Home बेस्ट 5 35,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट विंडो एयर कंडीशनर

35,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट विंडो एयर कंडीशनर

0

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे मौसम में एयर कंडीशनर सबसे जरुरी साबित होता है। बाजारों में आपको एयर कूलर या बड़े फैन भी मिलते है लेकिन अगर आप मैदानी इलाके में रहते है तो सिर्फ एयर कूलर या फैन पर्याप्त साबित नहीं होते है।

AC आपके रूम और घर को ठंडा रखने में काफी मददगार साबित होता है और आज कल ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए लगभग 25ºC से ज्यादा के टेम्परेचर पर ही आपको AC की जरूरत महसूस होने लगती है। तो अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए AC खरीदना चाहते है तो हम आपके लिए लाये है 1.5 टन के 10 बेस्ट AC, तो चलिए नज़र डालते है इस सूची पर:

पर पहले समझते है की AC खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

AC खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बाते

1. क्षमता

2. पॉवर रेटिंग

3. इंस्टालेशन

4. एक्स्ट्रा फीचर

साल 2019 में उपलब्ध बेस्ट विंडो एयर कंडीशनर

1. Voltas 1.5 Ton 5 Star – 185DZA

इस सूची में पहला नाम आता है Voltas के 30000 रुपए से कम की कीमत में पेश किये गये 1.5 टन 5 स्टार युक्त AC का। यह एसी आपको 5100W की कुलिंग कैपेसिटी के साथ मिलता है जो 100 से 150sq ft एरिया वाले रूम के लिए एक दम आदर्श है।

बेहतर बिल्ड क्वालिटी के साथ आपको यहाँ पर एंटी-डस्ट फ़िल्टर, नेगेटिव-आयन फ़िल्टर भी मिलता है जो हवा में उपिस्थित बैक्टीरिया को हटा कर सिर्फ साफ़ और स्वस्थ हवा प्रदान करता है। इस विंडो एसी में आपको स्लीप मोड, टाइमर, और तेज़ कुलिंग के लिए टर्बो मोड भी दिया गया है। सामान्य ऑटो स्विंग, LCD रिमोट और ऑटो रीस्टार्ट फीचर भी इसमें शामिल किये गये है।

यहाँ से खरीदे

2. Hitachi 1.5 Ton 3 Star – RAW318KUD

Hitachi एसी के मामले में एक काफी अच्छा ब्रांड माना जाता है। 1.5 टन और 3 स्टार क्षमता वाले इस एअर कंडीशनर में आपको बेहतर डिजाईन और अच्छी बिल्ड क्वालिटी देखने को मिलती है। 5100W की कुलिंग कैपेसिटी इसको 150sqft एरिया के रूम के लिए अच्छा विकल्प बनाती है। इसके साथ आपको ऑटो रीस्टार्ट, टाइमर सपोर्ट और डस्ट एंड एंटी-बैक्टीरियल फ़िल्टर भी दिया गया है।

एसी में टेम्परेचर सेंसर की सहायता से यह खुद-ब-खुद तामपान में बदलाव करने में सक्षम है। कॉपर कोएल इसको बेहतर ठंडक देने में मदद करती है। 2017 में 5-स्टार रेटिंग के बाद 2018 में यह 3-स्टार में बदल दी गयी है जो 1-स्टार रेटिंग वले एसी की तुलना में 25% कम बिजली की खपत करता है।

यहाँ से खरीदे

3. LG 1.5 Ton 3 Star – LWA18CPXA

LG होम इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में बेस्ट ब्रांड में से एक है और कंपनी द्वारा पेश किया गया 1.5 टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाला यह विंडो एसी 150sqft तक के एरिया वाले रूम के लिए उपयुक्त एअर कंडीशनर है। यहाँ पर आपको 2 स्टार रेटिंग वाले AC की तुलना में 7-95 कम बिजली की खपत देखने को मिलती है।

4850W कुलिंग कैपेसिटी और 1680W की पॉवर कंसम्पशन के साथ पेश किया गया यह AC आपको कुलिंग को एक जैसा बनाये रखने के लिए स्लीप मोड का विकल्प देता है तथा एंटी-बैक्टीरियल और ड्यूल फ़िल्टर इसको साफ़ हवा देने के लिए बेहतर बनाते है। 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 4 साल की कंप्रेसर वार्रेंटी के अलावा LG बेहतर कस्टमर सपोर्ट देने में भी सबसे बेहतर है।

यहाँ से खरीदे

4. Voltas 1.5 Ton 3 Star – 183CZP

Voltas इस सूची में एक बार फिर आपको 1.5टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाला किफायती एसी पेश करता है। 4800W की कुलिंग कैपेसिटी के साथ आपको यह एसी 1650W की बिजली की खपत करता है। सामने की तरफ LED डिस्प्ले आपको टेम्परेचर दिखाता है। इसमें आपको एंटी-बैक्टीरियल और सिल्वर-नेनो फ़िल्टर भी दिए गये है जो हवा को साफ़ करने में सक्षम है।

इस एसी में आपको 100% कॉपर कंडेंसर  मिलता है जो लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है साथ ही यह लगभग 50 -डिग्री तक की गर्मी में भी आपको ठंडक देने में सक्षम है। मजबूत बिल्ड क्वालिटी के अलावा यहाँ पर आपको अच्छा कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है। ऑटो -रीस्टार्ट, स्लीप मोड और टाइमर जैसे सामान्य फीचर के अलावा यहाँ पर सेल्फ डायग्नोसिस सपोर्ट भी दिया गया है जिसका मलतब है की अगर एसी में कोई खराबी होती हिया तो यह आपको इंडिकेशन देता है ताकि आप इसको ठीक करवा सके।

यहाँ से खरीदे

5. Lloyd 1.5 Ton 3 Sar – LW19A3N

पिछले 2 से 3 साल में Llyod ने एलेक्टोनिक एप्लायंस की दुनिया में एक अच्छा ब्रांड साबित हुआ है। 4900W की कुलिंग कैपेसिटी के साथ एलुमिनियम कॉयल की तुलना में कॉपर कॉयल इसको लम्बे समय तक इस्तेमाल वाली डिवाइस बनाती है। 1.5 टन क्षमता और कुलिंग कैपेसिटी इसको 150sqft एरिया में ठंडक के लिए बेहतर एसी साबित होता है।

ऑटो-स्टार्ट, स्लीप मोड के जरिये यह तापमान को अपने हिसाब से बदलने में सक्षम है जो बिजली की खपत को कम करता है। टाइमर की मदद से आपके सोने के बाद भी यह अपनेआप बंद हो जायेगा ताकि रूम को सीमित ठंडक के साथ अनुकूल रखा जा सके। इसके अलावा दिए गये फ़िल्टर भी इसको हवा साफ़ करके आप तक पहुचाने की सुविधा देते है।

यहाँ से खरीदे

6. Hitachi 1.5 Ton 5 Star – RAW518KUDZI

Hitachi द्वारा पेश 1.5 टन क्षमता और 5 स्टार रेटिंग वाला यह एसी 3 स्टार रेटिंग वाले एसी से लगभग 15% कम बिजली खाता है जिसका मतलब साफ़ है की बिजली के बिल में आपको अच्छी खासी कमी देखने को मिलेगी। यह विंडो एसी कॉपर कोएल के साथ आता है को एल्युमीनियम कॉयल के अपेक्षा लम्बे समय तक इस्तेमाल की जा सकती है तथा बेहतर ठंडक भी देती है।

साफ़ और बेहतर हवा के लिए यहाँ Koukin फ़िल्टर दिया गया है जो एअर कंडीशनर के अंदर बेक्टीरिया पनपने नहीं देता तथा फ़िल्टर को साफ़ करने के लिए इंडिकेशन भी देता है। इसके साथ आपको ड्राई मोड, पावरफुल मोड और ऑटो सेव मोड भी मिलते है। जहाँ एक और ड्राई मोड में सिर्फ फैन चलता है और कंप्रेसर काफी कम काम करता है वही पावरफुल मोड में कमरा काफी तेज़ी से ठंडा हो जाता है।

यहाँ से खरीदे

7. Carrier 1.5 Ton 3 Star – CAW18SN3R39F0

अब नंबर आता है Carrier द्वारा पेश किये गये 1.5 टन और 3 स्टार रेटिंग वाले विंडो एअर कंडीशनर का। यहे R32 रेफ्रिज़िरेंट इस्तेमाल करने वाले चुंनिंदा एअर कंडीशनर में से एक है जो अभी के लिए सबसे बेस्ट कुलेंत साबित होता है। 1 साल की प्रोडक्ट वार्रेंटी और 5 साल की कंप्रेसर वार्रेंटी के साथ यह AC एक काफी अच्छा विकल्प साबित होता है।

यहाँ पर आपको एंटी-बैक्टीरियल एंड डस्ट फ़िल्टर के अलावा आपको स्लीप मोड, टाइमर और टर्बो मोड जैसे फीचर भी दिए गये है। ये AC 2 स्टार एसी से लगभग 7-9% कम बिजली की खपत के साथ आपके पैसे बचाता है।यह विंडो एसी कॉपर कोएल के साथ आता है को एल्युमीनियम कॉयल के अपेक्षा लम्बे समय तक इस्तेमाल की जा सकती है तथा बेहतर ठंडक भी देती है।

यहाँ से खरीदे

8. Whirlpool 1.5 Ton 5 Star – Magicool Copr

अगर प्रीमियम एप्लायंस ब्रांड की बात करे तो Whirlpool एक काफी जाना माना नाम साबित होता है। यहाँ पर आपको 1.5 टन क्षमता और 5 स्टार रेटिंग वाला एसी इस सूची में अपनी जगह बनाता है जो आपको 3 स्टार रेटिंग वाले एसी की तुलना में कम बिजली की खपत के साथ आपके बिजली के बिल को कम करता है। कॉपर कॉयल इसको लम्बे समय तक इस्तेमाल लायक बनाती है।

4800W की कुलिंग के साथ यह 150sqft की जगह को लगभग 15 मिनट में ठंडा कर सकता है। इसके साथ टाइमर, स्लीप मोड, ऑटो रीस्टार्ट जैसे बेसिक फीचर के अलावा आपको यहाँ पर मल्टी पोर्ट फ्लूइड इंजेक्शन टेक्नोलॉजी और 6th सेंस एनर्जी सेविंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है जिसके तहत रूम में कोई ना होने पर यह अपने आप ही स्टैंड-बाई मोड पर जाकर बिजली की खपत को लगभग ना के बराबर कर देता है।

यहाँ से खरीदे

9. Blue Star 1.5 Ton 3 Star – 3W18GA

Blue Star इंडियन मार्किट में बेस्ट एसी ब्रांड्स में से एक है। कंपनी प्रोडक्ट काफी अच्छी बिल्ड क्वालिटी और बेहतर कस्टमर सपोर्ट के साथ पेश किये जाते है। यह 1.5 टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाला विंडो एसी 1700W की बिजली खपत और 4900W की कुलिंग क्षमता के साथ 150sqft के कमरे के लिए पर्याप्त है। निजी अनुभव के अनुसार ये 10 से 15 मिनट में पूरे कमरे को ठंडा कर सकता है।

फीचर की बात करे तो यहाँ पर टाइमर, स्लीप मोड, ऑटो रीस्टार्ट, एंटी बैक्टीरिया एंड डस्ट फ़िल्टर, ऑटो स्विंग, नाईट ग्लो बटन के साथ साथ LED डिस्प्ले भी दी जाती हुई है ताकि आप टेम्परेचर देख सके। कुल मिलकर यह 1.5 टन के लिहाज से 30000 रुपए से कम कीमत में एक अच्छा विकल्प साबित होता है।

यहाँ से खरीदे

10. Godrej 1.5 Ton 5 Star – GWC18SGZCWQR

गोदरेज भारतीय बाज़ार में एक अच्छे ब्रांड के रूप में जानी जाती है। 5000W की कुलिंग कैपेसिटी और 5 स्टार रेटिंग के साथ यह इस सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब होता है। एसी में दिया गया ड्राई मोड बिजली बचाने के साथ-साथ बारिश में मौसम में बेहतर ठंडक प्रदान करता है।

इको-फ्रेंडली कुलेंट इस्तेमाल करके यह वातावरण के लिए भी बेहतर साबित होता है। कॉपर कंडेंसर के साथ यह एसी काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है जो बेहतर ठंडक देने में सक्षम है। इसके साथ यहाँ पर आपको स्लीप मोड भी दिए गये है जो बिजली बचाने में सहायक है। सामने की तरफ दिए छोटे LED डिस्प्ले में आप टेम्परेचर भी देख सकते है।

यहाँ से खरीदे

1.5 टन क्षमता वाले 10 बेहतरीन Air Conditioner

उपरोक्त बताये गये सभी एयर कंडीशनरों के अलावा भी कुछ अच्छे विकल्प बाज़ार में उपलब्ध है लेकिन कीमत और फीचर को देखते हुए हम आपको यही सुझाव देंगे की आप सबसे पहले अपनी जरुरत और कमरे की माप को आधार बनाकर ही अपने लिए एयर कंडीशनर का चयन करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version