2024 के धमाकेदार स्मार्टफोन, जो साबित हुए पूरी तरह पैसा वसूल

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

2024 में हमने ढेरों स्मार्टफोन देखे हैं, जिनमें टेक्नोलॉजी ने एक नयी छलांग लगाई है। इस साल का एक फ़ीचर ऐसा रहा, जो इस साल का मुख्य आकर्षण बना। हम बात कर रहे हैं AI की, जिसकी कुछ झलक आपको किफ़ायती स्मार्टफोनों में भी दिखेगी। हालांकि इसके अलावा भी कंपनियों ने हर तरीके से अपने स्मार्टफोनों को इस बीते साल में बेहतर बनाने की कोशिश की है। 2024 में हर कीमत पर आये फोनों में बेहतर प्रोसेसर की पावर, फ़ास्ट चार्जिंग, पिछले मॉडलों के मुकाबले में अच्छे कैमरा देखने को मिले। हर कंपनी ने एक से बढ़कर एक डिवाइस लॉन्च किए, लेकिन ग्राहक को वही फ़ोन चाहिए, जो पूरी तरह से पैसा वसूल परफॉरमेंस दे।

तो क्या आप नहीं जानना चाहेंगे कि इस साल आये सभी फोनों में वो कौन-कौन से स्मार्टफोन हैं जो पूरी तरह पैसा वसूल साबित हुए और अपनी कैटेगरी में बेस्ट बनकर उभरे? आइए, इन धमाकेदार फोनों की लिस्ट पर एक नज़र डालते हैं, जो न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि फीचरों और परफॉर्मेंस के मामले में भी सबके दिल जीत चुके हैं।

ये हैं 2024 के पैसा वसूल स्मार्टफोन

vivo X200 Pro

Vivo X200 Pro

हमारी पैसा वसूल स्मार्टफोन की सूची में Vivo X200 Pro पहला फ़ोन है, जिसने दिसंबर 2024 में ही Android 15 (Funtouch OS 15) के साथ भारत में एंट्री की है। इस फ़ोन में 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले है। LTPO AMOLED पैनल के साथ इस पर कंटेंट के अनुसार 1Hz से 120Hz तक रिफ्रेश रेट बदलता रहता है, जिसका मतलब है स्मूथ एनीमेशन के साथ बैटरी की बचत। ये फ़ोन 16GB + 512GB स्टोरेज के साथ आया है, जिसकी कीमत 94,999 रुपए है। हालांकि ये महंगा है, लेकिन फ़ोन में मौजूद फीचरों के साथ आप इसकी पूरी कीमत वसूल सकते हैं।

Vivo X200 Pro में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, हाल ही में आया फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट, LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें Zeiss द्वारा ट्रिपल रियर कैमरा ट्यून किये गए हैं, जिसमें 50 MP Sony LYT-818 सेंसर, 50 MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 200 MP का टेलीफ़ोटो ISOCELL HP9 सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा बेहतर कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी के लिए यहां V3+ इमेजिंग चिप भी मौजूद है।

IP69 रेटिंग, 6000mAh बैटरी और 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कुछ और फ़ीचर भी हैं, जो इस फ़ोन को फ्लैगशिप श्रेणी में एक बेहतर विकल्प बनाते हैं।

OPPO Find X8 Pro

दिसंबर 2024 में लॉन्च हुआ OPPO Find X8 Pro भी प्रीमियम डिज़ाइन और लेटेस्ट तकनीक के साथ ही आया है। इसमें आपको ढेरों AI फ़ीचर जो टेक्स्ट, सर्च और कैमरा से सम्बंधित हैं, मिलते हैं। इसमें भी 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, और स्क्रीन में Dolby Vision व OPPO Crystal Shield प्रोटेक्शन मिलते हैं।

इस फ़ोन में भी पावरफुल Dimensity 9400 चिपसेट और Immortalis-G925 GPU है, जिसके साथ ये फ़ोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बहुत शानदार है। Vivo की टक्कर में Oppo ने भी इसका 16GB + 512GB मॉडल ही पेश किया है, जिसकी कीमत 99,999 रुपए है।

जहां Vivo के फ्लैगशिप फ़ोन में आपको Zeiss के कैमरा मिलेंगे, वहीँ OPPO Find X8 Pro के कैमरा सेटअप में Hasselblad ट्यूनिंग और क्वाड-लेंस शामिल हैं। इसमें 50 MP प्राइमरी Sony LYT808 सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP Sony LYT-600 3X पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा और 50MP Sony IMX858 6x पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर जिसके साथ आप 120X डिजिटल ज़ूम में भी फोटो ले सकते हैं, मिलते हैं। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5910mAh की बैटरी, 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग, और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है और ये भी IP69 रेटिंग के साथ पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है।

iPhone 16

सितम्बर 2024 में iPhone 16 सीरीज़ आयी और हर साल की तरह इस बार भी इसमें चार मॉडल लॉन्च हुए। iPhone सीरीज़ हर बार ही थोड़ी महंगी होती है, लेकिन इस बार के नए फीचरों के साथ ये बेस मॉडल आपको पूरी कीमत वसूल करके देता है और इसी कारण ये इस पैसा वसूल स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हुआ है। प्रीमियम डिज़ाइन के अलावा Apple ने इस बार AI इंटीग्रेशन पर खास ध्यान दिया है। आपको इसके बेस मॉडल iPhone 16 में भी टेक्स्ट, सर्च और कैमरा अनुभव के लिए कई AI फीचरों का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा कैमरा कंट्रोल भी है, जो फोटो क्लिक करने, ज़ूम करने के अलावा कई अन्य कार्य करती है, जिससे फोटोग्राफी काफी आसान हो गयी है।

इनके अलावा भी एक और फ़ीचर बहुत ख़ास है और वो है इसका चिपसेट। आप सोच रहे होंगे कि चिप हर साल बदलते हैं, लेकिन इस बार iPhone 16 में पहला ऐसा चिप है, जो 3nm प्रोसेस पर तैयार हुआ है। ुए सिक्स कोर A18 चिप आपको काफी तेज़ और स्मूथ परफॉरमेंस देगा और आज के समय में आप इसे 74,900 रुपए की शुरूआती कमर पर खरीद सकते हैं।

इसके अलावा इसमें 6.7-इंच LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, HDR सपोर्ट, 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 16GB रैम और 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन, 48MP प्राइमरी सेंसर, 12MP के ऑटोफोकस अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए गए हैं। इसके अलावा नया Photonic Engine, 4000mAh की बैटरी, IP68 रेटिंग जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं।

OnePlus 12R

OnePlus 12R 5G एक स्टाइलिश और प्रीमियम फ़ोन है , जिसकी 6.84-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले, 1Hz – 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेज़ॉल्यूशन, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे फीचरों के साथ आयी है। इस कर्व्ड-एज डिस्प्ले में ऊपर एक 16MP का पंच-होल कैमरा है और सुरक्षा के लिए इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 है। 40,000 के बजट में आये इस फ़ोन के बेस मॉडल की कीमत अब 38,999 रूपए है और टॉप मॉडल 16 + 256GB अब 39,999 रुपए (पहले 45,999 रुपए) में उपलब्ध है।

OnePlus 12R को कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ पेश किया था और इसमें 16GB तक की LPDDR5X रैम और 256GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज है। फ़ोन में आपको 50MP का Sony IMX890 सेंसर, 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं।

इसके अन्य ख़ास फीचरों में 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 4 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट और 5500mAh की बैटरी भी शामिल हैं।

vivo V40 Pro

vivo V40 Pro 49,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था और अब ये पैसा वसूल स्मार्टफोन भी Amazon पर 47,000 रुपए में मिल रहा है। 50,000 के बजट में ये एक काफी अच्छा स्मार्टफोन है, जिसमें एक अच्छी डिस्प्ले, परफॉरमेंस के साथ साथ शानदार कैमरा परफॉरमेंस भी मिलती है। इसमें 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz व HDR10+ सपोर्ट भी हैं। ये फ़ोन Dimensity 9200+ 4nm प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 512GB तक की स्टोरेज है।

अब इस फ़ोन पर Android 15 भी आ चुका है, जिसके साथ आपको ढेरों नए AI फीचरों का लाभ भी मिलेगा। कैमरा में भी कुछ ख़ास AI फ़ीचर शामिल हैं। कैमरा की बात चली है, तो आप बता दें कि ये फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है, जिसमें 50MP प्राइमरी SONY IMX921 सेंसर, 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50MP ऑटोफोकस Sony IMX816 2x टेलीफ़ोटो कैमरा। ये कैमरा Zeiss द्वारा ट्यून किये गए हैं। इसमें सेल्फी के लिए भी बेहतरीन 50MP ऑटोफोकस सेंसर ही है।

इसके अलावा V40 Pro IP68 रेटिंग के साथ पानी और धूल से भी कुछ हद तक सुरक्षित है और इसमें 5500mAh बैटरी के साथ 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

realme GT 6

Realme GT 6 पैसा वसूल स्मार्टफोन की इस सूची में एक बेहद ख़ास फ़ोन है, जो इस समय आपको 37,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर मिलता है। इसमें फ्लैगशिप स्तर का प्रोसेसर – 4nm Snapdragon 8s Gen 3 है, इसके अलावा आप इसे 512GB UFS 4.0 स्टोरेज तक के विकल्पों में खरीद सकते हैं। इतनी कम कीमत पर भी इसमें 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसके साथ इसकी 6.78-इंच की स्क्रीन पर 1Hz -120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा ये 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। अन्य डिस्प्ले फीचरों में Dolby Vision, 100% DCI-P3 कलर गैमट, 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन भी शामिल हैं।

कैमरा के मामले में भी ये आपको निराश नहीं करता, इसमें 50 MP Sony LYT-808 सेंसर, 50 MP टेलीफोटो कैमरा और 8 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ फ्रंट पर भी 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा मिलते हैं। हालांकि ये ऊपर मौजूद Oppo या Vivo के कैमरों जितने अच्छे परिणाम नहीं देता, लेकिन इस बजट के अनुसार ये काफी अच्छा है। इसमें 5500mAh बैटरी, 120W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

OnePlus Nord 4

30,000 रुपए के बजट में OnePlus Nord 4 एक बेहतरीन पैकेज है, जिसमें डिस्प्ले से कैमरा और बैटरी तक, सभी कुछ काफी अच्छा है। कंपनी ने इस फ़ोन में 6.74-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी है, जिसमें 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और बाहर की रौशनी के अनुसार भी ये स्क्रीन काफी ब्राइट है। इसके अलावा इसमें Qualcomm का मिड – रेंज लेकिन पावरफुल चिपसेट Snapdragon 7+ Gen 3 है, Adreno 732 GPU के साथ आया है।

Nord 4 में आपको 8GB / 12GB LPDDR5X की रैम और 128GB UFS 3.1 व 256GB UFS 4.0 स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 50MP प्राइमरी Sony LYT-600 सेंसर, और 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड सेंसर है। हालांकि फ्रंट के लिए यहां आपको 16MP सेल्फी सेंसर ही मिलेगा, लेकिन ये भी सोशल मीडिया के लिए आपको अच्छी फोटो देने में सक्षम है। साथ ही इस फ़ोन में 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है और 5500mAh की बैटरी है। फ़ोन को मैंने इस्तेमाल किया है और इसका बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है, हैवी यूसेज के बाद भी ये आराम से पूरा दिन आपका साथ दे सकता है।

फिलहाल आप इस फ़ोन को 27,999 (8 + 128GB) , 29,999 (8 + 256GB) और 32,999 (12 + 256GB) रुपए में खरीद सकते हैं।

POCO F6

आपको जानकार हैरानी होगी कि Poco F6 में भी वही Snapdragon 8s Gen 3 चिप है, जो इससे लगभग 14,000 रुपए महंगे realme GT 6 में है। ये फ़ोन जहां किफ़ायती रेंज में काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है, वहीँ कैमरा परफॉरमेंस में ये realme के इस फ़ोन से थोड़ा पीछे है, हालांकि कीमतों में बड़ा अंतर देखते हुए इसकी शिकायत करना उचित नहीं।

इसके अलावा Poco F6 आपको कहीं निराश नहीं करता है। इसमें 6.7-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, HDR10+, Dolby Vision सपोर्ट और स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass Victus की सुरक्षा है। इसके अलावा इसमें भी 512GB UFS 4.0 स्टोरेज तक के विकल्प आपको मिलेंगे। Poco के इस फ़ोन में 50MP प्राइमरी Sony IMX882 सेंसर और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है। इनके साथ आपको काफी अच्छी तस्वीरें मिल सकती हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, लेकिन ये ऊपर सूची में मौजूद अन्य फोनों का मुकाबला नहीं कर सकतीं, हालांकि कीमतों के अंतर को भी यहां ध्यान में रखना ज़रूरी है।

इस समय 24,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर आने वाले इस फ़ोन में भी आपको 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Xiaomi HyperOS इंटरफ़ेस मिलेंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageThe Family Man 3: किसने ली सबसे ज़्यादा फीस? और सबसे बड़ा सरप्राइज़, कौन चुरा ले गया शो

अगर आप The Family Man यूनिवर्स के फैन हैं, तो The Family Man Season 3 आपके वीकेंड को एकदम मनोरंजन से भरपूर और हाई-ऑक्टेन बना सकता है। मनोज बाजपेयी दोबारा लौट आए हैं और ट्विस्ट से है कि इस बार वो एजेंट नहीं, बल्कि वॉन्टेड बनकर आये हैं। यही ट्विस्ट इस बार की कहानी का …

ImageOnePlus 15 रिव्यू: क्या 73,000 का ये फोन वाकई पैसा वसूल है?

कई महीनों की लीक्स, टीज़र और कंट्रोवर्सी के बाद OnePlus 15 आखिरकार भारत में लॉन्च हो चुका है, और ये अब तक के सबसे दिलचस्प फ्लैगशिप फोनों में से एक साबित हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इस फोन की चर्चा लॉन्च से बहुत पहले ही शुरू हो गई थी, फिर चाहे वो …

ImageNothing Phone 3 भारत में लॉन्च – कीमत ज़्यादा, लेकिन कुछ नए फीचरों के साथ आया स्मार्टफोन

Nothing ने अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने फोन को फ्लैगशिप कैटेगरी में रखा है, लेकिन कीमत और प्रोसेसर को देखते हुए ये पूरी तरह से फ्लैगशिप लेवल का नहीं कहा जा सकता। फिर भी, कुछ यूनिक फीचरों जैसे Glyph Matrix, AI-बेस्ड सॉफ्टवेयर और ट्रांसपेरेंट …

ImageOnePlus 15 की लीक्ड कीमत देखकर फैंस बोले – इतना महंगा क्यों?

यह साल उन लोगों के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है, जो जल्दी ही अपने लिए अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। नवंबर और दिसंबर में कई धमाकेदार फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ आने वाले हैं। फिलहाल सारी नज़रें OnePlus 15 पर टिकी हैं। और अब जब इसके लॉन्च में एक ही …

Image2025 के Best Compact Phones: ये 6 छोटे स्मार्टफोन भारत में तहलका मचा रहे हैं

अगर आप भी उन बड़े, भारी स्मार्टफोनों से परेशान हैं जो जेब में भी फिट नहीं आते और एक हाथ से पकड़ना भी मुश्किल होता है, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। पिछले साल से इस साल के तक काफी कॉम्पैक्ट फोनों (compact phones) को ऐसे लौटते देखने को मिला है जिसकी उम्मीद …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products