerz 255 Pro+ नैकबैंड स्टाइल इयरफोन हुए 1,499 रुपए कीमत में लांच

0

Boat ने आज इंडिया में अपने नए वायरलेस इयरफ़ोनों Boat Rockerz 255 Pro Plus को लांच कर दिया है। यह नए वायरलेस नैकबैंड स्टाइल इयरफोन IPX7 रेटिंग और QUalcomm aptX टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ पेश किये गये है।

Boat Rockerz 255 Pro+ की कीमत और उपलब्धता

Rockerz 255 Pro Plus को मार्किट में 1,499 रुपए में पेश किया गया है। नैकबैंड को आप Boat की आधिकारिक साईट के अलावा फ्लिप्कार्ट और अमेज़न पर खरीद सकते है। इयरफोन को Active Black, Navy Blue और Teal Green ऑप्शन में उपलब्ध है।

 

Boat Rockerz 255 Pro+ के फीचर

यह इयरफोन 10nm ग्राफिन ड्राईवर के साथ आते है जो काफी आकर्षक ऑडियो आउटपुट देते है। यह प्रीमियम मटेरियल के बना हुआ है जो काफी मजबूत लगता है। हैंडसेट इस्तेमाल में काफी आरामदायक है और इसके लिए इनका डिजाईन काफी बेहतर साबित होता है। IPX7 रेटिंग के साथ नए नैकबैंड को आप बारिश में भी इस्तेमाल कर सकते है।

Boat Rockerz 255 Pro+ में aptX ऑडियो टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यहाँ क्रिस्टल क्लियर साउंड के लिए cVc नॉइज़ कैंसलेशन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलता है। ब्लूटूथ 5.0 के साथ यह स्मार्टफोन से काफी आसानी से कनेक्ट हो जाता है। डिवाइस को आप एंड्राइड और iOS दोनों पर इस्तेमाल कर सकते है।

मल्टी-फंक्शन बटन के साथ कॉल अटेंड करना और म्यूजिक कंट्रोल करना काफी आसान हो जाता है। यह हेडसेट सिरी और गूगल अस्सिस्टेंट के सपोर्ट के साथ आता है।

बैटरी की जहाँ तक बात है Boat Rockerz 255 Pro+ में आपको 300mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है जो ASAP फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।10 मिनट चार्ज करने पर यह आपको 10 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने में सक्षम है। चार्जिंग के लिए टाइप C पोर्ट को जगह दी गयी है। फुल चार्ज होने पर ये 40 घंटे का बैकअप दे सकता है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version