Home न्यूज़ Black Shark 2 की इंडिया में बिक्री हुई आज से शुरू: जाने...

Black Shark 2 की इंडिया में बिक्री हुई आज से शुरू: जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन

0

पिछले महीने के अंत में इंडिया में लांच किये गये गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 2 की बिक्री आज से फ्लिप्कार्ट पर शुरू कर दी गयी है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, 12GB रैम, 258GB स्टोरेज के अलावा 4000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। यह सभी हाई-एंड स्पेसिफिकेशन इसको एक गेमिंग फोन तो बनाती ही है लेकिन यह डिवाइस अभी तक की बेस्ट डैमेज-पर-सेकंड वाली डिवाइस भी साबित होती है।

यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ उपलब्ध सबसे तेज़ स्मार्टफोन

Black Shark 2 की कीमत

कंपनी ने Black Shark 2 को 2 अलग-अलग वरिएन्त के साथ पेश किया है। 6GB/128GB वरिएन्त की कीमत 39,999 रुपए तथा 12GB/256GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 49,999 रुपए रखी गयी है।

दोनों ही वरिएन्त की बिक्री 12 जून से फ्लिप्कार्ट पर शुरू हो जाएगी जिसके बाद आप डिवाइस को Shadow Black, Frozen Sliver और Glory Blue कलर विकल्प के साथ खरीद सकते है।

Black Shark 2 के फीचर

इस गेमिंग डिवाइस में आपको एक दम लेटेस्टस्पेसिफिकेशन दी गयी है। सामने की तरफ 6.39-इंच की HDR सपोर्ट वाली FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। ये डिस्प्ले पैनल प्रेशर सेंसिटिविटी के साथ आता है तथा दिया गया Magic Press फीचर आपको स्क्रीन पर प्रेशर-सेंसिटिव कंट्रोल्स प्रदान करता है। शाओमी ने यहाँ पर डिस्प्ले पर सटीक और डायनामिक कलर प्रोडक्शन का दावा भी किया है।

प्रोसेसर के तौर पर यहाँ ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, अद्रेनो 640 GPU के साथ दी गयी है। फोन को 6GB/12GB LPDDR4x रैम और 128GB/256GB स्टोरेज वरिएन्त में लांच किया गया है। फोटोग्राफी के लिए पीछे आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर 12MP के 2x टेलीफ़ोटो लेंस के साथ सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

अन्य फीचरों में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फ्रंट स्टीरियो स्पेकर्म 3.5mm हैडफ़ोन जैक के साथ-साथ Liquid Cool 3.0 वेपर-चैम्बर कुलिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है जो फोन को गर्म होने से बचाता है। इसके अलावा फोन के साथ दिया गया कुलिंग केस इसको अतिरिक्त 5-डिग्री तामपान की कमी देता है।

Black Shark 2 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Black Shark 2
डिस्प्ले 6.39-इंच HDR सपोर्ट FHD+ AMOLED, 430 nits
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, अद्रेनो 640 GPU
रैम 6GB/12GB (LPDDR4X)
इंटरनल स्टोरेज 128/256GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई
रियर कैमरा 48MP (F/1.75) + 12MP (2x) टेलीफ़ोटो लेंस
फ्रंट कैमरा 20MP (f/2.0)
अन्य Ludicrous mode, thermal throttling, स्टीरियो फ्रंट स्पीकर, NFC, ड्यूल SIM, ब्लूटूथ 5.0,Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ड्यूल-बैंड, WiFi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, USB 2.0 टाइप-C 1.0, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 4000mAh, 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कीमत 39,999 रुपए / 49,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version