Home बेस्ट 5 12,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन

12,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन

0

भारत में कोरोना काल के बाद, ये साल स्मार्टफोन जगत में काफी शानदार रहा है। जहां कई प्रीमियम स्मार्टफोन नज़र आये हैं, वहीँ सभी स्मार्टफोन कंपनियों ने बजट रेंज में भी बेहतरीन पेशकश दी हैं। हालांकि ये सभी ब्रैंड ये बख़ूबी जानते हैं कि भारत में बजट स्मार्टफोनों का बाज़ार शायद सबसे बड़ा है। आज भी 10-12,000 के फोनों की डिमांड काफी ज़्यादा है और इस रेंज में जिन ब्रैंड्स ने हाल ही में मोबाइल फ़ोन लॉन्च किये हैं, उनमें Samsung से लेकर Realme तक सभी स्मार्टफोन ब्रैंड शामिल हैं। अगर आप भी इसी रेंज का या कोई सस्ता और टिकाऊ स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो यहां आपको 2022 में ही लॉन्च हुए सस्ते स्मार्टफोनों की पूरी लिस्ट मिलेगी। तो आइये जानते हैं कि 12,000 रूपए में बेस्ट स्मार्टफोन कौन से हैं।

ये पढ़ें: 15,000 रुपए में भारत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

ये पढ़ें: 20,000 रूपए में बेस्ट 5G स्मार्टफोन

भारत में 12,000 रूपए में बेस्ट स्मार्टफोन – Best Smartphones Under 12,000 INR in India 2022

Infinix Note 12 

Infinix Note 12 एक अच्छा फ़ोन है, जो इस बजट में भी फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे स्पेसिफिकेशन ऑफर करता है। 

इस स्मार्टफोन को मई 2022 में ही लॉन्च किया गया है। फ़ोन में ड्यूल रियर सेंसर और 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा है। साथ ही 5000mAh बैटरी है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फ़ोन MediaTek Helio G88 चिपसेट पर काम करता है और इसमें दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन दी गयीं हैं। 

खरीदने के लिए क्लिक करें  

Tecno Pova 3

Tecno Pova 3 को भी Helio G88 12nm चिपसेट के साथ ही जून 2022 में लॉन्च किया गया। ये भी 12,000 रूपए में बेस्ट फोनों की लिस्ट में शुमार है। इसकी डिस्प्ले ही 6.9 इंच की है, जो कि काफी बड़ी है, लेकिन ये HD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी। हालांकि इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है, जो कि इस बजट में काफी कम फोनों में उपलब्ध है। इसके अलावा इसका एक और ख़ास फ़ीचर है, इसकी बैटरी, जो कि 7000mAh की है। 

अन्य फीचरों की बात करें तो, Tecno Pova 3 में 50+2+AI लेंस समेत ट्रिपल रियर कैमरे, 8MP का फ्रंट कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 25W फ़ास्ट चार्जिंग और ड्यूल सिम स्लॉट के साथ एक डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट मौजूद हैं। 

खरीदने के लिए क्लिक करें 

Vivo T1x 4G

अगर आप Snapdragon चिपसेट का फ़ोन चाहते हैं, तो Vivo T1x 4G भी इसी बजट में उपलब्ध है। ये फ़ोन भी अभी जुलाई 2022 में ही Snapdragon 680 6nm प्रोसेसर के साथ आया है। 

Vivo के इस स्मार्टफोन में 6.58-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज है। इसके अलावा फ़ोन में 50+2 MP के ड्यूल रियर सेंसर, 8MP का फ्रंट कैमरा (जो वॉटरड्रॉप नौच में मौजूद है), 5000mAh की बैटरी और 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है।  

खरीदने के लिए क्लिक करें 

Moto e32s

ये स्मार्टफोन भी हाल ही में लॉन्च हुआ है। Moto e32s इस कीमत पर डिज़ाइन में अच्छा है और साथ ही इसमें 90Hz डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और MediaTek Helio G37 12nm प्रोसेसर मौजूद है। 

फ़ोन क 4+64GB वैरिएंट की कीमत मात्र 10,000 रूपए है। इस कीमत पर आपको इसमें 6.5-इंच की एचडी+ मैक्स विज़न डिस्प्ले, 50+2+2 MP के ट्रिपल रियर कैमरे और 8MP का फ्रंट कैमरा जैसे फ़ीचर मिलते हैं। हालांकि इसमें फ़ास्ट चार्जिंग केवल 15W की है। 

खरीदने के लिए क्लिक करें

Samsung Galaxy M13

बहुत से लोग Samsung ब्रैंड का ही फ़ोन पसंद करते हैं और उनके लिए भी 12,000 में बेस्ट फ़ोन की लिस्ट में एक स्मार्टफोन है, जो Samsung Galaxy M13 है। 

Galaxy M13 भी जुलाई 2022 में ही लॉन्च हुआ है। ये फ़ोन 6.6-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले, Exynos 850 8nm प्रोसेसर, 128GB तक की स्टोरेज, 50+5+12 MP के रियर कैमरे, और 6000mAh की बैटरी जैसे फीचरों से लैस है। 

इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 11,999 रूपए है, लेकिन इसमें साथ ही कंपनी ने 5G वैरिएंट भी लॉन्च किया है जो MediaTek Dimensity 700 7nm चिपसेट के साथ आता है और उसकी कीमत 13,999 रूपए है।

खरीदने के लिए क्लिक करें

Redmi 10

Redmi 10 को भी Snapdragon 680 चिपसेट के साथ इसी साल लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले, उस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद है।

ये बजट स्मार्टफोन दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 50+2 MP के ड्यूल रियर कैमरे और 8MP का फ्रंट सेंसर है। इस स्मार्टफोन में सबसे ख़ास फ़ीचर है कि यहां 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। अन्य फीचरों में ड्यूल सिम स्लॉट के साथ डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट, USB टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इत्यादि शामिल हैं।

खरीदने के लिए क्लिक करें

Moto G22

Moto G22 भी एक अच्छा स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत मात्र 10,499 रूपए है। इसमें MediaTek का Helio G37 चिपसेट है और साथ ही इसमें लगभग स्टॉक एंड्राइड जैसा ही अनुभव मिलता है।

Moto G22 में 6.5-इंच की HD+ मैक्स विज़न डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 16MP का फ्रंट कैमरा (1600 x 720 Pixels) है। इस स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 64GB स्टोरेज है, जिसे आप माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

Moto G22 में क्वाड रियर कैमरे – 50+8+2+2 MP हैं। इसके अलावा यहां 5000mAh की बैटरी 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि बॉक्स में 20W का चार्जर आता है। अन्य फीचरों में 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं और इसका वज़न मात्र 187 ग्राम है।

खरीदने के लिए क्लिक करें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version